IPL Schedule 2025 जारी होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता देखने लायक है। सभी को इंतजार है IPL के 18वे संस्करण का जो March 2025 में शुरू होने वाला है। बीसीसीआई(BCCI) की तरफ से कुछ समय पहले IPL का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है। जिसमें इसके फर्स्ट मैच की डेट के साथ-साथ इसके फाइनल मैच की डेट भी दी गई है। अगर आप भी आईपीएल 2025 का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि पहला मैच कब और किसके बीच खेला जाएगा?
ऑफिशियली जारी हुआ IPL Schedule 2025
Full IPL Match Schedule 2025 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से जारी किया कर दिया गया है। बोर्ड की तरफ से फ्रेंचाइजी टीमों के महत्वपूर्ण मुकाबले की तारीखों को भी जारी कर दिया गया है। अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल का मैच 23 मार्च से शुरू होगा लेकिन अब ऑफिशियली जारी किया गया है कि IPL Start Date 22 मार्च 2025 रहेगी। इसके पहले मैच का शेड्यूल भी सामने आ गया है RCB के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर टीम का फुल शेड्यूल रिलीज कर दिया है।
🚨 IPL 2025 Full Schedule Released! 🚨
🗓️ Here’s when, where, and who we’ll face in the #TataIPL2025. 🔥
We’re locking horns with CSK, RR, PBKS, KKR and DC twice. We play MI, GT, LSG and SRH once. 💪
Save the dates, 12th Man Army. We are ready to #PlayBold! 🙌 #ನಮ್ಮRCB… pic.twitter.com/92NpYAw8e3
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 16, 2025
जानिए IPL 2025 First Match Schedule की डिटेल्स
IPL 2025 First Match 22 March को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा पहला मैच केकेआर(KKR Team) और आरसीबी(RCB Team) के बीच होगा। आपको बता दे कि IPL 2025 65 दिनों तक चलेगा, ये मैच 13 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे। मुकाबला की शुरुआत हमेशा की तरह शाम 7:30 बजे से होगी। लीग में क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच भी खेला जाएगा।
Mark your calendars, folks! 🥳🗓#TATAIPL 2025 kicks off on March 2️⃣2️⃣ with a clash between @KKRiders and @RCBTweets 🤜🤛
When is your favourite team’s first match? 🤔 pic.twitter.com/f2tf3YcSyY
— IndianPremierLeague (@IPL) February 16, 2025
IPL Qualifier और Eliminator का Schedule
नवभारत टाइम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर-1 का मुकाबला हैदराबाद में होगा और क्वालिफायर 2 और फाइनल मुकाबला कोलकाता में होगा। फाइनल मैच 25 May 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। IPL Full Schedule 2025 की जानकारी के अनुसार सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला होगा 23 मार्च को, जो सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला है जबकि दूसरे हेडर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टीम आमने-सामने भिड़ेंगी।
RCB Vs KKR: किसमें कितना है दम?
22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में KKR और RCB एक दूसरे के आमने-सामने होगी। दोनों की आईपीएल हिस्ट्री खंगाल कर देखी जाए तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 34 IPL मैच खेले गए हैं। जिसमें केकेआर, आरसीबी पर भारी पड़ी है। कुल 20 मुकाबले में KKR ने जीत हासिल की है और RCB को 14 मैचों में सफलता हासिल हुई है। अंतर ज्यादा नहीं है इसलिए ये माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। केकेआर और आरसीबी के फुल टीम स्क्वाड भी जारी कर दिए गए हैं।
IPL 2025 First Match Full Team Squad
आईपीएल 2025 के पहले मैच के लिए केकेआर वर्सेस आरसीबी का फुल टीम स्क्वाड जारी कर दिया गया है। आईए जानते हैं किस टीम से कौन सा धुरंधर मैदान पर उतरेगा?
Kolkata Knight Riders Team Squad- सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज, क्विंटन डिकॉक, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉर्खिया, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मार्कंडेय, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, उमरान मलिक, मोईन अली, वैभव अरोड़ा।
Rajasthan Royals Team Squad- भुवनेश्वर कुमार, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान),क्रुणाल पांड्या, यश दयाल, फिल सॉल्ट, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, स्वप्निल सिंह, रसिक डार, टिम डेविड, जैकब बेथेल, मनोज भंडागे, देवदत्त पडिक्कल, लुंगी एनगिडी, स्वास्तिक चिकारा,सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, रोमारियो शेफर्ड।
यह भी पढ़ें: कौन है Shivam Dubey, जिसने Ranji Trophy Semifinal में 5 बल्लेबाजों को चटाई धूल?
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
3 thoughts on “IPL Schedule 2025: इस दिन खेला जाएगा आईपीएल का पहला मैच, देखें Full IPL Schedule”