अगर आप भी हैं गेम के शौकीन और ढूंढ रहे हैं Budget Friendly Gaming Smartphone तो आज हम लेकर आए हैं 5 Best Gaming Phones Under 30000। यह स्मार्टफोन सिर्फ गेमस के लिए ही नहीं बल्कि बहुत से धांसू फीचर्स के लिए है दमदार। बात अगर फीचर्स की की जाए तो इनमें आपको दमदार परफॉर्मेंस और स्लीक डिजाइन से लेकर हाई क्वालिटी कैमरा और जबर्दस्त प्रोसेसर देखने को मिलता है। तो आईए जानते हैं Best Budget Gaming Phones कौन से है?
Best Gaming Phones Under 30000: यहां देखें लिस्ट
1. Poco X7 Pro
Best Gaming Phones Under 30,000 की इस सीरीज में सबसे पहले आता है Poco X7 Pro। बात इसकी स्पेसिफिकेशन की करें तो इसमें आपको 6.67 इंच AMOLED Display देखने को मिल जाएगी साथ ही Poco X7 Pro आपको 8GB+256GB Ram/Storage के साथ देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन मैं आपको MediaTek Dimensity 8400 Ultra Chipset मिलती है जो इसे Gamers के लिए एक बेस्ट चॉइस बनाती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन मैं आपको 6550mAh की Long-lasting बैटरी 190W Fast Charging के साथ मिलती है जो इसे लोंग रन में मदद करता है। साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
इसके अलावा इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और X-axis लीनियर मोटर भी लगे हैं। बात अगर कीमत की करें तो Amazon और Flipkart पर ये फोन आपको ₹26,000 से ₹28,000 रूपये के बीच में मिल जाएगा।
2. Redmi Note 14 Pro
Best Gaming Mobiles की लिस्ट में अगला नाम है Redmi Note 14 Pro। आपको बता दें Note Pro की सीरीज हमेशा ही Gamers के लिए पसंदीदा ऑप्शन रही है। इसी Series को आगे बढ़ते हुए कंपनी ने लांच किया Redmi Note 14 Pro। बाद इसके फीचर्स की करें तो इसमें Snapdragon 7s Gen 3 Chipset देखने को मिलता है जो Gamers के लिए स्मूथ रनिंग में कारगर साबित होता है। बात इसकी Display की करें तो इसमें 6.67 इंच का AMOLED Display 120Hz के साथ मिलता है।
Redmi के इस वेरिएंट में आपको Cooling System भी मिलता है जो फोन को हिट होने से बचाता है जिससे गेम को आप बिना किसी रूकावट के खेल सकते हो। बैटरी बैकअप में भी Redmi ने अपने यूजर्स को 6,200mAh की बैटरी और 90W HyperCharge के साथ शानदार बैटरीलाइफ दी है। बात इस स्मार्टफोन की कीमत की करें तो यह Smartphone ₹23,999 से लेकर ₹25,999 की कीमत के बीच मिल सकता है।
3. OnePlus Nord 4
Top Gaming Smartphones अगला नाम जुड़ता है OnePlus Nord 4। जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus की Nord Series कम पैसों में ज्यादा फीचर्स के लिए जानी जाती है। इस मोबाइल में भी OnePlus के इस वेरिएंट में भी कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो इसे यूजर्स की पहली पसंद बनते हैं। बात अगर डिस्प्ले की की जाए तो इसमें 6.74 इंच का AMOLED Display, 1.5K Resolution और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। यही नहीं, इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 मिलेगा जो इसे हाई रेजोल्यूशन गेम्स खेलने लिए परफेक्ट चॉइस बनाता है।
इसमें मौजूद 5500mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग भी यूजर्स को काफी पसंद आती है। ये मोबाइल 8GB+128GB Ram/Storage के साथ आता है। बात अगर इसकी कीमत की करें तो भारत में इसकी कीमत मात्र ₹28000 रूपये से शुरू हो जाती है।
4. iQOO Neo 10R
हाल ही में लॉन्च हुआ iQOO Neo 10R गेमिंग लवर्स की पहली पसंद हो सकता है क्योंकि iQOO ने खुद को मार्केट में बेस्ट गेमिंग फोन की तरह ही इंट्रोड्यूस किया है। गेमर्स को ध्यान में रखते हुए इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Chipset दिया गया है। इसमें लगा Adreno 720 GPU बड़ी गेम्स जैसे Call of Duty: Mobile और BGMI को आप इसमें आसानी से खेल सकते हैं। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की Display दी गई है। Redmi की तरह ही इसमें भी Advanced Vapour Chamber Cooling System दिया गया है जो इसे हिट होने से बचाता है।
बात अगर इसकी बैटरी लाइफ की करें तो इसमें 5,500mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे आप चंद मिनट में ही फोन चार्ज लंबे समय तक चला सकते हैं। iQOO Neo 10R को भारतीय बाजार में ₹24,999 से लेकर ₹28,999 के बीच खरीदा जा सकता है।
5. Moto Edge 50 Pro
अगर आप भी एक गेमर है और लेग फ्री स्मूथ गेमस खेलना पसंद करते हैं, तो Moto Edge 50 Pro आपके लिए है एक बेस्ट चॉइस। Moto ने इसमें Snapdragon 7 Gen 3 Chipset प्रोवाइड किया है जो Smooth Running में मदद करता है। बात अगर स्क्रीन डिस्प्ले की करें तो इसमें 6.7 इंच का pOLED Display, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ लगा है। Screen में HDR10+ है जो कि गेम खेलते हुए विजुअल्स को भी खूबसूरत बनाता है।
बात अगर बैटरी की करें तो इसमें 4500mAh की बैटरी उपलब्ध कराई गई है जो 125W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। भारत में इसकी कीमत मात्र ₹28,000 रूपये से शुरू हो जाती है।
यह भी पढ़ें: Oppo F29 Pro vs Oppo F29: जानिए कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट?
तो ये थी Top 5 Best Gaming Phones Under 30000 मैं आने वाले स्मार्टफोंस की लिस्ट। भले ही आप गेमिंग की शुरुआत कर रहे हैं या एक प्रोफेशनल गेमर हो यह दमदार स्मार्टफोंस देंगे आपका साथ। इन मोबाइल के शानदार फीचर्स इन्हें गेमिंग के लिए बनाते हैं एक अच्छा ऑपश्न। तो अभी खरीदे अपने आप पसंदीदा Gaming Smartphone।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.