RCB New Captain IPL 2025: टीम को मिला नया कप्तान, केवल 4 साल में चमक गई किस्मत!

RCB New Captain IPL 2025 टीम को मिला नया कप्तान, केवल 4 साल में चमक गई किस्मत!
---Advertisement---

RCB New Captain IPL 2025: RCB की तरफ से आज बड़ा ऐलान किया गया है की आने वाले IPL 2025 के मैच में टीम ने अपना नया कप्तान चुन लिया है। टीम की कप्तानी की कमान जिस प्लेयर के हाथो दी गयी है वो एक धुरंधर बल्लेबाज है। IPL 2025 आखिर कौन संभालेगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तानी? 

Who is the RCB New Captain IPL 2025?

Rajat Patidar के हाथों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी दे दी गई है। एक विशेष शो के दौरान RCB की तरफ से रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाने की घोषणा की गई। मात्र 4 साल में उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि वो खुद हैरान रह गए। RCB के X हैंडल पर इस बात की जानकारी शेयर की गई है कि अगले RCB के कप्तान होंगे रजत पाटीदार। आपको बता दें रजत पाटीदार आरसीबी के आठवें कप्तान होंगे उन्होंने फाफ डू प्लेसिस की जगह ली है जो पिछले तीन सीजन तक आरसीबी फ्रेंचाइजी के कप्तान थे।

विराट कोहली ने कप्तान बनने पर दी बधाई

आरसीबी की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है उसमें विराट कोहली पाटीदार को शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। वो कह रहे हैं कि रजत पाटीदार का प्रदर्शन इतना अच्छा रहा है कि आरसीबी के फैन्स के दिलों में उन्होंने बहुत ही कम समय में विशेष जगह बना ली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली का जो वीडियो शेयर किया है उसमें कैपशन में लिखा है “किंग कोहली अप्रुव!”

वर्ष 2015 में किया था क्रिकेट डेब्यू

मध्य प्रदेश टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले Rajat Patidar ने 2015 में क्रिकेट जगत में कदम रखा था। फर्स्ट क्लास में रजत ने 68 मुकाबले खेले हैं जिनमे अभी तक उन्होंने कुल 4,738 रन बनाए हैं। A लिस्ट में उन्होंने 64 मैच खेले हैं और 2,211 रन बनाएं।

रह चुके हैं MP Team के Captain

मध्य प्रदेश टीम (MP Team) के लिए घरेलू क्रिकेट के दौरान उन्होंने कप्तानी भी की थी। रजत वर्ष 2019 से 2024 तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं। इस दौरान उनकी टीम कुल 12 मैच जीती और चार मैच हारी। जोनल T20 लीग, रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में भी वो हिस्सा ले चुके हैं।

IPL में रजत शुरुआत से ही आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल 2021 में उन्होंने चार मैच खेले, जिसमें उन्होंने 71 रन बनाए थे। आईपीएल 2022 में उन्हें लवनीथ सिसोदिया की जगह लिया गया था, इसके बाद उन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि आईपीएल 2025 के मेगाआक्शन के समय उन्हे 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था।

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah को मिला ICC Men’s Test Cricketer of the Year 2024 का अवार्ड, जीतकर रचा इतिहास

Rajat Patidar एक Uncapped Player

बीबीसी पर दी गई जानकारी के अनुसार रजत पाटीदार चौथे ऐसे Uncapped क्रिकेटर हैं जो आईपीएल में शतक बना चुके हैं। Uncapped का मतलब ऐसा भारतीय खिलाड़ी जो अभी तक इंडियन टीम के लिए T20, वनडे या टेस्ट क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट ना खेला हो। वो न सिर्फ अच्छे बल्लेबाज हैं बल्कि यदि उन्हें गेंदबाजी का मौका दिया जाए तो वो राइट-आर्म-ऑफ ब्रेक गेंद डाल सकते हैं।

क्या IPL का खिताब जीत सकेगी RCB? 

रजत पाटीदार भले ही रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के कप्तान बना दिए गए हो लेकिन सबसे बड़ा सवाल है क्या उनकी कप्तानी में आरसीबी आईपीएल खिताब जीत पाएगी? आपको बता दें अभी तक आरसीबी ने एक भी आईपीएल टूर्नामेंट नहीं जीता है लेकिन इस बार मध्य प्रदेश के इस दमदार कैप्टन पर टीम को आईपीएल का खिताब जीतने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब नए कप्तान के नेतृत्व में देखना यह है कि क्या फ्रेंचाइजी जीत पाएगी ट्रॉफी?

यह भी पढ़ें: Pakistan vs West Indies: 1st टेस्ट में कोहरे का साया, जानें किसका पलड़ा भारी

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “RCB New Captain IPL 2025: टीम को मिला नया कप्तान, केवल 4 साल में चमक गई किस्मत!”

Leave a Comment