IPL 2025 Ticket Kaise Book Kare? जानिए Online aur Offline Booking Ka Asaan Tarika!

IPL 2025 Ticket Kaise Book Kare जानिए Online aur Offline Booking Ka Asaan Tarika!
---Advertisement---

IPL 2025 Ticket Kaise Book Kare? कैसे देखें IPL 2025 Live Match? क्या इस तरह के सवाल आपके भी मन में उठ रहे हैं? यदि हाँ! तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है जरूरी। IPL 2025 मार्च से शुरू हो रहा है और ये कहां जा रहा है कि जो लोग क्रिकेट देखना चाहते हैं उन्हें IPL 2025 Important Dates and Schedule जरूर याद होने चाहिए ताकि उनसे कोई मैच मिस ना हो जाए।

वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग मैच को ऑफलाइन देखना चाहते हैं और इसीलिए टिकट बुक करने के लिए लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीकों का उपयोग कर रहे हैं। आईए जानते हैं कैसे IPL 2025 की टिकट बुक की जा सकती है? (How to Book IPL 2025 Tickets?)

जानिए IPL 2025 Ticket Kaise Book Kare 

22 मार्च से शुरू होने जा रहा है Indian Premier League का पहला मुकाबला और इसका फाइनल मुकाबला 25 मई 2025 को खेला जाएगा यानि IPL Tournament पूरे 2 महीने चलने वाला है। इस बार के IPL में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जो 13 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। मैच के शेड्यूल टाइमिंग की बात करें तो ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा। पिछले सीजन की तरह इस बार भी क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल की टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही ऑप्शंस दिए जायेंगे।

क्या है BCCI की Information? 

BCCI की तरफ से अभी बुकिंग प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है की टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पिछले सीजन की तरह ही शुरू की जाएगी। क्रिकेट प्रेमी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही बीसीसीआई आईपीएल टिकट बुकिंग(IPL Ticket Booking 2025) के बारे में कोई आधिकारिक इनफॉरमेशन जारी करें। पिछली बार की तरह इस बार भी आईपीएल मैच टिकट(IPL 2025 Match Ticket) की Booking Zomato Insider, Paytm या BookMyShow पर जाकर की जा सकती है। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन टिकट बुक कराई जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal Net Worth: करोड़ो के मालिक हैं Yuzvendra, IPL करते हैं तगड़ी कमाई!

संभावित IPL 2025 Ticket Price

पत्रिका की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 के लिए टिकटो का विवरण कुछ इस प्रकार से है:

  • सामान्य टिकट (General IPL Ticket) ₹800 रुपए से ₹1500 रुपए के बजट में खरीदी जा सकती है।
  • प्रीमियम क्लास की टिकट (IPL Premium Class Ticket) ₹2000 रुपए से ₹5000 रुपए के बजट में मिलेगी।
  • यदि आप VIP या Executive Box की टिकट खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए ₹6000 से ₹20,000 रुपए तक खर्चे होंगे।
  • कॉर्पोरेट बॉक्स (Corporate Box Tickets) की कीमत ₹25,000 रुपए से ₹50,000 रुपए तक है।

ये कीमतें अनुमान के आधार पर बताई जा रही हैं। बीसीसीआई की तरफ से इन कीमतों में परिवर्तन भी किया जा सकता है।

इस दिन से शुरू होगी IPL 2025 Ticket Booking

आईपीएल 2025, 22 मार्च से शुरू हो रहा है और ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि ऑनलाइन टिकट की बुकिंग फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में स्टार्ट हो सकती है। यदि आपकी फेवरेट टीम राजस्थान रॉयल्स है तो आप 7 फरवरी से 20 फरवरी के बीच प्री रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।

IPL 2025 Ticket Offline Booking

यदि आप ऑफलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्टेडियम के ऑफिस या फिर आधिकारिक रिटेल आउटलेट पर जाना होगा। वहां जाकर आपको अपना एक Valid Identity Card जैसे कि आधार कार्ड, पासपोर्ट या पैन कार्ड लेकर जाना होगा और अपनी पसंदीदा Section को चुनकर नगद, कार्ड या डिजिटल भुगतान के माध्यम से टिकट की कीमत का भुगतान करना होगा। उम्मीद करते हैं IPL 2025 Ticket Kaise Book Kare या कैसे देखें IPL 2025 Live Match जैसे सवाल पर विराम लग गया होगा।

यह भी पढ़ें: RCB New Captain IPL 2025: टीम को मिला नया कप्तान, केवल 4 साल में चमक गई किस्मत!

Join WhatsApp

Join Now