Source: Poco X
2025 की शुरुआत में ही POCO यूजर्स के लिए एक धमाकेदार लॉन्चिंग करेगा। भारत में कंपनी की तरफ से Poco X7 की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। आने वाली 9 जनवरी 2025 को ये सिरीज लॉन्च की जाएगी। इससे रिलेटेड कई लीक्स सामने आए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये सिरीज 2024 में लॉन्च की गई Poco X6 की सक्सेसर के तौर पर आ रही है। आईए जानते हैं इसके अनुमानित फीचर्स और कीमत की डिटेल्स:
Poco X7 सिरीज का लॉन्चिंग टाइम
Poco X7 सिरीज को कंपनी की तरफ से 9 जनवरी को शाम 5:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस सिरीज को लॉन्च करने के लिए कंपनी “Xceed Limits” टैगलाइन का इस्तेमाल कर रही है। ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें बहुत से दमदार फीचर्स स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकते हैं। इस सीरीज के स्मार्टफोंस का परफॉर्मेंस काफी तगड़ा होने वाला है। इस बात की भी पुष्टि की जा चुकी है कि Poco X7 सीरीज में पोको X7 Neo 5G को शामिल नहीं किया जाएगा। नई सीरीज में X7 और X7 प्रो मॉडल लॉन्च किया जा सकते हैं।
The #POCOX75g is ready to #XceedYourLimits
Launching on 9th Jan | 5:30 PM IST on #Flipkart pic.twitter.com/nOP77yeErT
— POCO India (@IndiaPOCO) December 30, 2024
प्रोसेसर होगा दमदार
Poco X6 Pro Processor की तरह X7 सीरिज़ के स्मार्टफोंस का प्रोसेसर भी काफी तगड़ा होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार पोको X7 में मीडियाटेक डायमंसिटी 7300 Ultra और X7 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोंस एंड्रॉयड15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 पर वर्क करने वाले हैं। स्मार्टफोन लिक्विड कॉल 4.0 कूलिंग सिस्टम के साथ लैस होगा जिससे ज्यादा देर तक चलाने पर स्मार्टफोन हीट नहीं पकड़ेगा।
This one’s built and bound for those on the fast lane⚡
Time to #XceedAllLimits🤌with the #POCOX7Pro5G
Powered by the all new @MediaTekIndia Dimensity 8400 Ultra Chipset.
Launching on 9th Jan | 5:30 PM IST on #Flipkart pic.twitter.com/Egc4MhSOee
— POCO India (@IndiaPOCO) December 31, 2024
Poco X7 Pro Specs
कंपनी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर शेयर करके डिटेल्स के अनुसार 9 जनवरी को लांच होने के बाद Poco X7 सिरीज के स्मार्टफोन्स बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Poco X7 में 6.67 इंच की अमोलेड डिस्पले देखने को मिलने वाली है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5 k होने वाला है। इसकी डिस्प्ले 120hz का रिफ्रेश रेट प्रोड्यूस कर सकती है। बात करें Poco X7 Pro की तो इसमें 6.67 इंच की CrystalRez 1.5k AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 3200 nits का होगा।
यह भी पड़े: Vivo Y29 5G हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स और लांग लस्टिंग बैटरी
संभावित कैमरा और बैटरी फीचर्स
कैमरे की बात करें तो पोको X7 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा इसके साथ OIS का सपोर्ट भी होगा। वहीं इसके प्रो वर्जन में 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 882 का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है। इस सीरीज के बेस वेरिएंट में 5,110 mAh की क्षमता वाली बैटरी दी जा सकती है और इसके प्रो मॉडल में 6000 mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।
ऐसा माना जाता है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इसके प्रो वेरिएंट को 14.5 घंटे तक चला सकते हैं। इसके साथ 90 वाट का वार्ड हाइपर चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम मिलने की उम्मीद की जा रही है जिसके जरिए मात्र 42 मिनट में आप फोन को फुल चार्ज कर सकते हैं।
Poco X7 सिरीज की संभावित कीमत
पोको X7 सीरीज की कीमत की बात करें तो लीक रिपोर्ट्स के अनुसार पाको X7 सीरीज के स्मार्टफोन ₹21000 से ₹30000 की रेंज के अंदर उपलब्ध होंगे। अगर आपका बजट अच्छा है और आप इस नए साल एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं या अपने फैमिली या फ्रेंड्स को गिफ्ट करना चाहते हैं तो पोको का ये स्मार्टफोन्स एक अच्छा विकल्प हो सकते है क्योंकि इनमें बहुत से अत्याधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
4 thoughts on “Poco X7 सिरीज इस दिन होगी लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स”