Vivo V50 का Red Rose Variant – फोटो: X
Vivo V50 सिरीज की Launching की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। लंबे समय से फोन से रिलेटेड बहुत से Leaks रिलीज हो रहे हैं, जिनके मुताबिक इस पावरफुल स्मार्टफोन में 6000 mAh की कैपेसिटी वाली बैटरी देखने को मिल सकती है। ये फोन स्लिम साइज में आएगा और हाल ही में इसके प्राइस डिटेल्स का खुलासा भी हुआ है। आईए जानते हैं क्या है Vivo V50 Specifications, release date, and price in India?
Vivo V50 Launch Date In India
Leaked Reports में Vivo V50 Launching Date का खुलासा तो नही हुआ लेकिन इस बात की जानकारी मिल गई है कि यह स्मार्टफोन किस महीने में लांच होने जा रहा है। आपको बता दे इस स्मार्टफोन को फरवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। टिप्स्टर अभिषेक यादव की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई। उन्होंने अपने X Post के जरिए स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स और कीमत के बारे में भी डिटेल्स शेयर की हैं, जिसके अनुसार Vivo V50 Price in India 40 हज़ार रुपए से कम हो सकता है। हालांकि प्राइस के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई भी डिटेल शेयर नहीं की गई है।
Exclusive 🌠
Vivo V50 Indian will be priced around 💰 ₹37,999.
Definitely under ₹40,000Indian variant specifications 📱 6.7″ quad curved display
120Hz refresh rate
🔳 Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
🍭 Android 15
📸 50MP+50MP rear camera
🤳 50MP front camera
🔋 6000 mAh battery…— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) January 31, 2025
Vivo V50 कैसा होगा Processor?
Vivo V50 Price के बाद अब बारी है कि हम इसके specifications के बारे में जाने। पिछले मॉडल की तुलना में Vivo V50 में कई अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 का चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जो इसे फास्ट रन करने में काफी हेल्प करेगा। बात करें Vivo V50 स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमें 6000 mAh की बैटरी होने की संभावना जताई जा रही है, जिसके साथ 90 वाट का फास्ट चार्जर सपोर्ट सिस्टम भी देखने को मिल सकता है। हालांकि ये जानकारी लीक्ड रिपोर्ट्स के आधार पर बताई गई है। अभी कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई भी डिटेल्स शेयर नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: Apple iPhone SE 4 की लीक्स आई सामने, अब नहीं होगी बजट की चिंता
क्या होंगे Vivo V50 Features?
फीचर्स की बात करें तो ये एक Slim Smartphone होने वाला है जिसमें आपको 6.7 इंच की Quad Curved Display देखने को मिल सकती है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ये स्मार्टफोन Android15 पर रन करेगा, जिसमें दो रियर कैमरा और एक फ्रंट कैमरा होंगे। इस स्मार्टफोन के कैमरा 50 MP की कैपेसिटी वाले हो सकते हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस फोन का कैमरा Ultra Wide Sensor 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करने वाला हो सकता है। इसी के साथ Vivo India के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर Vivo v50 की एक वीडियो भी साझा की गई है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Elegant, sophisticated and absolutely unforgettable —meet the new vivo V50 in Rose Red!
Ready to make a statement?
Coming soon.#vivoV50 #ZEISSPortraitSoPro pic.twitter.com/bB75zkJUw5— vivo India (@Vivo_India) February 4, 2025
Microsite हुई लॉन्च
Vivo India की Website पर Vivo V50 की माइक्रोसाइट को Live कर दिया गया है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसकी लॉन्चिंग डेट कंफर्म नहीं की गई है। साथ ही इसके फीचर्स की डिटेल्स भी अनुमान के आधार पर शेयर की जा रही है लेकिन इस स्मार्टफोन को इसकी माइक्रो साइट पर Coming Soon के टैग के साथ रिलीज़ किया गया है। Leak Reports की माने तो ये स्मार्टफोन 18 फरवरी को भारत में दस्तक दे सकता है।
Discover a new way of seeing the world and capturing your cherished moments. The new vivo V50 is here to elevate portrait photography for you. Coming soon.#vivoV50 #ZEISSPortraitSoPro pic.twitter.com/Us4tBPEezT
— vivo India (@Vivo_India) February 4, 2025
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “Vivo V50 Launch Date in India: Price, Specifications & Features Revealed”