Rishabh Pant Latest News: Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया के विकेट कीपिंग की कमान संभालने से पहले ऋषभ पंत को लेकर दुबई से एक नई अपडेट आ रही है, जो India First Champions 2025 Trophy Match को लेकर है। Rishabh Pant के चोट लगने के बाद उनके IND vs BAN के मैच में खेलने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। क्या वाकई में ऋषभ पंत की चोट गंभीर है? आईए जानते हैं।
Rishabh Pant Latest News: घायल हो चुके हैं ऋषभ पंत
जैसे ही इंडिया टीम दुबई पहुंची और अपने पहले मैच को लेकर तैयारी करने लगी तभी एक बुरी खबर सामने आई। प्रैक्टिस के दौरान ऋषभ पंत के घुटने पर चोट लगी इसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि वो पहला मैच खेलेंगे या नहीं। लेकिन रेव स्पोर्ट्स की तरफ से जारी की गई खबर के मुताबिक ऋषभ पंत अब बिल्कुल ठीक है और वो प्रेक्टिस करने के लिए मैदान पर भी जाएंगे।
Rishabh pant injury letest news 👀👀🥺#eishabhpant @RishabhPant17 pic.twitter.com/mcCK7IriuW
— Rishabh-Fan-Zeeshan17 (@MojakkirMd30255) February 16, 2025
क्या बिगड़ जाएगा Playing 11 का समीकरण?
Sporzwiki पर लिखी News Reports के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है कि चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया जा सकते हैं और उनकी जगह मिल सकती है एक नए बल्लेबाज को एंट्री। हालांकि अभी BCCI की तरफ से इस संबंध में कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। यदि ऐसा होता है तो ये देखना रोमांचक रहेगा कि प्लेइंग 11 के समीकरण पर क्या प्रभाव पड़ता है।
ऋषभ पंत की जगह कौन होगा टीम में शामिल
Sporzwiki की न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो ऋषभ पंत की जगह टीम स्क्वाड में करुण नायर को मौका दिया जा सकता है। आपको बता दें विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर ने रनो की बौछार की थी। गेम में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था इसलिए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेलने का मौका दिया जा सकता है।
क्या Indian Team Playing 11 मे शामिल हैं Rishabh Pant
Rishabh Pant Latest News के अनुसार IND vs BAN के Champions Trophy 2025 के Match के Indian Team Playing 11 में ऋषभ पंत का नाम शामिल नहीं है। ये रही Indian Team Playing 11 की डिटेल्स–
Playing 11: Rohit Sharma, Shubhman Gill, Virat Kohli, Shreyas Ayyar, KL Rahul, Akshar Patel, Ravindra Jadeja, Hardik Pandya, Kuldeep Yadav, Muhammad Shami, और Harshit Rana.
यह भी पढ़ें: IPL Schedule 2025: इस दिन खेला जाएगा आईपीएल का पहला मैच, देखें Full IPL Schedule
IND vs BAN: आज होगा पहला मैच
चैंपियंस ट्रॉफी की लेटेस्ट न्यूज़ के अनुसार IND vs BAN का आज पहला मैच होगा। बांग्लादेश ने टॉस जीत लिया है और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पहला मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होने जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश और इंडिया का ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दोनों ही टीम जोरदार कोशिश करेंगी इस मैच को जीतने की। अब देखना ये है दुबई के मैदान पर कौन अपनी धाक जमा पाएगा।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.