Best Smartwatch Under 2000 with Call Function: पिछले कुछ सालों में भारत में स्मार्टवॉच का ट्रैंड काफी बड़ा है। स्मार्टवॉचेस ने हम सब की जिंदगी में कुछ इस तरह जगह बनाई है कि सुबह उठने के लिए अलार्म से लेकर वर्कआउट करने के लिए एक्सरसाइज तक और किसी को कॉल करने के लिए भी लोग स्मार्टवॉच पर निर्भर हो गए हैं। अगर आप भी ढूंढ रहे हैं कम पैसों में आने वाली एक High-Standard Smartwatch तो आईए जानते हैं ₹2000 रूपये से कम में मिलने वाली यह घड़ियां कौन-सी है?
Best Smartwatch Under 2000
जैसा कि हम सब जानते हैं स्मार्टवॉचेस आज के टाइम पर हम सब की जीवन शैली का एक अहम हिस्सा बन गई है। जिसे हर कोई अपने हाथ पर आसानी से पहन सकता है चाहे वह एक School Student हो या Corporate Employee यह वॉचेस एक मिनी स्मार्टफोन का अनुभव देती है। मगर सवाल यह उठता है कि आपके लिए कौन सी है Best Wearable Smartwatch? आईए एक नजर डालते हैं मार्केट में उपलब्ध कुछ बेस्ट ऑप्शंस पर।
1. Noise
कम समय में Tech Market में तहलका मचाने वाली ब्रांड Noise की यह स्मार्टवॉच हो सकती है आपके लिए पहली पसंद। Noise की तरफ से ₹2000 रूपये के अंदर मिलने वाली ColorFit Pulse 2 Max Smartwatch देती है धांसू फीचर्स। इसमें आपको 1.8 इंच TFT LCD Screen देखने को मिलती है और साथ ही इसका Pixel Resolution भी 240*286 का है। ये वॉच Water और Sweat Resistant होने के साथ-साथ 550 nits तक की पीक ब्राइटनेस भी देती है।
इसके स्पोर्ट्स मोड की बात करें तो इसमें 50 Sports Modes दिए गए हैं और आप इसे अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकें इसके लिए 100 से ज्यादा कस्चमाइजेबल और क्लाउड होस्टेड वॉच फेस भी उपलब्ध कराए गए हैं। ये कई शानदार फीचर्ज जैसे Heart Rate Monitoring, Stress and Sleep Monitor और यहां तक की Blood Oxygen Level चैक करने के लिए spO2 तक उपलब्ध करवाया गया है। बता दें कि इसकी कीमत Amazon पर फिलाहल मात्र ₹1099 रूपये है।
2. boAt Wave Call
भारतीयों की पसंद रहा boAT भी कम कीमत में एक अच्छी स्मार्टवॉच उपलब्ध करवाने के लिए जाना जाता है। boAt Wave Call एक ऐसी स्मार्टवॉच है जिसमें 1.69 इंच की HD Display दी गई है वो भी 2.5D कर्व के साथ। Noise की तरह ही इसमें भी Health Monitoring फीचर्स आते हैं। बात अगर रेटिंग की करे तो सेफ्टी में इसे IP68 रेटिंग दी गई है।
इसकी शानदार फीचर्स जैसे लोंग लास्टिंग बैटरी बैकअप जो इसे One-Charge में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 2 दिन तक और बिना कॉलिंग के साथ 7 दिनों तक इस्तेमाल करने की Power देती है। बात कीमत की करें तो यह स्मार्टवॉच आपको boAt की ऑफिशल वेबसाइट पर करीब ₹1299 रुपए में मिल सकती है।
3. Pebble Spark Ace
अगर आप कुछ हटकर लेना चाहते हैं तो आप Pebble Spark Ace को बना सकते हैं अपनी पहली पसंद। Pebble Spark Ace आपको 1.85 TFT Display के साथ Smooth Running Experience उपलब्ध करवाता है। बात अगर फीचर्स की करें तो इसमें आपको Long-Battery Backup, Activity Tracker, Smart Notifications, Customizable Dial का ऑप्शन मिलता है जो आपकी पर्सनालिटी को शो करता है साथ ही इसमें IP67 डस्ट, स्प्लैश, और स्वेट रेसिस्टेंट फीचर भी मिलने वाला है जो वॉच को Most Intense Workout Sitautions में भी सेफ रखता है। बात कीमत की करें तो Flipkart पर इस स्मार्टवॉच की कीमत ₹1999 रुपए हैं।
4. Visionary Ultra
आपको जानकर खुशी होगी Visionary Ultra Fireboltt की एक ₹2000 के अंदर आने वाली Best Features Smartwatch है। जिसमें आपको 1.78 inches Amolded Display, Bluetooth Calling, Pioneering Design, 110 Sports Modes, और Stainless Steel Design देखने को मिलता है। साथ ही आपको इसमें TWS कनेक्शन के साथ-साथ वॉयस असिस्टेंस भी मिल जाता है। Blood Oxygen Level चैक करने के लिए SPO2 और Heart Rate Monitoring का फीचर भी शामिल है। बात अगर कीमत की करें मात्र ₹1899 रुपए में आप इसे खरीद सकते हैं।
5. Noise Pulse Buzz
Noise Pulse Buzz एक और धांसू स्मार्टवॉच है जो आपकी पहली पसंद बन सकती है। फीचर्स में इसमें आपको 1.69 TFT LCD Screen, 150 क्लाउड बेस्ड कस्टमाइजेबल वॉच फेसेज, और 60 Sports Modes जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस स्मार्टवॉच में हेल्थ के मामले में भी Noise पीछे नहीं रहा और इंटीग्रेटेड किया Noise Health Suit जो आपको अपनी कलाई से ही मदद करेगा अपने स्वास्थ्य की निगरानी रखने में। इन सभी के साथ ही इसका तगड़ा बैटरी बैकअप इसे एक बार चार्ज करने पर 7 दिन तक चलने में मदद करता है। वही बात इसकी कीमत की करें तो ₹1999 में आप इसे Amazon से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Oppo F29 Series पहली झलक हुई लीक: 14 से अधिक मिलिट्री ग्रेड टेस्ट में हुआ है सफल, जानिए डिटेल्स!
अगर आप भी अपने लिए ढूंढ रहे हैं Best Smartwatch Under 2000 तो इन स्मार्टवॉच से बेहतर शायद ही आपको कोई घड़ी मिले। अपनी स्मार्टवॉच में कम पैसों में ज्यादा फीचर्स के लिए इन ब्रांड्स को एक बार जरूर एक्सप्लोर करें। आप इनमें से कौन सी स्मार्ट वॉच लेना पसंद करेंगे कमेंट में जरूर बताएं?
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.