Realme P3 Pro 5G Launch Date in India: कुछ समय से Realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में खबरें सामने आ रही थी और इससे जुड़ी बहुत सी Leaks भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि Realme कंपनी की तरफ से उसके P3 Series को आगे बढ़ाने के लिए Realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन को लांच किया जाएगा। यह एक Best Gaming Smartphone होने वाला है जिसके अंदर गेमिंग से जुड़े कई दमदार फीचर्स हो सकते हैं। आईए जानते हैं Realme P3 Series का ये Latest 5G SmartPhone कब होगा लॉन्च?
Realme P3 Pro 5G Launch Date in India
Realme India Launch के लिए कंपनी की तरफ से कुछ दिनों पहले एक प्रेस रिलीज जारी किया गया था जिसमें पुष्टि की गई थी की Realme P3 Pro 5G Smartphone जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन के टीजर्स पहले से ही लीक हो चुके हैं। साथ ही Realme ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर भी इसकी डिटेल्स शेयर की हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें स्टेबल नेटवर्क कनेक्टिविटी और कस्टमाइज्ड डिवाइस टेंपरेचर जैसी विशेष सुविधाएं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 Launch Date in India: Price, Specifications & Features Revealed
Flipkart पर Live हुई Microsite
Realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन की Microsite फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दी गई है जो इस बात की पुष्टि करता है कि Realme का ये स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। Flipkart पर इस फोन की डिटेल्स को Coming Soon के साथ शेयर किया गया है। ऑफिशियल X Post पर कंपनी ने इसके गेमिंग फीचर का भी दावा किया है।
Flipkart- Realme-P3-Series-Coming-Soon
Realme ने क्या किया पोस्ट?
रियलमी के ऑफिशियल X पोस्ट पर इस बात की जानकारी दी गई है कि इंडिया में इसे कब लांच किया जाएगा। आपको बता दें रियलमी X पोस्ट के अनुसार ये स्मार्टफोन 18 फरवरी को लॉन्च किया जाना है। इसके साथ ही पोस्ट में इसके प्रोसेसर की डिटेल दी गई है जो की एक डायनामिक स्नैपड्रैगन 7s gen3 का प्रोसेसर होने वाला है। इसकी टैगलाइन #BorntoSlay को भी ऐड किया गया है।
Segment’s strongest device has hit the road!
The #realmeP3Pro5G, powered by the dynamic Snapdragon 7s Gen 3, delivers the smoothest performance, making it a first in the segment.
Launching on 18th Feb! #BornToSlay
Know More:https://t.co/fTFutAUyxUhttps://t.co/p9FT51EBa0 pic.twitter.com/oEzrs5wkk3
— realme (@realmeIndia) February 6, 2025
Gaming Lovers के लिए होगा परफेक्ट स्मार्टफोन
Realme P3 Pro 5G में GT Boost की टेक्नोलॉजी मिलने वाली है इसलिए माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन Gaming Lovers के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 18 फरवरी को ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। अधिक डिटेल्स के लिए आप रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Unleash the ultimate gaming beast! ⚡ The #realmeP3Pro with GT Boost is built for domination! 🔥
In collaboration with @KIEOFFICIAL_ & @GodLike_in, we’re proud to be the official smartphone partner of BGMI India Series 2025—because champions deserve the best! 🏆 pic.twitter.com/zagWFBDTPD
— realme (@realmeIndia) February 5, 2025
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
2 thoughts on “Gaming Lovers के लिए बड़ी खुशखबरी: Confirm हुई Realme P3 Pro 5G Launch Date in India!”