Agriculture Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने आज Budget 2025 पेश किया है। इस बजट का मुख्य फोकस था किसानों का विकास जिसके लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की शुरुआत भी की गई और KCC की क्रेडिट लिमिट भी बढ़ायी गयी। नई बजट योजना किसानों को खुश करने वाली है। आईए जानते हैं किसानों को बजट 2025 में कौन-कौन से लाभ दिए गए है?
Budget 2025 Farmers Support Scheme
किसानों को सपोर्ट करने के लिए एक नई योजना की शुरूआत का ऐलान किया गया, जिसका नाम है “प्रधानमंत्री धन्य धान्य कृषि योजना”। किसानो के लाभ को ध्यान मे रखकर बनाया गया है Agriculture Budget 2025। वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना को 100 जिलों में राज्य सरकार के सहयोग से चलाया जाएगा जिससे 1.7 करोड़ किसानों को सीधे तौर पर फायदा मिल सकता है। पंचायत और ब्लॉक लेवल पर इस योजना के तहत फसलों का उत्पादन बढ़ाया जाएगा।
बढ़ायी गयी KCC की लिमिट
Agriculture Budget 2025 मे ऐलान किया गया कि केसीसी की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गयी है। इससे पहले केसीसी लिमिट मात्र 3 लाख रुपये थी। लंबे समय से किसानों की तरफ से मांग की जा रही थी कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जाए, जिसे ध्यान में रखते हुए Budget 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से KCC की लिमिट बढ़ाने की घोषणा की गयी है।
यह भी पढ़ें: Tax Benefits For Middle Class: मिडिल क्लास की बल्ले बल्ले, खूब होगी बचत, नही पड़ेगा Income Tax
कृषि कंपनी के शेयरो मे आई तेजी
किसानो के लिए बजट 2025 लेकर आया है ढेर सारी सौग़ातें। साथ ही कृषि कंपनी से जुड़े सभी शेयरो में भी तेजी से उछाल देखा गया है। आज इंट्राडे में कावेरी सीड कंपनी के शेयर 13.49 प्रतिशत बढ़ गए। वही मंगलम सीड्स के शेयरो में 7.09 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। धानुका एग्रीटेक मे 2.61 प्रतिशत की तेजी आई और UPL के शेयर 0.94 प्रतिशत बढ़े।
किसानो के लिए कही ये बड़ी बात
Agriculture Budget 2025 में किसानों के लिए बहुत से बड़े ऐलान किए गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि दालों में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से 6 साल का मिशन शुरू किया जाएगा, जिसके तहत केंद्रीय एजेंसिया आने वाले 4 सालों में उड़द, मशहूर और तुवर की खरीद करेगी जिससे किसानों को फायदा होगा।
इतना ही नहीं तुवर और मसूर जैसी दालो की पैदावार बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय किए जाएंगे। कपास की अच्छी पैदावार हो इसलिए सरकार की तरफ से 5 साल के मिशन की घोषणा की गई है।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “Agriculture Budget 2025 के तहत किसानो को मिले बड़े फ़ायदे, खुशी से झूम उठे किसान भाई। ”