Income Tax Slab 2025: Budget 2025-26 का सत्र संसद मे चालू हैं। इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मिडिल क्लास पर काफी मेहरबान हो गई है। उनके लिए खोल दिए हैं खुशियों के खजाने। संसद में जो बजट उन्होंने पेश किया है उसका सीधा फायदा मिडिल क्लास के लोगों को होने वाला है। उन्होंने घोषणा की है कि 12 लाख की इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा और अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स कानून बन सकता है।
Income Tax Slab 2025 के तहत हुई ये महत्वपूर्ण घोषणा
Budget 2025 Tax Slab Change हो गया है। New Tax Regime के तहत अब 12 लाख की सालाना आय सीमा टैक्स फ्री होगी। ये खबर मिडिल क्लास की टपके के लोगों के लिए काफी खुशियों भरी है। उनकी उम्मीदों पर वित्त मंत्री का नया बजट बिल्कुल खरा उतर रहा है। इतना ही नहीं वित्त मंत्री ने ये भी घोषणा की कि जो लोग पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न नहीं भर पाए हैं, वो एक साथ पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न भर सकते हैं और टीडीएस की सीमा ₹50000 से बढ़कर ₹100000 कर दी गई है।
Tax Benefits for Middle Class
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण का ये लगातार आठवां बजट है जो संसद में पेश किया जा रहा है। आम आदमी की नजरे इस बजट पर लंबे समय से टिकी हुई थी। लोगों को ये उम्मीद थी कि टैक्स को लेकर कुछ महत्वपूर्ण घोषणा की जा सकती है और टैक्स को लेकर जो घोषणा हुई वो मिडिल क्लास के लिए लाभकारी है।
यह भी पढ़ें: Budget 2025: क्या Tax Payers को मिली राहत, संशोधित आयकर सीमा मैं हुई बढ़ोतरी?
Income Tax Slab 2025 in New Tax System
- जिन लोगों की आय ₹4,00,000 है उन्हे 0 Income Tax देना होगा।
- 4-8 लाख की आय पर 5℅ और 8-12 लाख की आय पर 10℅ का Tax लगेगा।
- 12-16 लाख की आय पर लगने वाला Income Tax 15℅ होगा।
- जिन लोगों की आय 16 लाख से 20 लख रुपए हैं उन्हें 20% का टैक्स देना पड़ेगा।
- वही 20-24 लाख की आय पर 25% और 24 लाख से ऊपर की Income पर 30% का इनकम टैक्स लगेगा।
New Tax Slab 2025 मिडिल क्लास के लिए इस कारण वर्ष फायदेमंद हो सकता है कि इससे मिडिल क्लास वर्ग के सभी लोग सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट को बढ़ा सकते हैं।और अपनी Income को तो सही जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.