Oppo F29 Pro vs Oppo F29: जानिए कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट?

Oppo F29 Pro vs Oppo F29 जानिए कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट
---Advertisement---

Oppo F29 Pro vs Oppo F29: Oppo कंपनी ने हाल ही में अपनी नई F29 Series को लांच कर दिया है जिसमें आपको दो नए वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहले Oppo F29 Pro 5G और दूसरा Oppo F29। दोनों ही मॉडल अपने-अपने सेगमेंट में दमदार फीचर्स के साथ टेक मार्केट में एंट्री करने वाले हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि आपके लिए कौन सा बेहतर होने वाला है? अगर आपका भी है यही सवाल तो आईए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से दोनों में क्या है अंतर?

Oppo F29 Pro vs Oppo F29: कौन सा है आपके लिए बेहतर?

FeaturesOppo F29 5GOppo F29 Pro 5G
ProcessorSnapdragon 6 Gen 3 (Balanced Performance)MediaTek Dimensity 7300 (Better Performance)
Display6.5-inch AMOLED, 90Hz Refresh Rate6.7-inch AMOLED, 120Hz Refresh Rate
Camera48MP + 2MP Depth Sensor, 16MP Selfie50MP (OIS) + 2MP Macro, 16MP Selfie
DesignQuad-Curved Design, Premium BuildFlat-Edge Design, Stylish Look
Battery & Charging6500mAh, 67W Fast Charging6000mAh, 80W Fast Charging
Ram & Storage8GB+128GB, 8GB+256GB8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB
Extra’sUnderwater Photography mode, Glove Mode with Splash TouchUnderwater Photography mode, Glove Mode with Splash Touch
DurabilityIP66, IP68, IP69 rating, 360° Damage Proof Armour BodyIP66, IP68, IP69 rating, 360° Damage Proof Armour Body

Oppo F29 Series: कब होगी लॉन्च

जब से Oppo F29 Series को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की बात हुई है लोगों में और ज्यादा रोमांच देखने को मिला है। आपको भी यह जानकर खुशी होगी कि Oppo India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर पोस्ट करके बताया है कि Oppo F29 Series को 20 मार्च दोपहर 12:00 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। लिंक रिपोर्ट के अनुसार यह कहां जा सकता है कि Oppo के इन वेरियंस में आपको High-Tech Features के साथ Style और Durability मिलने वाली है।

Conclusion

अगर आप प्रीमियम सेगमेंट में एक अच्छा हाई परफार्मेंस और बेहतर कैमरा वाले स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो Oppo F29 Pro 5G आपके लिए हो सकता है एक सही विकल्प। वहीं अगर आप बजट में एक हाई बैटरी बैकअप और फीचर्ड पैक स्मार्टफोन चाहते हैं तो Oppo F29 होगा आपके लिए सही ऑप्शन। उम्मीद करते हैं Oppo F29 Pro vs. Oppo F29 का ये अंतर आपको बताएगा कि आपके लिए कौन सा मॉडल है बेहतर।

यह भी पढ़ें: Oppo F29 Series पहली झलक हुई लीक: 14 से अधिक मिलिट्री ग्रेड टेस्ट में हुआ है सफल, जानिए डिटेल्स!

Join WhatsApp

Join Now