Oppo F29 Series: टेक लवर्स के लिए आई एक और बड़ी खुशखबरी Oppo ने अपने F29 Series के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कर दी है बड़ी घोषणा जल्द ही भारत में पेश किए जाएंगे Oppo F29 Series के दो नए मॉडल हाल ही में इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ Leaks सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है इस फोन में मिलने वाले हैं तगड़े स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आईए जानते हैं Oppo F29 और Oppo F29 Pro 5G की लीक्स क्या कहती है और यह स्मार्टफोन भारत में कब होगा लॉन्च?
Oppo F29 Series: Designs और Build Quality है दमदार
लिक रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि ओप्पो f29 सीरीज को विशेष तौर पर मजबूती और टिकाऊ बनाने पर जोर दिया गया है। ओप्पो के इन दोनों ही वेरिएंट में 360 डिग्री अरमौर बॉडी दी गई है जो Military Grade Durability को सपोर्ट करती है। दोनों ही वेरिएंट MIL-STD-810H-2022 सर्टिफाइड है जो यह दर्शाता है कि F29 Series के यह मॉडल 14 से अधिक मिलिट्री ग्रेड टेस्ट में सफल रहे हैं।
Oppo F29 Series: कैसा है Processor और Performance
रिपोर्ट्स के अनुसार ओप्पो f29 में Qualcomm Snapdragon 630 processor होने की उम्मीद जताई जा रही है और वहीं दूसरी ओर Oppo F29 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7300 Octa Core Processor होने की संभावना है। हालांकि कंपनी ने अभी कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले में प्रोसेसर को देखते हुए गेमर के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
Mark your calendars! Launching on 20th March 2025, at 12 PM – #OPPOF29Series5G, a masterpiece of durability and elegance, designed to stand out and built to last. Are you ready to meet #TheDurableChampion ? pic.twitter.com/VH9fBfXbzk
— OPPO India (@OPPOIndia) March 12, 2025
Oppo F29 Series: Ram और Storage
ओप्पो के दोनों ही नए Models दो अलग-अलग Ram वेरिएंट्स में देखने को मिल सकते हैं बात करें Oppo F29 की तो इसमें आपको 8GB Ram और 128GB Storage ऑप्शन मिल सकता है। वहीं दूसरी ओर Oppo F29 Pro 5G मैं आपको 8GB और 12gb Ram वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे 128 GB और 256 GB स्टोरेज ऑप्शंस के साथ। दोनों ही स्मार्टफोन रैम और स्टोरेज के मामले में कंपीटीटर्स को कड़ी टक्कर देने वाले हैं।
Oppo F29 Series: क्या होगी Battery Performance
बात करें बैटरी परफॉर्मेंस की तो ओप्पो f29 में आपको 6500mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है जो की ओप्पो f29 प्रो 5G के मुकाबले थोड़ा लंबा चलेगी क्योंकि प्रो वेरिएंट मैं आपको सिर्फ 6000mAh की बैटरी मिलेगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यूजर्स दोनों ही स्मार्टफोन को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्द ही कंप्लीट चार्ज कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Xiaomi 15 Ultra Specifications Review: जानिए क्या है Features, Price & Performance?
Oppo F29 Series: Camera और Colour
बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरे की तो ओप्पो f29 प्रो 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आएगा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल होगा। वही बात करें फ्रंट कैमरे की तो सेल्फी और वीडियो ग्राफी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। ओप्पो के यह दोनों ही नए वेरिएंट अलग-अलग कलर में उपलब्ध होंगे बात करें Oppo F29 Pro की तो वह Marble White और Granite Black रंगों में देखने को मिल सकता है जबकि Oppo F29 Solid Purple, Icy Blue and Glacier Blue रंगों में देखने को मिलेगा।
Oppo F29 Series में क्या है खास?
लिक रिपोर्ट्स के अनुसार सीरीज में बेहद ही खास फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जिसमें से कुछ फीचर्स नीचे दिखाए गए हैं:
- 6.7″ FHD+ AMOLED, 120Hz display
- MediaTek Dimensity 7300 SoC
- Aluminum alloy frame
- IP66/68/69 rating
- 6,500mAh battery, 85W charging
- Hunter Antenna Architecture
- 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB
कंपनी की तरफ से ऑफिशियल X हैंडल पर पोस्ट करके यह बताया गया है कि Oppo F29 Series के यह दोनों ही नए वेरिएंट 20 मार्च 2025 को दोपहर 12:00 बजे इंडिया में लॉन्च किए जाएंगे।
Conclusion
लिक रिपोर्ट्स और इमेज को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन की ड्युरेबिलिटी और परफॉर्मेंस पर विशेष ध्यान दिया है जो इसे टेक मार्केट में एक अच्छा स्थान दिला सकता है अगर आप भी एक बजट फ्रेंडली इलैगंस और ड्यूरेबल स्मार्टफोन की तलाश में है तो Oppo F29 Series के यह दो नए वेरिएंट हो सकते हैं आपके लिए एक बेहद ही अच्छे ऑप्शन।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
2 thoughts on “Oppo F29 Series पहली झलक हुई लीक: 14 से अधिक मिलिट्री ग्रेड टेस्ट में हुआ है सफल, जानिए डिटेल्स!”