IQOO NEO 10R के फीचर्स है तगड़े, कैमरा क्वालिटी कर देगी दंग

IQOO NEO 10R के फीचर्स है तगड़े, कैमरा क्वालिटी कर देगी दंग
---Advertisement---

IQOO Neo 10R आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो । हालांकि इसे अभी लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस जबसे मार्केट में लीक हुए हैं यूजर्स में इसे लेकर Excitement बढ़ चुकी है। कुछ महीनों पहले चीन में Neo 10 सीरीज को पेश किया गया था, जिसके तहत IQOO Neo 10  और IQOO Neo 10 Pro के मॉडल दिखाए गए थे। इन स्मार्टफोन्स को अभी ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जाना बाकी है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि IQOO Neo 10 R को भारतीय बाजार में जल्द पेश किया जा सकता है। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन में क्या-क्या फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

IQOO NEO 10R के संभावित फीचर्स

IQOO Neo 10 R की लीक्स सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स की माने तो IQOO Neo 10 R एक 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी का स्मार्टफोन होगा। जिसका मॉडल नंबर “I2221” बताया जा रहा है। ये खबरें आ रही है कि IQOO Neo 10 R, IQOO Neo की R-series का पहला मॉडल हो सकता है। Tipster Paras Guglani की तरफ से ये क्लेम किया जा रहा है कि इस मॉडल के दो RAM ऑप्शन लॉन्च किये जायेंगे। 

IQOO NEO 10R Full Specifications

इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 का  प्रोसेसर मिल सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये फास्ट प्रोसेसर है जिसके जरिए एक साथ कई टास्क स्मार्टफोन पर परफॉर्म किया जा सकते हैं। इतना ही नहीं ये रिपोर्ट्स भी सामने आ रही है कि IQOO Neo 10 R के दो कलर ऑप्शंस मार्केट में अवेलेबल होंगे। पहला Blue White Slice और दूसरा Lunar Titanium। 

ये स्मार्टफोन 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। ये डिस्प्ले 144 Hz का रिफ्रेश रेट प्रोड्यूस करने वाली होगी। बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन की बैटरी 6400 mAh की क्षमता वाली होने वाली है जिसके साथ मिलेगा 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम। फास्ट चार्जर के जरिए बैटरी कम समय में फुल चार्ज होगी और देगी लंबा बैकअप।

IQOO NEO 10R Expected Camera Quality

IQOO Neo 10 R के बारे में टिप्स तो नहीं जो जानकारी अपने एक हैंडल पर शेर की है उसके अनुसार ऐसे स्मार्टफोन के रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है जिसे सपोर्ट करेगा 8 MP का वाइड कैमरा। इसका फ्रंट कैमरा 16MP का हो सकता है। कैमरे की क्षमता देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये स्मार्टफोन वाकई में कमाल की पिक्चर क्वालिटी प्रोड्यूस कर सकता है। 

IQOO NEO 10R Price in India

Check the IQOO NEO 10R Price in India
All Images are taken from X

IQOO Neo 10 R के फीचर्स लीक्स होने के साथ-साथ इसके Expected Price in India भी सामने आ गए हैं जिसके अनुसार इसकी कीमत 30,000 रुपये के लगभग हो सकती है। हालांकि अभी प्राइस के बारे में ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है, ऐसा माना जा रहा है कि यह एक बजट फ्रेंडली फोन होगा।

Launch Date in India

IQOO Neo 10 R की Launch Date in India सामने नहीं आई है लेकिन टिपस्टर Paras Guglani के X Post की जानकारी के अनुसार ये स्मार्टफोन इंडिया में फरवरी 2025 तक लांच किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही ब्रांड की तरफ से इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Poco X7 5G हुआ लॉन्च, यूजर्स को मिलेंगे शानदार फीचर्स, अभी देखे

IQOO NEO 10R के Rivals

मार्केट मे आने के बाद IQOO Neo 10 R की सीधी टक्कर होगी Poco X7 Pro,  मोटरोला एज 50 प्रो और पोको F6 जैसे स्मार्टफोन के साथ। क्योंकि इन तीनों स्मार्टफोन के बजट 30,000 रुपये के लगभग है और तीनों स्मार्टफोन में सिमिलर फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। आप ऐसे में किस फोन का परफॉर्मेंस सबसे अच्छा होगा ये तो लांच होने के बाद ही पता चलेगा।

Join WhatsApp

Join Now

3 thoughts on “IQOO NEO 10R के फीचर्स है तगड़े, कैमरा क्वालिटी कर देगी दंग”

Leave a Comment