Union Budget 2025 मे New Tax Regime के बारे में तरह तरह की बाते कही जा रही है। कुछ Experts कह रहे हैं कि ये बजट किसानों के लिए होगा तो कुछ का कहना है Budget 2025 लायेगा ढेर सारी नौकरियों की संभावनाओं का पिटारा। वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman के Budget 2025 के पिटारे मे क्या है ये कोई नही जानता। इनमें से एक बात और उठी कि सरकार की तरफ से पुरानी टैक्स रिजीम (Old Tax Regime) को बंद करने की घोषणा भी की जा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो आएगा नए टैक्स रिजीम (New Tax Regime) तो आईए जानते हैं नहीं टैक्स रेजिम हमें क्या नया देखने को मिल सकता है।
2020 में आया था Old Tax Regime
सरकार की तरफ से ओल्ड टैक्स रिजीम(Old Tax Regime) की पेशकश वर्ष 2020 मे की गयी थी। इस ओल्ड रेजिम में सरकार ने टैक्स दरों (Interest Rates) को कम किया था। इस ओल्ड टैक्स रिजीम मे टैक्स छूटों (Tax Deduction and Exemption) का लाभ नही दिया गया था। जबसे सरकार की तरफ से Tax के ओल्ड रेजिम को पेश किया गया था, सरकार की प्रत्येक साल इसे और भी बेहतर और आकर्षक बनाने की कोशिश जारी रहती है। इन कोशिशो को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि New Tax Regime 2025 में पुराना टैक्स रेजिम बंद भी किया जा सकता है।
New Tax Regime है ज्यादा आकर्षक
जब 2020 में सरकार की तरफ से ओल्ड टैक्स रिजीम को लागू किया गया था तो इसे पूरा समर्थन नहीं मिला था। बहुत लोगों ने इसका विरोध भी किया था। लेकिन बीते 4 बजट सेशन में इस ओल्ड टैक्स रिजीम(Old Tax Regime) को और भी आकर्षक बनाने के लिए सरकार की तरफ से बहुत ही महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Budget 2025 Date: इस दिन पेश होगा पूर्ण बजट, वित्त मंत्री बनाएंगी नया Record
इस टैक्स रिजीम को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए सरकार ने इसमें शामिल किया है Standard Deduction का लाभ, Tax Slab मे बदलाव और बेसिक छूट सीमा मे बढ़ोत्तरी। इसके बाद ही बड़ी संख्या में टैक्स पेयर ने इसे अपनाया हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज के समय में भी बहुत से टैक्स पेयर (लगभग 65℅) Old Tax Regime के तहत अपना टैक्स भर रहे हैं।
सरकार की तरफ से किये गए बदलाव के बाद New Tax Regime
सरकार द्वारा किए गए बदलाव के बाद न्यू टैक्स रेजिमें में शायद आपको इस प्रकार टैक्स भरना होगा जिसमें ₹0-₹3 लाख तक की आय होने पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। ₹3-₹6 लाख तक की सालाना आय होने पर 5℅, ₹6-₹9 लाख तक की वार्षिक आय पर 10%, ₹9-₹12 लाख की आय पर 15%, ₹12-₹15 लाख की आय वाले व्यक्ति को 20% और ₹15 लाख से अधिक सालाना आय वाले व्यक्ति को 30% का Tax देना होगा।
NEW REGIME OF TAXATION FOR FY 23-24 (AY 24-25)
This year, FY 23-24 will see drastic change in Income tax because of lucrative NEW REGIME
I have summarised this whole topic in just 2 pages
Go & subscribe to E-book “Income Tax Ready referencer 2.0” on https://t.co/CTntLm2ukv pic.twitter.com/bTmRvPDun4
— CA Harshil sheth (@CA_HarshilSHETH) September 7, 2023
क्या होगा New Tax Regime का फायदा?
मीडिया रिपोर्ट की माने तो सरकार की तरफ से नए टैक्स रिजीम पर और भी सुधार किए जा सकते हैं। ऐसी संभावना है कि सरकार नये टैक्स रिजीम के तहत मानक कटौती की सीमा को बढ़ा सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह संभावना जताई जा रही है कि स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट ₹75,000 से बढ़कर ₹1,00,000 लाख तक हो जायेगी।
₹15-20 लाख की आय वालो को मिल सकता है फायदा
इतना ही नही जिनकी आय ₹12-20 लाख रुपये होगी उन्हे 20℅ तक का टैक्स देना होगा। इससे पहले ये सीमा 12 से 15 लाख रुपए आय वालों के लिए थी। अगर ऐसा होता है तो जिनकी आय 15-20 लाख रुपये के बीच है, उन्हें सरकार की तरफ से काफी राहत मिल सकती है। ये भी संभावना है कि ओल्ड टैक्स रिजीम के जितने भी टैक्स पेयर है वो न्यू टैक्स रिजीम में शिफ्ट हो जाएंगे। इसके बाद ओल्ड टैक्स रिजीम की लोकप्रियता कम हो जाएगी और इसका सीधा फायदा होगा न्यू टैक्स रिजीम को।
Union Budget 2025 को Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को पेश करेंगी। अब देखना ये है कि Union Budget 2025 Expectations कितनी सही निकलती हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार New Tax Regime को लागू करने का हर संभव प्रयास कर सकती है।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
3 thoughts on “Old Tax Regime की जगह आ सकता है New Tax Regime! क्या है Budget 2025 Expectations”