फोटो: X
Apple iPhone SE 4 के बारे में आए दिन नई खबर आती रहती है। यूजर्स के अंदर काफी क्यूरियोसिटी है कि आखिर iPhone SE 4 में कौन-कौन सी खासियतें देखने को मिल सकती है। हाल ही में जो लीक्स सामने आयें हैं वो Users की क्यूरियोसिटी को काफी हद तक कम कर रहे हैं क्योंकि इन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि Apple iPhone SE 4 में A18 Chipset देखने को मिलेगा। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से रिलेटेड स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। तो आईए जानते हैं क्या Expected Specifications हमें इस स्मार्टफोन में देखने को मिल सकते हैं।
Apple iPhone SE 4 Expected Specifications
एप्पल आईफोन के नए मॉडल को लेकर जो Leaks सामने आए हैं उसमें न सिर्फ इसके बायोनिक चिपसेट के बारे में जानकारी मिल रही है बल्कि ये भी बताया जा रहा है कि इसकी रैम कितनी होगी और इसमें सिक्योरिटी फीचर्स क्या-क्या होंगे।
लीक्स के अनुसार Apple iPhone SE 4 मे A18 की Bionic Chipset देखने को मिल सकती है। साथ ही ये डिवाइस 8GB राम मेमोरी के साथ आने वाली है। ये स्मार्टफोन एप्पल के इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ-साथ फेस आईडी (Face-ID) को भी सपोर्ट करने वाला होगा और स्पेसिफिकेशंस जानने के लिए आप नीचेदिए गए ट्वीट को देख सकते हैं।
What to expect from the upcoming iPhone SE 4 🔥
Would you buy one? pic.twitter.com/p9icKg2vlT
— Apple Hub (@theapplehub) January 17, 2025
क्या Apple iPhone SE 4 होगा किफायती?
MacRumors की तरफ से जो रिपोर्ट्स शेयर की गयी हैं, उसके अनुसार ये एक किफायती डिवाइस होगा इसलिए इसमें A18 चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि Apple iPhone SE 4 से रिलेटेड जितने भी लिख सामने आ रहे हैं यह कितने सही हैं या नहीं इस पर पूरा भरोसा नहीं किया जा सकता। सारे स्पेसिफिकेशन संभावित है।
कैसा होगा Apple iPhone SE 4 डिजाइन?
AppleTrack ने X पर कुछ Picture शेयर की है जिसमें इसकी डिजाइन स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है। फोन के पीछे की तरफ एक पैनल है जिसमें सिंगल कैमरा लेंस दिखाई दे रहा है। इसके साथ एक उभरी हुई रिंग भी दिख रही है। फोन के बैक पैनल पर ग्लास लगा होगा और एप्पल का लोगो भी होगा। ये संभावना जताई जा रही है कि iPhone SE 4 का डमी मॉडल होगा। डमी मॉडल में साइड का डिजाइन देखा जा सकता है जहां पर टॉप में वॉल्यूम बटन भी दिख रहे हैं।
First look at Apple’s iPhone SE 4 based on leaks and rumors 👀
Could this be the best value smartphone of all-time? https://t.co/0gAWDN2xLv pic.twitter.com/ySDCysC6oO
— AppleTrack (@appltrack) November 14, 2023
पहले ये उम्मीद जताई जा रही थी कि iPhone SE Redesign होगा iPhone SE 4। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि iPhone SE 4 देखने में iPhone 14 जैसा हो सकता है। इस वजह से इसमें 6.1 इंच की OLED डिस्पले और 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। हालांकि सभी फीचर्स संभावित है अभी इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
कब हो सकती है लॉन्चिंग?
iPhone SE 4 को 4 April 2025 को लॉन्च किया जा सकता है एक संभावित लॉन्चिंग डेट है। ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि कंपनी की तरफ से इसे iPhone SE 4 की जगह iPhone 16e के नाम से लॉन्च किया जायेगा। यदि ऐसा होता है तो ये आईफोन 16(iPhone 16) की उस सीरीज का हिस्सा बन जाएगा जो सितंबर 2024 मे आई थी।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge का Teaser आते ही टेक मार्केट मे मचा तहलका
iPhone SE 4 Expected Price
Apple की तरफ से iPhone SE 4 के स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है iPhone की सीरीज में ये एक किफायती स्मार्टफोन हो सकता है। अभी कीमत की Official Details शेयर नहीं की गई हैं। iPhone SE 4 के Expected Price की बात करें तो इसकी कीमत ₹49,000 रुपये के आस पास हो सकती है।
iPhone SE vs iPhone 14 कौन है बेस्ट?
नीचे दिए गए टेबल मे iPhone SE और iPhone 14 के Specification की डिटेल्स हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों स्मार्टफोन्स में कौन स बेस्ट फीचर वाला स्मार्ट फोन हैं।
Specifications | iPhone SE | iPhone 14 |
Display | 4.70 inch | 6.06 inch |
Camera | Rear Camera: 12-megapixel Front Camera: 7-megapixel | Rear Camera: 12-megapixel + 12-megapixel Front Camera: 12-megapixel |
Processor | Apple A15 Bionic | Apple A15 Bionic |
Launch Date in India | March 8, 2022 | September 7, 2022 |
iPhone SE 4 Launch के संबंध में जल्द ही कंपनी की तरफ से Official Announcement किया जा सकता है। जिसके बाद इसके सभी फीचर्स स्पष्ट हो जाएंगे। अगर आप भी इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से खुश हुए हैं और इसको लेना चाहते हैं तो आपको कुछ समय और इंतजार करना होगा जब तक की कंपनी इस स्मार्टफोन से रिलेटेड ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं कर देती।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
3 thoughts on “Apple iPhone SE 4 की लीक्स आई सामने, अब नहीं होगी बजट की चिंता”