Powerbeats Pro 2 को 11 फरवरी 2025 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें बहुत से अमेजिंग फीचर्स देखने को मिलेंगे। कल यानी 13 फरवरी से आप इसे एप्पल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि Earphone Case के साथ मिलेगी 45 घंटे की बैटरी लाइफ। आईए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में डिटेल:
Powerbeats Pro 2 में पहली बार देखने को मिलेगा खास फीचर
ऐसा पहली बार हो रहा है कि एप्पल के Earbuds में Heart Rate Monitoring System का फीचर देखने को मिलेगा। कंपनी दावा कर रही है कि एक्यूरेट डाटा देने के लिए ये डिवाइस एलईडी ऑप्टिकल सेंसर का इस्तेमाल करती है। कंपनी का कहना है कि ये अब तक का सबसे एडवांस वायरलेस Earbud है जिसे विशेष तौर पर एथलीटों के लिए डिजाइन किया गया है।
Powerbeats Pro 2: Price in India
बिजनेस स्टैंडर्ड की वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार इंडिया में ये इयरबड्स ₹29,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इन्हें Apple Official Website पर जाकर खरीदा जा सकता है। यदि आप भी इन्हें खरीदना चाहते हैं तो आप 13 फरवरी को ऑर्डर कर सकते हैं। Apple India पर ये इलेक्ट्रिक ऑरेंज कलर में मौजूद है और इसके अलावा आप इसका हाइपर पर्पल, क्विक सेंड और जेट ब्लैक कलर भी Official Website से ऑर्डर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Apple iPhone SE 4 की लीक्स आई सामने, अब नहीं होगी बजट की चिंता
Powerbeats Pro 2: Battery & Feature
Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार एक सिंगल चार्ज में इन Earbuds को 45 घंटे तक चलाया जा सकता है। इतना ही नहीं मात्र 5 मिनट के चार्ज पर ये इयरबड्स डेढ़ घंटे का प्लेबैक दे सकते हैं। इसके साथ ही किसी भी तरह के ट्रेनिंग एनवायरनमेंट के लिए Powerbeats Pro 2 देता है पावरफुल साउंड क्वालिटी। यदि आप चाहते हैं की आपको बैकग्राउंड की वॉइस सुनाई ना दे तो आपको एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन(ANC) को ऑन करना होगा इसके बाद आपको वॉइस की बेहतरीन क्वालिटी सुनने को मिलेगी। अगर आप अपने चारों तरफ के वातावरण की ध्वनि भी सुनना चाहते हैं तो आप Teanspiracy Mode पर जा सकते हैं।
Powerbeats Pro 2: Best Valentine Day Gift
अगर आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को देना चाहते हैं एक यूनीक गिफ्ट, तो Powerbeats Pro 2 आपके लिए हो सकता है एक अच्छा ऑप्शन। इस तरह आपका पार्टनर हो जाएगा खुश और आप दोनों का वैलेंटाइन डे बनेगा यादगार।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “Powerbeats Pro 2 Launch in India: क्या होगा Price, Features, Battery Life?”