Rajasthan Budget 2025: 150 Units मुफ्त बिजली के साथ मिलेंगे ये फायदे, वित्त मंत्री रिया कुमारी ने पेश किया बजट!

Rajasthan Budget 2025 150 Units मुफ्त बिजली के साथ मिलेंगे ये फायदे, वित्त मंत्री रिया कुमारी ने पेश किया बजट!
---Advertisement---

Rajasthan Budget 2025: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से विधानसभा में बजट पेश किया गया है। राज्य में मुख्यमंत्री भजनलाल के कार्यकाल का ये दूसरा पूर्ण बजट है जो उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी की तरफ से पेश किया जा रहा है। इस बजट में राज्य वासियों के लिए बहुत सी सुविधाएं शामिल है जैसे कि सड़कों की मरम्मत, मुफ्त में बिजली, सरकारी नौकरी आदि आईए जानते हैं और क्या-क्या मिलेगा इस बजट में?

जानिए Rajasthan Budget 2025 Latest Update

राजस्थान बजट की लेटेस्ट अपडेट के अनुसार इस साल मुख्यमंत्री की तरफ से किसानों के लिए चलाई जा रही पीएम किसान योजना की राशि में वृद्धि की गई थी। बजट सत्र में आने वाले साल 2026 में इस राशि को बढ़ाकर 9000 रुपए प्रति वर्ष की घोषणा की गई है। ये वाकई में राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी है। अब राजस्थान के किसान आर्थिक रूप से और भी ज्यादा सशक्त और संबल हो सकेंगे। 

Rajasthan Budget 2025: महिलाओं को मिलेगा सस्ता लोन

राजस्थान की विधानसभा में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी की तरफ से जो बजट पेश किया जा रहा है उसमें राजस्थान की महिलाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि लाई गई है। देश में चलाई जा रही लखपति दीदी योजना की पात्रता श्रेणी में आने वाली स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए ब्याज को 2.25% से घटाकर 1.5% कर दिया गया है। इस ब्याज दर पर महिलाएं 1 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकती हैं। वर्ष 2026 में राज्य की 3 लाख महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा।

Budget 2025: क्या Tax Payers को मिली राहत, संशोधित आयकर सीमा मैं हुई बढ़ोतरी?

स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलेंगे नए आयाम

राजस्थान की विधानसभा में पेश होने वाले बजट सत्र के दौरान ये घोषणा की गई कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी मजबूत बनाने के लिए सरकार की तरफ से 3500 करोड़ रुपए की लागत वाला “मां फंड” बनाया जाएगा। जिससे राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार किया जा सके। 

इतना ही नहीं राज्य सरकार की तरफ से सभी जिला अस्पतालों में डायबीटिक क्लिनिक खोले जाएंगे, जहां पर शुगर के मरीजों की उचित देखभाल होगी और उन्हे सही इलाज प्रदान किया जाएगा। हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में X-Ray मशीन लगाई जाएगी जिससे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। 

प्रदेश सरकार की तरफ से कारीगरों की आंखों का मुफ्त में जांच करवाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, इसके लिए सरकार की तरफ से 75 करोड़ रुपए की लागत वाली नई स्कीम भी शुरू की जाएगी।

Agriculture Budget 2025 के तहत किसानो को मिले बड़े फ़ायदे, खुशी से झूम उठे किसान भाई। 

Rajasthan Budget 2025: मिलेगी 150 यूनिट मुफ्त बिजली

Rajasthan Budget 2025 के विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री दिया कुमारी की तरफ से घोषणा की गई की राजस्थान में सामुदायिक सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। इसके साथ-साथ आम जनता को 100 यूनिट से बढ़ाकर 150 यूनिट प्रति माह की मुफ्त बिजली दी जाएगी। इतना ही नहीं राजस्थान में रोड नेटवर्क की स्थिति सुधारने के लिए भी सरकार की तरफ से अतिरिक्त बजट दिया जाएगा। बजट सत्र में घोषणा की गई की जयपुर, जोधपुर और कोटा के सेक्टर सड़कों का विकास आने वाले समय में किया जाएगा। इसके लिए 575 करोड़ रुपए का बजट लगेगा। 

Rajasthan Budget 2025: बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी

वर्ष 2026 में राजस्थान के 1 लाख 25 हज़ार पदों पर सरकारी नौकरी के लिए नियुक्तियां निकाली जाएगी, जिससे प्रदेश के लाखों बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। इतना ही नहीं बजट सत्र में विवेकानंद रोजगार सेवा केंद्र खोलने की घोषणा भी की गई है जिसके लिए 500 करोड़ रुपए बजट निर्धारित किया गया है। राजस्थान में “राजस्थान रोजगार नीति 2025” लाने का ऐलान भी किया गया है।

यह भी पढ़ें: Income Tax Slab 2025: मिली बड़ी राहत, 12 लाख की आय तक No Tax!

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Rajasthan Budget 2025: 150 Units मुफ्त बिजली के साथ मिलेंगे ये फायदे, वित्त मंत्री रिया कुमारी ने पेश किया बजट!”

Leave a Comment