Realme P3 Pro 5G Specifications: GT Boost गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ होगा लॉन्च!

Realme P3 Pro 5G Specifications GT Boost गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ होगा लॉन्च!
---Advertisement---

Realme P3 Pro 5G Specifications: रियलमी ने भारतीय मार्केट में अपनी धाक मजबूत करने के लिए P Series का फैलाव करने का निर्णय लिया है। जिस कारण कंपनी की तरफ से रियलमी P3 प्रो को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा। इसी के साथ फ्लिपकार्ट पर इसकी माइक्रो साइड भी लाइव की जा चुकी है। साथ ही रियलमी के ऑफिशियल X पेज पर Realme P3 Pro 5G के बारे मे लगातार Latest Updates Share की जा रही हैं। चलिए जानते हैं Realme P Series के इस नए स्मार्टफोन में क्या Specification हमको देखने को मिलेगी?

क्या होगी Realme P3 Pro 5G specifications

Realme P3 Pro 5G Smartphone के बारे में कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कंफर्म कर दिया है कि ये फोन जल्द ही इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से इस हैंडसेट का टीजर भी इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया गया है, जिसमें इस बात की जानकारी मिल रही है कि गेमिंग परफॉर्मेंस अच्छी करने के लिए इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। इतना ही नहीं ये एक फीचर ऑप्टिमाइज डिवाइस होने वाली है जो टेंपरेचर को कंट्रोल करने के साथ-साथ स्टेबल नेटवर्क कनेक्टिविटी भी प्रोवाइड करने वाली है। 


Realme P3 Pro 5G New Launch


Realme P3 Pro 5G Design Leak

Tipster Mukul Sharma के Official X Handle पर Realme P3 Pro का First Look Share किया गया है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल को देखकर लगता है कि इसे पीछे की तरफ से एक प्रोटेक्टिव केस से कवर किया गया है। इसके बैक पैनल से पता चलता है कि ये स्मार्टफोन सर्कुलर कैमरा माड्यूल के साथ आने वाला है, जिसमें ड्यूल कैमरा के साथ-साथ एक एलइडी फ्लैशलाइट भी देखने को मिल सकती है। 

Realme P3 Pro 5G Camera

बात करें रियलमी P3 प्रो 5G के एक्सपेक्टेड कैमरा की तो P3 के इस स्मार्टफोन में 50 MP का OIS, f/1.8 Aperture Camera देखने को मिल सकता है। Realme P3 Series का यह स्मार्टफोन P2 Series के मुकाबले और ज्यादा अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है जिसका प्रभाव साफ तौर पर इसकी कीमत पर भी पढ़ने वाला है। Gaming Lovers के लिए इस स्मार्टफोन में कुछ खास फीचर्स भी जोड़े गए हैं ताकि गेमर्स अपनी परफॉर्मेंस को बढ़ा सकें।

कैसा होगा प्रोसेसर? 

Realme P3 सीरीज के इस नई स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो इसे फास्ट स्पीड से रन करने में हेल्प करेगा। इसमें क्वॉड कर्व डिस्प्ले डिजाइन भी देखने को मिलेगी जो स्मूथ वीडियो का एक्सपीरियंस देने में सक्षम होगी। इसकी बैट्री कैपेसिटी 6000 mAh होगी जो कि 80W के फास्ट वायर्ड चार्जिंग सिस्टम के साथ आने वाली है।


यह भी पढ़ें: Gaming Lovers के लिए बड़ी खुशखबरी: Confirm हुई Realme P3 Pro 5G Launch Date in India!


Gaming Lovers के लिए होगा Perfect

Realme के इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें GT Boost Technology मिलने वाली है जो की BGMI जैसे गेमप्लेस को सपोर्ट करेगी। Realme ने Krafton के साथ मिलकर इस स्मार्टफोन के फीचर्स को गेमर्स के लिए और भी ज्यादा खास बनाया है। इसके गेमिंग फीचर की बात करें तो इसमें AI अल्ट्रा टच कंट्रोल, AI मोशन कंट्रोल जैसी गेम फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं।

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “Realme P3 Pro 5G Specifications: GT Boost गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ होगा लॉन्च!”

Leave a Comment