Yuzvendra Chahal Net Worth: करोड़ो के मालिक हैं Yuzvendra, IPL से करते हैं तगड़ी कमाई!

Yuzvendra Chahal Net Worth करोड़ो के मालिक हैं Yuzvendra, IPL से की तगड़ी कमाई!
---Advertisement---

Yuzvendra Chahal Net Worth: इंडियन क्रिकेट टीम के जाने-मैन लेग स्पिन बॉलर बॉलर युज़वेन्द्र चहल को पंजाब सुपर किंग्स की तरफ से इस बार IPL Auction 2025 में 18 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा गया है। जिसके बाद उनकी संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है और आपको बता दें हाल ही में Yuzvendra Chahal का अपनी पत्नी Dhanashree Verma के साथ तलाक हो चुका है। दोनों ने 2020 में गुड़गांव के एक Private Function में शादी की थी। पर्सनल लाइफ भले ही अच्छी न रही हो लेकिन Yuzvendra Chahal ने Professionally काफी Grow किया है। न सिर्फ IPL बल्कि इन चीजों से भी होती है इनकी तगड़ी कमाई जानिए क्या है युजवेंद्र चहल नेट वर्थ?

Yuzvendra Chahal Net Worth जानकर रह जायेंगे दंग

Mint की रिपोर्ट के अनुसार IPL Auction 2025 के बाद Yuzvendra Chahal Net Worth लगभग 45 करोड़ के आस-पास है। IPL के साथ-साथ वह विज्ञापनों से और सोशल मीडिया एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाई करते हैं। मात्र 34 वर्षीय युजवेंद्र चहल का गुरुग्राम में एक आलीशान घर भी है जिसकी कीमत  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 25 करोड रुपए बताई जाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि क्रिकेटर्स ज्यादातर रियल एस्टेट और लग्जरी गाड़ियों में इन्वेस्ट करते हैं। साथ ही आपको यह जानकर हैरानी होगी कि Yuzvendra Chahal क्रिकेटर के साथ-साथ एक गवर्नमेंट जॉब भी करते हैं जो कि उन्हें खेलकोटे के जरिए दी गई है। 

Yuzvendra Chahal Goverment Job

ET Hindi की News Reports के अनुसार उन्होंने खेलकोटे के जरिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी भी प्राप्त कर ली है। भारत में सरकार की तरफ से एक Income Tax Inspector को 4600 ग्रेड पे के हिसाब से मंथली ₹44,900 रुपए से लेकर ₹1,42,400 रुपए के बीच सैलरी भी मिलती है। तो इस हिसाब से अगर देखा जाए तो इस क्रिकेटर की कमाई के कई स्रोत हैं जो Yuzvendra Chahal Net Worth को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL Schedule 2025: इस दिन खेला जाएगा आईपीएल का पहला मैच, देखें Full IPL Schedule

Yuzvendra Chahal Car Collection

Yuzvendra Chahal एक युवा खिलाड़ी है जिन्हें गाड़ियों का काफी शौक है। अगर आप उनकी गाड़ियों का कलेक्शन देखेंगे तो दंग रह जाएंगे वह। Yuzvendra Chahal Car Collection में कई लग्जरी गाड़ियां शामिल है जिसमें Porsche Cayenne S(₹1.93 करोड़), Rolls-Royce(₹6 करोड़), Mercedes Benz C-Class और Lamborghini (₹6 करोड़) जैसी कारे शामिल है। गाड़ियों के इस तरह के कलेक्शन से यह साबित होता है कि युजवेंद्र चहल अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बहुत सक्सेसफुल है।

करोड़ो में है Yuzvendra Chahal IPL Salary

Yuzvendra Chahal Net Worth and IPL Salary

Inside Sports की रिपोर्ट्स की माने तो वर्ष 2011 से वर्ष 2023 तक युजवेंद्र चहल ने IPL के 12 सीजन खेलें है। इस दौरान उन्होंने कुल ₹37.7 करोड़ रुपए की कमाई की। IPL 2024 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ₹6.5 करोड़ रुपए में खरीदा था यानि 2011 से 2024 तक युजवेंद्र चहल की आईपीएल से कुल कमाई ₹44.02 करोड़ रुपए रही। 2025 में Yuzvendra Chahal IPL Salary कुल मिलाकर ₹62.2 करोड़ रुपए पहुँच गयी।

Yuzvendra Chahal Brand Endorsement से कमाते हैं लाखों

सरकारी नौकरी और IPL के साथ-साथ युज़वेन्द्र चहल की कमाई विज्ञापनों के जरिए भी होती है। Times Now की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई रिपोर्ट्स के अनुसार चहल Nike, Vivo, Boom11 और Fanta जैसे कई नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी उनकी तगड़ी कमाई होती है। वो अपने सोशल मीडिया पर प्रमोशनल कंटेंट शेयर करके पैसा कमाते हैं।

हालांकि इन Sources से उनकी कुल कितनी कमाई होती है इस बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन अनुमान है कि इन प्लेटफार्मों से युजवेंद्र लाखों की कमाई कर लेते हैं। हाल ही में Yuzvendra Chahal का तलाक उनकी पत्नी Dhanashree Verma के साथ हुआ है और अनुमान लगाया जा रहा था कि उन्हें Alumni के रूप में अपनी पत्नी को 60 करोड़ रुपए देने होंगे। हालांकि इस रकम की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

Join WhatsApp

Join Now

3 thoughts on “Yuzvendra Chahal Net Worth: करोड़ो के मालिक हैं Yuzvendra, IPL से करते हैं तगड़ी कमाई!”

Leave a Comment