Jio Free IPL 2025 Streaming: JIO ने दी क्रिकेट लवर्स को खुशखबरी! यूजर्स फ्री में देख सकेंगे पूरा सीजन!

Jio Free IPL 2025 Streaming JIO ने दी क्रिकेट लवर्स को खुशखबरी! यूजर्स फ्री में देख सकेंगे पूरा सीजन!
---Advertisement---

Jio Free IPL 2025 Streaming: क्रिकेट लवर्स का फेवरेट सीजन यानी की IPL सीजन 2025 कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इसे देखते हुए Mukesh Ambani के Relaince JIO ने एक शानदार ऑफर निकाल दिया है। रिलायंस JIO ने अपने सभी यूजर्स के लिए ₹299 रूपये वाला एक खास ऑफर पेश किया है। यही नहीं, ये ऑफर सिर्फ नए यूजर्स के साथ-साथ पूराने यूजर्स के लिए भी पेश किया गया है। मतलब अब सभी यूजर्स इस पैक का फायदा उठा सकते हैं। आईए जानते हैं क्या खास पेशकश इस ऑफर में देखने को मिलेगी?

Jio Free IPL 2025 Streaming: ऐसे मिलेगा फायदा

Jio New Plan के मुताबिक अगर आप Jio यूजर नहीं है तो आप 17 मार्च से 31 मार्च के बीच ₹299 रूपये वाला Jio Pack लेकर अपनी सिम एक्टिवेट कर सकते हैं। इस प्लान के मुताबिक 90 दिनों के लिए आपको साथ में Jio Hotstar का एक्सेस Free मिल जाएगा। यानी कि आप मुफ्त में IPL 2025 सीजन का लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन अगर आपने पहले ही रिचार्ज कर लिया है तो भी आप ₹100 रूपये का एड ऑन रिचार्ज कर कर इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं।

फोन के साथ TV पर भी कर सकेंगे इंजॉय

आपको बता दे Jio New Plan के कई फायदे हैं। जैसे अगर आप Jio Hotstar का सब्सक्रीप्शन लेते हैं तो आपको फोन के साथ-साथ TV पर भी एक्टिव करने के लिए मंहगा रिचार्ज करना होता है लेकिन अगर आप Jio का ये प्लान लेते हैं तो आप मुफ्त में ही फोन के साथ-साथ TV पर भी IPL 2025 इंजॉय कर सकते हैं। साथ ही ये सब आप 4K रेजोल्यूशन में देख पाएंगे। आपको  बता दें कि इसके साथ ही Jio के इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5 GB डाटा और अन्य फायदे भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Ticket Kaise Book Kare? जानिए Online aur Offline Booking Ka Asaan Tarika!

IPL 2025 का इस दिन से होगा आगाज

आपको जानकर खुशी होगी कि IPL Season 2025 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। लोगों के बीच इसे लेकर खास उत्साह भी देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक पहला मैच लास्ट ईयर के चैंपियन रहे कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता के ईंडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस अभी से ही इस मैच को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

Jio ने इस  ऑफर के साथ एक बार फिर मार्केट में तहलका मचा दिया है। अगर आप भी IPL लवर हैं तो जल्दी इस पैक का फायदा उठाएं। आज से ही ये ऑफर उपलब्ध है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment