Budget 2025: क्या Tax Payers को मिली राहत, संशोधित आयकर सीमा मैं हुई बढ़ोतरी?

Budget 2025 क्या Tax Payers को मिली राहत, संशोधित आयकर सीमा मैं हुई बढ़ोतरी
---Advertisement---

आज 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर Budget 2025 पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने टैक्स पेयर्स के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं जिससे टैक्सपेयर्स काफी खुश हो गए हैं। अब संशोधित आयकर सीमा को 2 वर्ष से बढ़ाकर 4 वर्ष करने की घोषणा की गयी है। तो यदि आप भी उन लोगों में से एक है जो समय पर Tax File नही कर पाते तो ये खबर आपके लिए राहत भरी हो सकती है। आइए जानते हैं टैक्स को लेकर वित्त मंत्री ने कौन-कौन से ऐलान किये हैं?

Budget 2025 Price Hike

Lok Sabha Budget 2025 सत्र के दौरान Nirmala Sitharaman का पूरा फोकस महिलाओं और युवाओं पर है। इस बजट का खास तोहफा मिडिल क्लास,  किसान और गरीबों को भी दिया गया है। लिथियम बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक वाहन और मोबाइल की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी। इसके अलावा केसीसी लिमिट बढ़ गई है। पहले क्रेडिट कार्ड लिमिट तीन लाख रुपए थी, अब ये लिमिट 5 लाख रुपये करने का ऐलान किया गया है।

Price Hike की बात करें तो अभी तक मिली न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार फ्लैट पैनल डिस्प्ले के Price Hike हो सकते हैं। हालांकि पूरे बजट पेश करने के बाद ये पता चलेगा कि किन-किन चीजों की कीमतें बढ़ायी गयी हैं।

Budget 2025 मे Tax Changes की घोषणा

Budget 2025 की घोषणा करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया हैं जिसमें बड़े Tax Changes किये गए हैं। जिन व्यक्तियों की सालाना आय 12 लाख है उन्हे कोई Tax नही देना होगा। स्टैंडर्ड टैक्स डिडक्शन मे कोई बदलाव नही हुआ, वो 75 हजार रुपए ही होगा। ओल्ड टैक्स रिजीम में कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिलाऔर वही आपको बता दें 2024 में 7 लाख रुपए की सालाना आय सीमा पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता था। जिन व्यक्तियों की आय 24 लाख रुपये सालाना है उन्हे 30% का टैक्स देना होगा और 15 से 20 लाख की आय पर 20% का टैक्स लगेगा।

क्या Old Tax Regime होगा खत्म?

न्यू टैक्स रिजीम के तहत टैक्स पेयर्स को काफी राहत मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि Budget 2025 के बाद ओल्ड टैक्स रिजीम खत्म हो जाएगा। हालांकि इस संबंध में कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है लेकिन 80c के तहत डिडक्शन की लिमिट में कोई भी चेंज नहीं आए हैं।

यह भी पढ़ें: Old Tax Regime की जगह आ सकता है New Tax Regime! क्या है Budget 2025 Expectations

New Tax बिल आयेगा अगले सप्ताह

बजट 2025 में निर्मला सीतारमण की तरफ से ऐलान किया गया है कि आने वाले हफ्ते में नया इनकम टैक्स बिल (New Income Tax Bill) आ सकता है, जिसे संसद में रखा जाएगा।

क्या रहेगी Senior Citizens की TDS Limit

Budget 2025 की घोषणा करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से ये ऐलान किया गया है कि जो सीनियर सिटीजन्स हैं उनकी टीडीएस लिमिट 1 लाख रुपए हो जाएगी। किराए पर टीडीएस की सालाना सीमा 2.40 लाख रुपए से बढ़ाकर 6 लाख रुपए की जाएगी। 

क्या Medicines होंगी सस्ती?

36 Life Saving Medicines पर पूरी तरह से Custom Duty हटाया जायेगा। वही 6 Medicines ऐसी होंगी जिन पर 6% का Custom duty हटाये जाने की घोषणा की गयी है। इस प्रकार मेडिसिंस की कीमतों पर प्रभाव पड़ेगा और हो सकता है कि मेडिसिंस की कीमतें कम भी हो जाए। 

Budget 2025 Highlights

  • Budget 2025-26 मे खर्च की प्राथमिकताओं कर नीतियों और सब्सिडी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोर दिया जा रहा है।
  • मीडियम क्लास के लिए टैक्स स्लैब में होने वाला बदलाव एक नई उम्मीद लेकर आया है।
  • रोजगार सृजन, आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और समाज कल्याण कार्यक्रमों पर यह बजट फॉक्स कर रहा है।
  •  GST Limit भी 12℅ से घटाकर 5℅ कर दी गयी है।
  • हमारे देश में पांच विश्व स्तरीय स्किल सेंटर्स बनाए जाएंगे जो विदेशों के साथ पार्टनरशिप करेंगे।
  • ये पहली बार होगा जब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के साथ-साथ महिलाओं को भी बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से ₹5,00,000 की वित्तीय मदद की जाएगी।
  • Budget 2025 में 1 लाख करोड़ रुपये का Urban Challenge Fund की घोषणा की गयी है, इसके जरिए रचनात्मक पुनर्विकास को संबल मिलेगा।
  • अब जिला अस्पतालों में भी डे केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी।
  • Janvishwas 2.0 के तहत खत्म किए जायेंगे 100 कानून।
  • बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की गई है।

Join WhatsApp

Join Now