News in Hindi: बहुत से लोगों की सुबह की शुरुआत हिंदी समाचार के साथ होती है। अगर आप भी आज की ताजा खबरें पढ़ना चाहते हैं तो यहां आपको मिलेगी देश और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में। क्या हुआ महाकुंभ मेले की भगदड़ में से लेकर यमुना जल विवाद पर शुरू हुई राजनीति और कैसे Deepseek AI पढ़ रहा है ChatGPT पर भारी आज की न्यूज़ में जानिए यह सारी बातें लोक भारत टाइम्स के साथ। आज की वायरल न्यूज़ की शुरुआत करेंगे:
(Mahakumbh Stampede) महाकुंभ में भगदड़, जल्द शुरू होगा अमृत स्नान
महाकुंभ में 28 जनवरी को देर रात संगम नोज पर भगदड़ मच गई जिससे 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इसमें कई लोग घायल हुए। किसी ने अपनी मां खोई और किसी ने खोये अपने परिजन। घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से भी इस घटना पर दुख जताया गया है।
प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2025
लाइव न्यूज़ हिंदी के अनुसार फिलहाल संगम क्षेत्र के हालात सामान्य है इसलिए जल्द ही वहां अमृत स्नान शुरू हो जाएगा। इससे पहले जब भगदड़ मची थी तब अखाड़ा परिषद की तरफ से मना कर दिया गया था कि वो अमृत स्नान नही करेंगे। लेकिन हालात सामान्य होने के बाद अब अखाड़ा परिषद अमृत स्नान के लिए तैयार हो गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में 10 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे।
यमुना जल विवाद पर शुरू हुई राजनीति
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की सरकार में साफ तौर पर यमुना जल विवाद में भी राजनीति शुरू हो चुकी है। जहां आम आदमी पार्टी यमुना में बढ़ने वाले अमोनिया लेवल के लिए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। वहीं भाजपा की जुबानी जंग भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में भला कांग्रेस पार्टी क्यों पीछे रहती? उसने तो चुनाव आयोग को शिकायती चिट्ठी लिख डाली।
दरअसल कांग्रेस का मानना है कि केजरीवाल का बयान संवेदनशील होने की वजह से इसे गंभीरता से लिया जाए। अगर ये सच पाया जाता है कि हरियाणा सरकार की वजह से यमुना में अमोनिया जहर मिल रहा है, तो हरियाणा सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। यमुना के जहरीले पानी का जिम्मेदार कौन है? ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते इस विवाद मे राजनीति स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।
हरियाणा के सोनीपत और पानीपत में सैकड़ों इंडस्ट्रियल यूनिट हैं। उनका प्रदूषण जहरीला होता है। उसे बिना ट्रीट किए अगर आप यमुना में डाल रहे हैं तो वो अपराध है।
BJP यमुना पर दो साल से हमें ज्ञान दे रही थी लेकिन हरियाणा की BJP सरकार फैक्टरियों का ज़हरीला पानी यमुना में मिला रही है।… pic.twitter.com/RW3HAoSQ0m
— AAP (@AamAadmiParty) January 29, 2025
DeepSeek पर शुरू हुई ग्लोबल पॉलिटिक्स
जहाँ DeepSeek की वायरल न्यूज़ ने पूरी दुनिया को हैरान कर रखा है वही US को ये समझ नहीं आ रहा कि आखिर चीन ने बिना उसकी हेल्प से इतनी एडवांस टेक्नोलॉजी कैसे बना ली। माना जा रहा है कि DeepSeek R1 तूफानी गति से पॉपुलर हो रहा है। 20 जनवरी 2025 को इसे लॉन्च किया गया था इसके बाद से निवेशकों में इसे लेकर चर्चा भी शुरू हो गई।
Deepseek engineers getting a $5K bonus after wiping out $1 trillion in the market pic.twitter.com/OjjKIokDwx
— naiive (@naiivememe) January 28, 2025
इसकी बराबरी ChatGPT, Co-Pilot, और Gemini के साथ की जा रही है। ये एक सस्ता AI मॉडल है। ऐसा माना जा रहा है कि US को इस बात का डर है कि कहीं चीन उससे टेक्नोलॉजी के मामले में आगे ना निकल जाए। इसलिए उसने अभी से राजनीति करनी शुरू कर दी है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि DeepSeek में Security को लेकर America ने असुरक्षा व्यक्त की है। हो सकता है आने वाले समय में अमेरिका इस प्रतिबंध भी कर दे। हालांकि इस समझ में अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
कानपुर ब्रेकिंग न्यूज: पति ने पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप
यह ताजा समाचार कानपुर से हैं जहां पर एक युवक ने अपनी पत्नी पर ये आरोप लगाया हैं कि सरकारी नौकरी लगने के बाद उसकी पत्नी उसे छोड़ना चाहती है। आपको बता दे दोनों का विवाह 2023 में हुआ था और पत्नी गाजियाबाद की रहने वाली है। शादी के कुछ ही महीनों के बाद युवती की नौकरी दिल्ली में एक प्राइमरी स्कूल में लग गई, इस वजह से उसे अपने मायके में रहना पड़ रहा था।
पति का आरोप है कि जब उसने अपनी पत्नी से साथ आकर रहने के लिए कहा तो उसने एक करोड़ रुपए की डिमांड की, जिसका साथ उसके परिवार ने भी दिया। युवक ने इस संबंध में पुलिस केस भी दर्ज कराया है। जब जांच पड़ताल हुई तो एक नया मोड़ सामने आया जिसमें युवक की पत्नी का कहना है कि “पति ने जो भी आरोप लगाए हैं सब झूठे हैं। मैं उनके साथ रहना चाहती हूं लेकिन वो खुद नहीं रखना चाह रहे हैं। पति ऐसा क्यों कर रहा है इसकी कोई भी जानकारी नहीं है।”
यह भी पढ़ें: Old Tax Regime की जगह आ सकता है New Tax Regime! क्या है Budget 2025 Expectations
बड़ी खबर! क्या है कांग्रेस के घोषणा पत्र में?
दिल्ली से बिग ब्रेकिंग न्यूज़ सामने आ रही है, इसके अनुसार कांग्रेस की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। घोषणा पत्र में कांग्रेस की तरफ से दिल्ली वासियों के लिए 5 गारंटी दी गई हैं।
- पहली गारंटी दिल्ली वासियों के लिए 25 लाख तक के मुक्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसमें जांच और दवाईयां भी शामिल होंगी।
- दूसरी गारंटी दिल्ली के प्रत्येक गरीब परिवार की महिला को हर महीने ₹2500 रुपए सरकार की तरफ से मिलेंगे।
- कांग्रेस घोषणा पत्र की तीसरी गारंटी है अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो रसोई गैस सिलेंडर के लिए ₹500 रुपए ही खर्च करने होंगे। इसके अलावा गरीबों को हर महीने 2 किलो चीनी, 5 किलो चावल, 1 lt कुकिंग ऑयल, 250 ग्राम चाय पत्ती और 6 किलो दाल मुफ्त में दिया जाएगा।
- चौथी गारंटी है सभी बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में 1 साल तक की अवधि के लिए अप्रेंटिसशिप करने का मौका मिलेगा। इस दौरान युवाओं को ₹8,500 रुपये का मानदेय भी दिया जाएगा।
- पांचवी गारंटी है कि दिल्ली के सभी पात्र परिवारों को सरकार की तरफ से 300 यूनिट मुफ्त में बिजली मिलेगी।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “Mahakumbh 2025 मे मची भगदड़ जाने देश और दुनिया की News in Hindi”