Budget 2025 Date: इस दिन पेश होगा पूर्ण बजट, वित्त मंत्री बनाएंगी नया Record

Budget 2025 Date इस दिन पेश होगा पूर्ण बजट, वित्त मंत्री बनाएंगी नया Record
---Advertisement---

Budget 2025 Date and Time: आने वाली 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट( Union Budget 2025) पेश किया जाना है। ऐसा माना जा रहा है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान ये दूसरा पूरा बजट होगा, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman) की तरफ से पेश किया जाएगा। आपको जानकर खुशी होगी कि निर्मला सीतारमण देश की पहली ऐसी वित्त मंत्री होगी जो लगातार 8वां केंद्रीय बजट पेश करने जा रही है। इससे पहले ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था मोरारजी देसाई ने। उन्होंने लगातार 6 बार बजट को पेश किया था। आईए जानते हैं Budget 2025 को कब प्रस्तुत किया जाएगा? और इसे कहां देखा जा सकता है?

क्या रहेगी Budget 2025 Date & Time

1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट की प्रस्तुति की जाएगी। Union Budget 2025 को सुबह 11:00 बजे से संसद में पेश किया जायेगा। केंद्र सरकार की तरफ से समय की पुष्टि कर दी गई है। यह Budget 1, April, 2025  से अगले वर्ष के 31 मार्च तक चलेगा। वर्ष 2019 के समय से ही Union Budget में सरकार के खर्च, आय और आर्थिक नीतियों को भी बजट पत्र मे शामिल किया गया है।

Modi 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट

Budget 2025 को मोदी 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट माना जा रहा है। इसका पहला बजट पिछले साल 23 जुलाई 2024 को पेश किया गया था। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में इनकम टैक्स से संबंधित छूट के बारे में महत्वपूर्ण ऐलान किए जा सकते हैं। 

Income Tax स्लैब में किये जा सकते हैं ये Changes

Budget 2025 Date and Time: Income Tax स्लैब में किये जा सकते हैं ये Changes

Nirmala Sitharaman की तरफ से 1 फरवरी 2025 को पेश किए जाने वाले बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दे हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से ये जानकारी दी गयी थी कि भारत में लगभग 65% से ज्यादा Income Tax Payer ने नए टैक्स रेजीम को अपनाया है। New Tax Regime वर्ष 2020 में लाया गया था। ऐसा हो सकता है कि इस वर्ष सरकार न्यू टैक्स रेजीम को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने पर ध्यान दें।

New Tax Regime में अनुमानित स्टैंडर्ड डिडक्शन

वर्ष 2024 में New Tax Regime के अंतर्गत Standard Deduction को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल सरकार की तरफ से स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिटेशन बढ़ाई जा सकती है और 1 लाख रुपये तक की जा सकती है। हालांकि इस संबंध में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है।

यानि कि इस साल जिनकी 12 से 20 लाख रुपए तक की सालाना आय हैं उन्हें 20% का टैक्स देना होगा। अगर सरकार ऐसे बदलाव करती है तो इससे उन लोगों को फायदा होगा जिनकी आय 15 से 20 लाख रुपए तक है। खबरों के मुताबिक अगर Tax Slab में बदलाव होता है तो 20 लाख से ज्यादा Income पर 30% टैक्स काटा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Mohammed Siraj & Zanai Bhosle के रिश्ते की सच्चाई आई सामने, जानकर रह जायेंगे दंग!

क्या 1 फरवरी को खुलेगी Share Market?

Union Budget 2025 1 फरवरी को पेश होना है, उस दिन शनिवार है। शेयर मार्केट शनिवार और रविवार को बंद रहती है, लेकिन क्योंकि इस दिन बजट पेश किया जायेगा इसलिए शेयर मार्केट खुली रहेगी। ऐसा इसलिए होगा कि ये देखा जा सके कि बजट घोषणाओं का तत्काल बाजार पर क्या प्रभाव पड़ता है। 

DD News पर होगा Union Budget 2025 का Telecast

अगर आप भी Union Budget 2025 को लाइव देखना चाहते हैं तो सुबह 11:00 बजे से आप इसका लाइव टेलीकास्ट सांसद टीवी और डीडी न्यूज़ पर देख सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न न्यूज़ चैनल पर बजट से संबंधित समाचार लाइव बताएं जाएंगे। संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी Budget 2025 का लाइव प्रसारण देखा जा सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “Budget 2025 Date: इस दिन पेश होगा पूर्ण बजट, वित्त मंत्री बनाएंगी नया Record”

Leave a Comment