Apple iPhone 17 Pro Max Leaks: एप्पल पहले से ही अपने अलग और शानादर फिचर्स के लिए जाना जाता है। अभी कुछ समय पहले ही Apple ने iPhone 16 को लॉनच किया था और अब कहा जा रहा है कि कंपनी इस साल iPhone 17 Series लॉन्च कर सकती है, जिसमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन बड़ी ख़बर ये सामने आ रही है कि इस साल Apple iPhone 17, iPhone 17 pro के साथ-साथ iPhone 17 Ultra को भी संभवत: सितंबर तक लॉन्च कर सकता है।
बता दें कि ये iPhone 17 Pro Max की जगह लॉन्च किया जाएगा वो भी कई नए फीचर्स के साथ। इसके बाद से ही लोगों में खास उत्साह देखा जा रहा है। आइए देखते हैं Apple iPhone 17 Ultra Leaks के बारे में क्या-क्या जानकारी सामने आई है।
Apple iPhone 17 Pro Max Leaks आई सामने!
बता दें कि iPhone 17 Series को लेकर कई लीक सामने आ चुके हैं लेकिन अब iPhone 17 Ultra Leaks को लेकर tech बाजार फिर से गर्म है। Apple इसमें कई नए फीचर्स introduce करने जा रहा है। खबरों के मुताबिक iPhone 17 Ultra में हमें Vapor Chamber Cooling System देखने को मिलेगा, जिससे फोन Heating और Lagging से बचेगा। यही नहीं, इस बार Apple ने बैटरी बैकअप पर भी अच्छा खासा काम किया है।
iPhone 17 Pro latest details 🚨
– 6.3″ and 6.9″ sizes
– A19 chip (3nm)
– 12GB of RAM
– New rectangular camera design
– Three 48MP rear camerasSource: analyst Jeff Pu pic.twitter.com/0rcqGBOlBE
— Apple Hub (@theapplehub) March 18, 2025
Apple iPhone 17 Pro Max Rumours: क्या होगा खास
जबसे लीक की खबरें सामने आई है, सभी लोग बेसब्री से इस फोन के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर कई तरह के दावे भी किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि Apple iPhone 17 pro Max को रिप्लेस करने वाले iPhone 17 Ultra में छोटा Dynamic island देखने को मिल सकता है। बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च होने वाले इस फोन के साथ Apple अपने इतिहास में पहली बार Ultra series को लॉन्च करने जा रहा है।
Apple iPhone 17 Pro Max Leaks का मॉडल होगा कुछ ऐसा
आपको जानकर खुशी होगी कि इस फोन का मॉडल भी थोड़ा अलग हो सकता है। इसमें बड़ी बैटरी मिल सकती है जिसके कारण इसका साइज भी बड़ा एवं मोटा हो सकता है। इतना ही नहीं, कंपनी इसमें M3 Ultra Powerful Processor भी दे सकती है जिसके साथ ही इसमें A18 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। ऐसा बताया जा रहा है कि Apple Company इस बार गमेरस के लिए भी खुशखबरी लाएगा और इस वेरिएंट में कुछ गेमिंग फीचर्स भी ऐड करेगी।
यह भी पढ़ें: Oppo F29 Pro vs Oppo F29: जानिए कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट?
Apple iPhone 17 Pro Max Leaks: आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
हालांकि, इन Leaks को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं अगर iPhone 17 Ultra के अलावा अगर कंपनी iPhone 17 Pro Max भी लॉन्च करती है तो भी यूजर्स को काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। साथ ही iPhone 17 Pro Max की कीमत भी ₹1,50,000 से शुरू हो सकती है।
इसके साथ ही इसमें A19 Bionic Chipset और 6.9 inch OLED Panel Display देखने को मिलेगी। साथ ही इस Variant में Long Lasting Battery मिलने की भी संभावना है। खबरों के मुताबिक Apple इसमें AI-Integrated Services भी देने वाला है।
Conclusion
कुल मिलाकर देखा जाए तो Apple Company अपनी हर नई iPhone Series के साथ लोगों को कुछ नया देती है। लेकिन iPhone 17 Series के फीचर्स की लीक सामने आने के बाद यूजर्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा सकती है और वे अभी से ही Apple iPhone 17 Pro Max Release Date और पूरी सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक सबसे बड़ा Suspense यही बना हुआ है कि कंपनी इस बार iPhone 17 Pro Max लॉन्च करेगी या iPhone 17 Ultra। खैर यह तो कंपनी की Official Announcement के बाद पता चलेगा लेकिन यह तो तय है कि यूजर्स को इस बार भी कुछ नया Experince करने को मिलेगा।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.