Anurag Dwivedi Net Worth 2025: करोड़ों के मालिक हैं Anurag, जानें फर्श से लेकर अर्श तक पहुंचने की शानदार कहानी!

Anurag Dwivedi Net Worth 2025 करोड़ों के मालिक हैं Anurag, जानें फर्श से लेकर अर्श तक पहुंचने की कहानी!
---Advertisement---

Anurag Dwivedi Net Worth 2025: आज सोशल मीडिया के दौर में हर दूसरा शख्स नौकरी छोड़कर सोशल मीडिया से अच्छी खासी कमाई कर रहा है। इन्हीं में एक नाम शामिल है Anurag Dwivedi का। जिनकी कुल संपत्ति आज की तारीख में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं। अनुराग ने करोड़ों की संपत्ति कोई नौकरी या बिजनेस नहीं बल्कि अपने टैलेंट से कमाई है। जी हां, अनुराग द्विवेदी एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और क्रिकेट एनालिस्ट हैं। उन्होंने Cricket Fantasy App के जरिए करोड़ों में पैसा कमाया है और कमाते भी हैं। इतना ही नहीं, वे अपनी ये कला अपने Social Media Account के जरिए लोगों को भी सीखाते हैं। आईए जानते हैं कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं अनुराग?

Anurag Dwivedi Net Worth 2025

कभी गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले Anurag Dwivedi आज करोड़ों के मालिक हैं। क्रिकेट में Betting के जरिए तो अनुराग ने पैसे कमाए ही हैं, इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपना ये टैलेंट जमकर दिखाया है। उनका YouTube पर भी चैनल है जिसमें उनके 5-million से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

यूट्यूब पर अनुराग का कंटेंट Fantasy Cricket से संबंधित होता है जिसमें वह आने वाले मैचों का विश्लेषण करते हैं और लोगों को बताते हैं कौन सी टीम अच्छा परफॉर्म कर सकती है। YouTube के अलावा Instagram पर भी अनुराग को 1.9 मिलियन से ज्यादा लोग जानते हैं। इन सभी प्लेटफॉर्मस पर Cricket Betting और Promotion के जरिए वे हर महीने लाखों में पैसे कमाते हैं। बात अगर Anurag Dwivedi Net Worth की की जाए तो ₹20 से ₹30 करोड़ के मालिक है अनुराग।

Anurag Dwivedi Car Collection भी है शानदार

Anurag Dwivedi की कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है। Anurag ने अपनी जर्नी की शुरूआत एक साइकिल से की थी लेकिन आज उनकी Car Collection देख हर कोई दंग रह जाता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आज अनुराग के पास BMW 7 SeriesMercedes-Benz E-Class 350D Model, Lamborghini, Defender 130, Mahindra Thar जैसी बड़ी गाड़ियां है। ये गाड़ियां खरीदना कोई आम बात नहीं है औऱ इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपनी मेहनत के बलबूते पर आज कितना पैसा कमा रहे हैं।

क्या है Anurag Dwivedi Age

Anurag Dwivedi Net Worth 2025
Anurag Dwivedi Age : Image – Instagram

छोटी उमर में बड़ा मुकाम हासिल करने वाले Anurag Dwivedi का जन्म 12 सितंबर 2000 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था। 24 साल के Anurag ने आज इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है कि वे अब लाखों लोगों की Inspiration बन चुके हैं। एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था लेकिन चोट के कारण वे क्रिकेटर नहीं बन पाए। इसके बावजूद Anurag Dwivedi ने बखूबी दिखाया है कि सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल कर के भी अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है। आज ना वो सिर्फ Fantasy Cricket Betting करते हैं बल्कि Cricket Events का प्रमोशन भी करते हुए नजर आते हैं।

Anurag Dwivedi Instagram and Monthly Income

आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुराग द्विवेदी सिर्फ Fantasy Cricket Apps या Betting से ही नहीं बल्कि अपने सोशल मीडिया से भी लाखों की कमाई करते हैं। वह हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं, फिर चाहे वह Instagram हो या Twitter (X) साथ ही वह यंगस्टर्स को अपनी एडवाइज देते हुए भी कई बार दिखाई देते हैं। आपको बता दें उनके हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों में फॉलोअर्स हैं।

Instagram: अनुराग का इंस्टाग्राम हैंडल anuragxcricket के नाम से है, जिस पर उनके 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं, जिस पर वे अपनी पर्सनल लाइफ और फैंटेसी प्रेडिक्शन का शॉर्ट वीडियो अपलोड करके लोगों की हेल्प करते हैं। आपको बता दें, अनुराग अपने इंस्टाग्राम पर कई बड़े Fantasy Apps और अन्य एप्स का प्रमोशन भी करते हैं जिससे वे लाखों रुपए अपने इंस्टाग्राम से कमाते हैं।

YouTube: अनुराग का दूसरा सबसे बड़ा Earning Source है उनका Anurag Dwivedi यूट्यूब चैनल, जिस पर उनके 6.7 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, जहां वह Upcoming IPL Matches की फेंटेसी टीम और प्रेडिक्शन के बारे में वीडियो अपलोड करके लोगों को बताते हैं जिससे वह हर वीडियो पर लाखों में व्यूज बटोरते हैं और पैसा कमाते हैं।

X (Twitter): अनुराग को अक्सर ट्विटर पर भी एक्टिव देखा गया है उनका ट्विटर हैंडल भी उनके नाम पर ही है, अनुराग द्विवेदी, जिस पर उनके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं, और अनुराग ट्विटर पर अक्सर मोटिवेशनल कोट या कुछ पर्सनल थॉट्स शेयर करते हुए आपको नजर आएंगे।

इसके अलावा अनुराग का टेलीग्राम और फेसबुक पर भी अकाउंट है, जहां पर वह अपने फॉलोवर्स को फैंटेसी टीम और क्रिकेट प्रेडिक्शन के बारे में गाइड करते हैं।

Anurag Dwivedi Net Worth जानकर यह पता चलता है कि फर्श से लेकर अर्श तक पहुचंने वाले अनुराग सोशल मीडिया की दुनिया में आज वो नाम बन चुके हैं जिसने ये साबित किया है कि अगर आप में सपनों को पूरा करने का जज्बा हो तो आपका हर सपना पूरा हो सकता है। तभी वे आज अपने हर सपने इस अंदाज में पूरा कर रहे हैं जिसे देख सभी हैरान हैं।

यह भी पढ़ें:

Bhuvan Bam Net Worth 2025: जानिए क्या है Bhuvan की Monthly Income, Salary, और Car Collection?

IND vs PAK Match में किया कमाल, जानिए Virat Kohli Net Worth in 2025 कितनी है?

Yuzvendra Chahal Net Worth: करोड़ो के मालिक हैं Yuzvendra, IPL से करते हैं तगड़ी कमाई!

Frequently Asked Questions

1. अनुराग द्विवेदी का काम क्या है?

अनुराग द्विवेदी एक पापुलर इंडियन क्रिकेट एनालिस्ट, फेंटेसी क्रिकेट प्लेयर, कंटेंट क्रिएटर, यूटूबेर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है उनके टैलेंट और एनालिस्ट स्किल्स ने उन्हें फेंटेसी क्रिकेट का एक मोस्ट पॉपुलर यंगस्टर और प्रिडिक्शन एक्सपर्ट बनाया है।

2. अनुराग द्विवेदी की पत्नी कौन है?

अनुराग द्विवेदी की लाइफ पार्टनर का नाम तनिष्का है, जिसके साथ वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोस अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करते रहते हैं। तनिष्का का इंस्टाग्राम हैंडल itanishka17 के नाम से है।

3. अनुराग द्विवेदी लेम्बोर्गिनी की कीमत क्या है?

अनुराग द्विवेदी ने हाल ही में लैंबॉर्गिनी उरूस एस खरीदी है जिसकी ऑन रोड कीमत तकरीबन ₹5 करोड़ है। यह सुपर लग्जरी SUV अनुराग के कर कलेक्शन में सबसे महंगी गाड़ी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment