Pakistan vs West Indies: 1st टेस्ट में कोहरे का साया, जानें किसका पलड़ा भारी

Pakistan vs West Indies मुल्तान टेस्ट में कोहरे का साया, जानें किसका पलड़ा भारी
---Advertisement---

Photo Credit: X

Pakistan vs West indies का पहला टेस्ट मैच मुल्तान में खेला जाना है। वहां घने कोहरे की वजह से देरी से पहला सत्र बिना टॉस के ही खत्म हो गया। इस वजह से पहले सत्र का खेल ही नहीं हो पाया। जहां पाकिस्तान की कप्तानी संभाल रहे हैं शान मसूद वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से नेतृत्व करेंगे क्रैग ब्रेथवेट। दोनों ही टीम अपना पिछला मुकाबला हार गई थी। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को क्लीन स्वीप दिखायी थी और बांग्लादेश से वेस्टइंडीज हारा था। ऐसा माना जा रहा है कि यह मुकाबला कांटे की टक्कर होगा। आइये जानते है कौन किस पर भारी होगा? 

ये है Pakistan Team Squad

Pakistan National Cricket Team की बात करें तो इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद कप्तानी करेंगे जबकि उप कप्तानी साउथ शकील के पास होगी। इसके अलावा विकेटकीपिंग करेंगे मोहम्मद रिजवान। पाकिस्तान की टीम की तरफ से बाबर आजम, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, इमाम-उल-हक, काशिफ अली, मोहम्मद अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद हुरैरा, सलमान अली आगा, रोहेल नज़ीर, नोमान अली और साजिद खान जैसे प्लेयर्स खेलेंगे। 

West Indies Team Squad

West Indies Cricket Team में इस टेस्ट मैच में कप्तानी संभालेंगे क्रैग ब्रेथवेट, टीम की कप्तानी रहेगी जोशुआ डी सिल्वा के पास। विकेटकीपर के रूप में अमीर जांगू को इस टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा स्ट्रीम में मकाई लुइस, केसी कार्टि, केवम हाज़, जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच, एलिक अथनाज, गुड़ाकेश मोटी, केमार रोच, एंडरसन फिलिप, जोमेल वारिकन, जेडन सील्स और केविन सिंकलेयर को टीम में शामिल किया गया है। 

कौन होगा किसपर भारी? 

मैच शुरू होने को है लेकिन सवाल उठने लगे हैं कि कौन सी टीम किस टीम पर भारी होगी। आपको बता दे प्रिडिक्शंस के अनुसार इस समय पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिख रहा है। टेस्ट मैच के इतिहास को देखा जाए तो वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के कुल 54 मुक़ाबले हो चुके हैं। जिसमें 21 बार पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया और वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ केवल 18 मैचों में ही जीत मिली। वहीं 15 टेस्ट मैच ऐसे भी थे जो ड्रॉ हुए इसलिए अगर पाकिस्तान की प्रैक्टिस अच्छी रही तो वो वेस्टइंडीज को हरा सकती है।

आज खेला जायेगा पहला मुकाबला

Pakistan vs West Indies: Babar Azam Practicing in Fog at Multan Stadium
बाबर आज़म मुल्तान स्टेडियम में कोहरे में अभ्यास करते हुए

Pakistan vs West Indies के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज मुल्तान में खेला जाने वाला है। टॉस पाकिस्तान ने जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला हुआ है क्योंकि बारिश की वजह से पहले सेशन हो नहीं पाया इसलिए ये मैच देर से स्टार्ट हो रहा है। दोनों टीमों का ये World Test Championship 2023-25 का लास्ट असाइनमेंट है, इसलिए दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है।

ये देश पहुँचे फाइनल मे

आपको बता दे 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया देश पहले ही पहुंच गए हैं। पोजिशन सही करने के लिए पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को तगड़ा मुकाबला करना होगा। पाकिस्तान की पोजीशन की बात करें तो वर्तमान में इसका स्थान आठवां है और वेस्टइंडीज नवे स्थान पर है। अब देखना यह है कि इस मैच में किसकी जीत होती है और किसकी हार।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉक्सिंग डे में ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त जीत, 2-1 की बढ़त से भारत की मुश्किलें बढ़ीं

Pakistan vs West Indies का Live Match कहाँ देखे

अगर आप भी पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले को देखना चाहते हैं तो आपको बता दे इस टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीम वेबसाइट और फैनकोड पर होने वाली है।

Pakistan vs West Indies मैच मे मौसम बना विलेन

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में आज खराब मौसम है और कोहरा है। यही वजह है कि पहले सत्र में दर्शकों को बहुत निराशा हुई जब मैच स्टार्ट नहीं हुआ। 1 घंटे का खेल मुल्तान में घने कोहरे के कारण नहीं शुरू हो सका लेकिन अगर दिन के आखिर में भी प्रॉपर लाइटिंग नहीं होगी तो पूरे 90 ओवरों का खेल खेलना असंभव होगा, जिससे टेस्ट मैच अपने निर्धारित ओवरों से कम में खेला जा सकता है। WTC में इस सीरीज का कोई खास महत्व नहीं है क्योंकि दोनों ही देश पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। फाइनल में अब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होना तय है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment