Budget 2025 Tax Benefits For Middle Class: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से मिडिल क्लास(Middle Class) को खुश कर दिया है। अब अगर कोई व्यक्ति हर महीने 1 लाख रुपये भी कमा रहा है तो उसे कोई भी Income Tax नहीं देना पड़ेगा। पहले सालाना आय 7 लाख होने पर इनकम टैक्स लगता था। अब 12 लाख की सालाना आय पर भी इनकम टैक्स नहीं पड़ेगा। न्यू टैक्स स्लैब (New Tax Slab) में फिर से बदलाव का ऐलान किया गया है कि आगे New Tax Regime ही जारी रखा जाएगा जबकि Old Tax Regime में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
New Tax Regime के हैं बड़े फायदे
हमारे देश में 65 फ़ीसदी से ज्यादा टैक्स पेयर न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) के अनुसार ही टैक्स पे कर रहे हैं इसलिए मोदी सरकार की तरफ से निर्णय लिया गया है कि इसकी पापुलैरिटी को और बढ़ाने के लिए इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाया जाएगा। वर्ष 2020 में न्यू टैक्स रिजीम लाया गया था लेकिन बहुत से लोग इसे अपना नहीं पा रहे थे क्योंकि उन्हें ओल्ड टैक्स रिजीम ज्यादा फायदेमंद दिख रहा था। सरकार ने इसमे समय-समय पर संशोधन किया है और इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाया है। जिसके बाद इसकी तरफ लोगों का रुझान बढ़ा और देश के अधिकतर लोग न्यू टैक्स सिस्टम के तहत टैक्स पे करने लगे।
यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! वेतन ही नही ये भत्ते भी बढ़ेंगे!
2024 मे क्या था Tax System?
बजट 2025 में नए टैक्स सिस्टम की घोषणा कर दी गई है, जिसके तहत 12.5 लाख रुपए की आय पर कोई भी Tax नहीं पड़ेगा। इसके अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन को भी बढ़ा दिया गया है अब स्टैंडर्ड डिडक्शन हो गया है 75000 वर्ष 2024 की बात करें तो उसे समय 7 लाख तक की आय पर कोई भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता था और जिन व्यक्तियों की आयु 15 लाख से ज्यादा थी उन्हें 30% का इनकम टैक्स देना पड़ता था इतना ही नहीं स्टैंडर्ड डिडक्शन था ₹50000।
कैसे होगी 12 लाख की आय Tax Free?
यदि किसी व्यक्ति की इनकम 12 लाख रुपए सालाना है तो आपको पहले 4 लाख का 0 टैक्स देना होगा और उसके बाद 4 से 8 लाख रुपए तक की इनकम पर 5% यानी 20,000 रुपये का Tax लगेगा। इसके बाद 8-12 लाख की आय पर लगने वाला Tax 10℅ होगा यानि 40,000 रुपये। अगर 12 लाख रुपये की सालाना आय है तो इनकम टैक्स होगा ₹60000 और स्टैंडर्ड डिडक्शन रिबेट है ₹80000 का, इस तरह से क्लियर हो जाता है कि 12 लाख की इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं होगा।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
3 thoughts on “Tax Benefits For Middle Class: मिडिल क्लास की बल्ले बल्ले, खूब होगी बचत, नही पड़ेगा Income Tax”