इंडियन टीम के धुरंधर गेंदबाज Jasprit Bumrah को एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है हासिल। उन्हें ICC Men’s Test Cricketer of the Year 2024 Award से नवाजा गया है। 6 साल बाद ऐसा हुआ है जो किसी भारतीय क्रिकेटर को ये अवार्ड दिया गया है। जसप्रीत बुमराह एकमात्र ऐसे तेज गेंदबाज होंगे जिन्हें इस अवार्ड से नवाजा गया है। 2024 में उनके द्वारा की गई तेज बॉलिंग से जो उन्होंने धूम मचाई है, उसके लिए उन्हें ये अवार्ड दिया गया है।
Jasprit Bumrah ने 2024 मे किया शानदार प्रदर्शन
2024 मे Jasprit Bumrah ने घरेलू और विदेशी धरती पर जो दमदार प्रदर्शन अपनी गेंदबाजी के चलते दिखाया था उस वजह से उन्हें ICC Men’s Test Cricketer of the Year Award से सम्मानित किया गया है। उन्होंने पिछले साल 13 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 71 विकेट हासिल किये इसलिए उन्हें ICC की तरफ से इस अवार्ड के लिए चुना गया। पिछले पूरे साल में जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेट के मैदान में बहुत से झंडे गाड़े हैं और साथ ही बहुत सी Injuries का सामना भी किया है जो उन्हें इस अवार्ड के लिए बिल्कुल काबिल बनाता है। BCCI और ICC ने पोस्ट की तस्वीरें:
‘Game Changer’ Jasprit Bumrah is awarded the ICC Men’s Test Cricketer of the Year 2024 🥁🥁
Bumrah took 71 wickets at a stunning average of 14.92, finishing as the highest wicket taker in Test cricket in 2024.#TeamIndia | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/WHUciUK2Qb
— BCCI (@BCCI) January 27, 2025
Dominating the bowling charts in 2024, India’s spearhead Jasprit Bumrah has been crowned ICC Men’s Test Cricketer of the Year 💥#ICCAwards pic.twitter.com/h8Ppjo2hrv
— ICC (@ICC) January 27, 2025
इंजरी के बाद 2023 मे की थी वापसी
Jasprit Bumrah की तेज बॉलिंग के कारण उन्हें बहुत सी इंज्रीज होती रहती है और ऐसी ही एक इंजरी उनको पीठ में चोट लगने के कारण हुई थी जिसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था। जैसे ही वो ठीक हुए उन्होंने वर्ष 2023 में टीम इंडिया के लिए वापसी की और फिर से अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ धमाल मचा दिया। 2024 में उनकी गेंदबाजी की वजह से विपक्षी टीम के प्लेयर्स शोक में रह गए। उन्होंने कुछ मैचों में 14.92 के औसत से विकेट्स भी लिए हैं जिसके दम पर उन्होंने पहले ही बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
बार्डर गावस्कर ट्रॉफी मे मचाई धूम
जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी खूब धूम मचाई। भले ही इंडिया टीम इस ट्रॉफी को हासिल न कर पाई हो लेकिन टीम के लिए उन्होंने इस सीरीज के दौरान 32 विकेट हासिल करें जो वाकई में काबिले तारीफ है।
कोल्डप्ले ने भी किया जसप्रीत बुमराह को सम्मानित
पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेर की गई एक ट्वीट में हमें देखने को मिल रहा है कि अहमदाबाद गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे कोल्डप्ले कंसर्ट में जसप्रीत बुमराह को कंसर्ट के सिंगर द्वारा गाना गाके सम्मानित किया गया है। इस कोल्डप्ले कंसर्ट में स्टेडियम में बैठे क्राउड ने भी जसप्रीत को बड़ी स्क्रीन पर देखने के बाद खूब शोर मचाया हैं। कंसर्ट के सिंगर ने भी जसप्रीत के लिए गाना गाते हुए कहा ” Jasprit the beautiful brother, the best baller in the whole of cricket….”
COLDPLAY HONOURING JASPRIT BUMRAH AT THE NARENDRA MODI STADIUM. 🇮🇳
– Bumrah, the GOAT. 🐐pic.twitter.com/H4Oy9rNXal
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 26, 2025
रूट, ब्रूक और मेंडिस को छोड़ा पीछे
दिग्गज बल्लेबाज रूट ने 2024 में 17 टेस्ट मैच खेले जिसमें 55.57 के औसत से 1556 रन बनाएं। इन मैचों में उन्होंने 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। 2024 में उन्होंने पांचवीं बार 1000 रन का आंकड़ा पार किया इसलिए उन्हें 2024 के टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए सम्मान दिया गया। ब्रूक की बात करें तो वर्ष 2024 में उन्होंने 12 टेस्ट मैच खेले और 55 की औसत से 1100 रन बनाएं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक और चार शतक भी लगाए।
मेंडिस ने भी 2024 में शानदार मैच खेले। उन्होंने 9 टेस्ट मैच में 74.92 के औसत से 1049 रन बनाएं। मेंडिस श्रीलंका की तरफ से खेलने वाले ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 2024 के Test मैचों मे 5 शतक और 3 अर्धशतक पारियां खेली। इन सभी को पीछे छोड़ते हुए ICC Men’s Test Cricketer of the Year 2024 Award जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया जो इंडियन टीम के लिए गौरव की बात है।
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: हाथों में चोट लगने की बावजूद जड़ा जोरदार 6, हैरान रह गए लोग
इससे पहले Rahul Dravid नाम था ये अवार्ड
ICC Test Cricketer of The Year Award पहली बार भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को दिया गया था 2004 में उनकी तरफ से जो बेहतरीन प्रदर्शन किया गया था उस वजह से उन्हें ये उपलब्धि दी गई थी। उसके बाद 2009 में गौतम गंभीर, 2010 में वीरेंद्र सहवाग, 2016 में रविचंद्रन अश्विन, 2018 में विराट कोहली और 2024 में जसप्रीत बुमराह को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज Steve Smith एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो बार ICC Test Cricketer of The Year Award हासिल किया है। पहली बार 2015 में उन्हें यह उपलब्धि दी गई थी और दूसरी बार 2017 में उन्होंने इस अवार्ड पर अपना कब्जा जमाया। इतना ही नहीं Steve Smith को एलन बॉर्डर मेडल से भी 2015 में सम्मानित किया गया था स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर प्लेयर है जिन्हें एक सुपरस्टार क्रिकेटर के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर लेग स्पिनर से की, उसके बाद वो धीरे-धीरे बल्लेबाजी में अपने कीर्तिमान गढ़ते गए और फिर टेस्ट क्रिकेट में भी अपना नाम कमाया।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “Jasprit Bumrah को मिला ICC Men’s Test Cricketer of the Year 2024 का अवार्ड, जीतकर रचा इतिहास”