Bhuvan Bam Net Worth 2025: जानिए क्या है Bhuvan की Monthly Income, Salary, और Car Collection?

Bhuvan Bam Net Worth 2025 जानिए क्या है Bhuvan की Monthly Income, Salary, और Car Collection
---Advertisement---

Bhuvan Bam Net Worth 2025: आपको बता दे Bhuvan Bam यूट्यूब पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स हिट करने वाले सबसे पहले यूट्यूबर है. जिन्होंने अपने कॉमेडी चैनल BB Ki Vines से दुनिया भर के लोगों का दिल जीता था. इस चैनल पर भुवन कई अलग-अलग किरदार निभाते नजर आते थे और लोगों को अपनी कॉमेडी और डार्क जोक्स से बहुत हसाते थे लेकिन आज वह डिजिटल वर्ल्ड के पॉपुलर आर्टिस्ट बन गए हैं जो न सिर्फ यूट्यूब बल्कि म्यूजिक, वेब सीरीज, पिक्चर और बिजनेस में भी अपने हाथ डाल चुका है.

अब अक्सर लोगों के दिल में यह सवाल आता है कि भुवन बाम कितना कमाते हैं और कितनी संपत्ति के मालिक हैं. अगर हां, तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं Bhuvan Bam Net Worth 2025 कितनी है?

Bhuvan Bam Net Worth 2025

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक छोटे से कमरे में शुरुआत करने वाले भुवन आज करोड़ों के मालिक हैं. जो न सिर्फ अब एक यूट्यूबर है बल्कि एक एक्टर और सिंगर भी है. रिपोर्ट्स के अनुसार Bhuvan Bam Net Worth 2025 में ₹50 से ₹60 करोड़ होने का अनुमान है. आपको बता दे उनकी कमाई के कई स्रोत हैं वे यूट्यूब के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट, वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो, और बिजनेस वेंचर्स से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. इसके साथ ही भुवन के यूट्यूब पर करोड़ों में व्यूज आते हैं जो उन्हें अच्छा खासा कमाने में मदद करते हैं.

Bhuvan Bam Series and Movies

जैसा कि हमने आपको बताया भुवन बाम न सिर्फ एक यूट्यूबर हैं बल्कि एक टैलेंटेड एक्टर भी है जिन्होंने कई बड़ी वेब सीरीज और फिल्मों में बतौर लीड-एक्टर के रूप में काम किया है. बात अगर Bhuvan Bam Web Series की करें तो उन्होंने Dhindora, Taaza Khabar, और Rafta Rafta जैसी रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज में भी काम किया हैं.

इसके साथ ही भुवन बाम ने एक्टिंग के करियर की शुरुआत करते हुए Plus Minus जैसी शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है जिसमें उन्होंने एक आर्मी मैन की भूमिका निभाई है. हालांकि भुवन बाम ने अभी तक किसी फुल लेंथ वाली फिल्म में काम नहीं किया है लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग देख कर ऐसा लगता है कि वह फ्यूचर में फिल्मों में जरूर काम करेंगे.

Bhuvan Bam Girlfriend and Personal Life

आपको बता दें भुवन बाम ने कभी पब्लिकली अपनी गर्लफ्रेंड या रिलेशनशिप के बारे में बहुत बात नहीं की है लेकिन कई इंटरव्यूज और पॉडकास्ट में उन्हें बोलते देखा गया है कि वह पिछले 15 साल से एक लड़की को डेट कर रहे हैं और उनके साथ रिलेशन में है. हालांकि उन्होंने इस टॉपिक पर कभी खुलकर बात नहीं की और अपने रिलेशन को हमेशा प्राइवेट रखा है. उनके फैंस हमेशा कयास लगाते रहते हैं कि उनकी लाइफ में कौन है वह खास लड़की.

Bhuvan Bam Family

Bhuvan Bam Net Worth 2025 Family

बात अगर Bhuvan Bam Family की करें तो वह एक लोअर मिडल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते है जिनकी फैमिली में उनके माता-पिता और भाई बहन के साथ वो दिल्ली में रहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से 2021 में कोविड-19 के चलते उनके माता-पिता का देहांत हो गया. 

  • मां: पद्मा बाम
  • पिता: अवनींद्र बाम
  • भाई-बहन: कोई जानकारी उपलब्ध नहीं
  • Bhuvan का असली नाम: Bhuvan Avnindra Shankar Bam
  • Graduation: Shaheed Bhagat Singh College
  • Dream: भुवन का सपना एक सिंगर बनने का था और वाकई मैं वो एक अच्छे गिटारिस्ट और सिंगर भी है.

Bhuvan Bam Car Collection

आपको जानकर हैरानी होगी भुवन बाम साधारण बैकग्राउंड से होने के बावजूद भी अपनी मेहनत और लगन से आज लग्जरी लाइफ जीते हैं. बात अगर Bhuvan Bam Car Collection की की जाए तो उनके पास BMW और Audi जैसी महंगी गाड़ियां शामिल है. इसके साथ ही रिपोर्ट्स के अनुसार भुवन दिल्ली में एक आलीशान घर के मालिक भी है. 

Bhuvan Bam Age and Height

बात अगर भुवन की Age की करें तो उनका जन्म 22 January 1994 में हुआ था जिसके चलते आज 2025 में वह 31 साल के पूरे हो चुके हैं साथ ही उनकी हाइट 5 फीट 10 इंच (178 सेमी) है. आज भुवन अपने करियर में खूब सफलता हासिल कर रहे हैं और अपने हर फैंस के दिल में एक अलग से जगह बना रहे हैं उनकी आ चुकी कई फ़िल्में और वेब सीरीज लोगों को खूब पसंद आई है.

क्या आप भी भुवन के फैन हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं?

यह भी पढ़ें👇

IND vs PAK Match में किया कमाल, जानिए Virat Kohli Net Worth in 2025 कितनी है?

Isha Ambani Net Worth: हर महीने करोड़ों कमाती हैं ईशा! Net Worth जानकार रह जाएंगे दंग!

Yuzvendra Chahal Net Worth: करोड़ो के मालिक हैं Yuzvendra, IPL से करते हैं तगड़ी कमाई!

Frequently Asked Questions

What is Bhuvan Bam monthly income?

रिपोर्ट्स के हिसाब से Bhuvan Bam Monthly Income करीब ₹25 लाख से ज्यादा की हैं और इनकी सालाना इनकम करीब ₹3 करोड़ से ज्यादा की है.

Where is Bhuvan Bam living?

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार भुवन बाम ग्रेटर क्लास, साउथ दिल्ली में एक Luxury Banglow जिसकी कीमत ₹11 करोड रुपए बताई जाती है मैं रहते हैं.

What is the birth date of Bhuvan Bam?

भुवन का जन्म 22 January 1994 में हुआ था जिसके चलते आज 2025 में वह 31 साल के पूरे हो चुके हैं.

What is the real name of Bhuvan?

भुवन का असली नाम Bhuvan Avnindra Shankar Bam है और उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन भी दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज से की है.

What is Bhuvan Bam’s height?

बात अगर भुवन की हाइट की करें तो वह 5 फीट 10 इंच (178 सेमी) के हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment