Realme P3 Pro 5G Price in India: बजट में ख़रीदे P3 Series का शानदार Gaming Smartphone!

Realme P3 Pro 5G Price in India बजट में ख़रीदे P3 Series का शानदार Gaming Smartphone!
---Advertisement---

Realme P3 Pro 5G Price in India: अगर आप एक नियमित बजट में एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको Realme P3 Pro 5G को बनाना चाहिए अपना फर्स्ट ऑप्शन। Realme P3 Series का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन तगड़े फीचर्स से लैस बजट रेंज में आने वाला है। यह स्मार्टफोन अभी मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मार्केट में यह मार्केट में अपनी बिक्री शुरू कर देगा। तो आईए बात करेंक्या होगा इस स्मार्टफोन का Price in India?

Realme P3 Pro 5G Price in India:

LiveHindustan की Official Website पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि Realme P3 Pro 5G के Smartphone को 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया जाएगा। Realme P3 Pro Price in India की बात करें तो यह लगभग ₹25,000 रुपए की रेंज के अंदर मिल सकता है। हालांकि वेरिएंट के हिसाब से कीमत में Variations देखने को मिल सकती है।

अगर आपको ज्ञात हो कि Realme P2 Pro मॉडल में तीन अलग-अलग कंफीग्रेशन हैं। Realme P2 प्रो मॉडल के Starting Price in India थे ₹21,999 रुपए। ऐसा माना जा रहा है कि P3 Pro मॉडल P2 मॉडल की तुलना में अपग्रेडेड होगा इस वजह से इसी वजह से इसकी कीमत में भी फर्क देखने को मिलेगा।


यह भी पढ़ें: Gaming Lovers के लिए बड़ी खुशखबरी: Confirm हुई Realme P3 Pro 5G Launch Date in India!


Realme P3 Pro 5G में होगा ये Specific Feature

Realme कंपनी की तरफ से उसके ऑफिशियल X हैंडल पर एक पोस्ट किया गया है जिस पर कंपनी इस बात की पुष्टि कर रही है कि Realme P3 Pro 5G में GT Boost Feature देखा जा सकता है। आपको बता दें ये फीचर गेमिंग डिवाइसेज के लिए काफी अच्छा होता है। जीटी बूस्ट एक सॉफ्टवेयर है जिसके इस्तेमाल से डिवाइस की गेमिंग परफॉर्मेंस बढ़ती है इसलिए जिन यूजर्स को ऐसे फोन की तलाश है जो गेमिंग के लिए परफेक्ट हो उनके लिए Best Gaming Phone Realme P3 Pro 5G हो सकता है। 

Realme P3 Pro 5G Event

Realme India के आधिकारिक सोशल मीडिया X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया गया जिस पर इस बात की जानकारी दी गई की Realme P3 Pro इवेंट काफी सक्सेसफुल रहा इस इवेंट का मुख्य विषय था आज के Players के लिए Mobile Gaming का Future। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन भी आए। 

Mid-February में Realme P3 Pro 5G का यह Gaming Smartphone लॉन्च किया जाना है। यूजर्स को इस फोन का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि गेमिंग की दुनिया मे ये फोन तहलका मचा सकता है। यह स्मार्टफोन Gamers जैसे BGMI Players और Free Fire Players के लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है।


यह भी पढ़ें: Realme P3 Pro 5G Specifications: GT Boost गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ होगा लॉन्च!

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment