OnePlus Open 2 के बारे में कंपनी की तरफ से एक नया अपडेट जारी किया गया है जो वनप्लस के फैंस को निराश कर सकता है। कंपनी ने बताया है कि वनप्लस ओपन 2 को 2025 में लॉन्च नहीं किया जाएगा। इससे उन Leaks और Rumors पर विराम लग गया है जिनके अनुसार वनप्लस ओपन टू को 2025 में लॉन्च किया जाना था। आईए जानते हैं क्या है कंपनी का प्लान?
OnePlus Open 2 Foldable Phone: नही होगा लांच
2025 में मार्केट मे नही उतारा जाएगा OnePlus Open 2 Foldable SmartPhone। कुछ दिनों पहले Oppo Find N5 को लेकर ये रयूमर्स उड़ी थी कि इसे OnePlus Open 2 के नाम से ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जाएगा लेकिन कंपनी की तरफ से अब से इन अफवाहों पर विराम लगा दिया गया है। कंपनी ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि इस साल वो कोई भी पोर्टेबल फोन रिलीज नहीं करेगी। आपको बता दे इससे पूर्व Oppo Find N3 को Oneplus Open के नाम से Release किया गया था।
OnePlus Open 2: Reason Why Not Launching This Year
Vale G (Product Manager) ने अपने Community Post में इस बात का खुलासा किया है कि इस साल कोई भी फोल्डेबल फोन लॉन्च नहीं किया जाएगा।कंपनी का मानना है कि उसका हर प्रोडक्ट एक नया बेंचमार्क सेट करता है और कंपनी मौजूद सीमाओं को चुनौती देने में विश्वास रखती है। ऐसा माना जा रहा है कि Uniqueness को बरकरार रखने के लिए ये फैसला लिया गया। Vale G ने ये भी स्पष्ट किया कि आगे भी कंपनी Oneplus Foldable Category को स्मार्टफोन इनोवेशंस के साथ बाजार में लाती रहेगी।
यह भी पढ़ें: Powerbeats Pro 2 Launch in India: क्या होगा Price, Features, Battery Life?
OnePlus Open 2 Expected Release Date in India
अब सवाल उठता है कि यदि वनप्लस ओपन 2 का स्मार्टफोन 2025 में नहीं लॉन्च होगा तो इसकी एक्सपेक्टेड रिलीज डेट क्या है? आपको बता दे कम्युनिटी पोस्ट में प्रोडक्ट मैनेजर की तरफ से वनप्लस ओपन 2 की लॉन्चिंग के बारे में कोई भी डिटेल्स शेयर नहीं की गई है इसलिए ये कहा नहीं जा सकता कि इस फोन को इंडिया में कब लांच किया जाएगा। संभावना है कि कंपनी की तरफ से इसके बारे में ऑफिशियल डिटेल्स जल्द ही शेयर की जा सकती है।
Fans Reaction on OnePlus Open 2
जैसे ही कंफर्म हो गया कि वनप्लस ओपन 2 का स्मार्टफोन नहीं लॉन्च हो रहा है सोशल मीडिया पर फैंस ने एक के बाद एक तगड़े रिएक्शंस देना शुरू कर दिए। काफी लोग कंपनी के इस डिसीजन से निराश हुए हैं। M1K4_3L ने अपने X हैंडल पर शेयर किया कि ये जानकर बहुत Disappointment हुआ कि इस साल OnePlust Open 2 नहीं लॉन्च होगा।
Okay, it’s hard, really hard to stay polite in this situation @OnePlus_USA
➡️ RIP OnePlus Open 2Really really really really really ^ 1000 ^infinite disappointed pic.twitter.com/ctmxiukB8b
— M1Κ4_3L (@M1K4_3L) February 13, 2025
वही Alax Maxham ने भी एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उम्मीद जताई गयी कि भले ही वनप्लस ओपन 2 का फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च नहीं किया जा रहा लेकिन कंपनी ने फोल्डेबल कैटेगरी में हार नहीं मानी है। इसके बाद उन्होंने कम्युनिटी पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया।
Welp, you can let those hopes of a OnePlus Open 2 go, for a year.
OnePlus just confirmed that it will not release a foldable this year, but it is not giving up on the foldable category. pic.twitter.com/92JXG6bQGB
— Alex Maxham (@alexmaxham) February 13, 2025
सोशल मीडिया पोस्ट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि Fans की उम्मीदें अभी भी बंधी हुई है और उन्हें अभी भी OnePlus Open 2 Foldable Smartphone का इंतजार बेसब्री से है। अब देखना ये है कि कंपनी इसके आधिकारिक लॉन्च या किसी अन्य फोल्डेबल स्माटफोन के बारे में आधिकारिक खुलासा कब करती है?
यह भी पढ़ें: Realme P3 Pro 5G Specifications: GT Boost गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ होगा लॉन्च!
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
4 thoughts on “OnePlus Open 2 की लॉन्चिंग के बारे में सामने आई बड़ी Update, नहीं होगा लॉन्च?”