Photo Credit : X/Poco India
ऑफिशियल वेबसाइट और X पर दी गई जानकारी के मुताबिक POCO X7 5G को आज रात 20:00 GMT+ बजे तक ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। इसमे बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है। इस सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गये है पहला POCO X7 और दूसरा POCO X7 Pro। दोनों ही स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते है।
Poco x7 Series Launched Today
POCO X7 5G Series के दोनों स्मार्टफोन POCO X7 और POCO X7 Pro को आज ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया है। इसका ग्लोबल लांचिंग टाइम है 20:00 GMT+ वही इंडिया में इसका लांचिंग इवेंट शाम 5:30 पर शुरू हो गया था। Official Website www.mi.com पर इसका Live Launching Event हुआ था। YouTube पर भी आप इस स्मार्टफोन का लांचिंग इवेंट देख सकते हैं।

1) Poco X7 Series की डिस्प्ले
MI की ऑफिशियल वेबसाइट www.mi.com के अनुसार Poco X7 सीरीज के स्मार्टफोन में स्मूथ स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz होने वाला है। 1.5k Resolution की ये Amoled CrystelRes डिस्प्ले है जो 6.67 इंच की है। ये स्मार्टफोन्स Flagship-level IP68 के साथ आते हैं जो ये प्रूफ करते हैं कि ये स्मार्टफोन्स वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस होंगे।
2) Poco X7 Pro का कैमरा
Poco X7 Pro के कैमरे की बात करें तो वेबसाइट में दी गई डिटेल्स के अनुसार इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होने वाला है और इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा देखने को मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा।
3) Poco X7 Pro की Battery
बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो ये स्मार्टफोन 6550 mAh की कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ आ सकता है। इस फोन की बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए 90 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम दिया गया है। फास्ट चार्जर की सहायता से आपको फोन चार्ज करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
Processor होगा तगड़ा
प्रोसेसर की बात करें तो पोको X7 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 का अल्ट्रा चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। ये प्रोसेसर स्मार्टफोन को फास्ट रन कराने में काफी हेल्पफुल है। आप एक साथ फोन में कई अप्लीकेशन का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। प्रोसेसर इतना फास्ट है कि आपको अपने फोन में हैंग प्रॉब्लम नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Poco X7 सिरीज इस दिन होगी लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स
Poco X7 5G और Poco X7 Pro Price in India
Poco X7 Pro की संभावित कीमत के अनुसार ये स्मार्टफोन ₹24,999 की कीमत पर लॉन्च किया है और अगर बात करे Poco X7 5g की तो ये आपको ₹19,999 की शुरुआती किस्मत पर मिलने वाला है ब्रांड की तरफ से X पर पोस्ट किया गया है जिसमें इसके प्राइस और फीचर्स के बारे में जानकारी दी गइ है। Poco X7 5G और Poco X7 5G Pro Price in India कन्फर्म हो गया जिसे आप Poco India के ऑफिशियल X हैंडल में देख सकते हैं।
G.O.A.T.s never stay in their limits. 🐐
#XceedsAllLimits#POCO#POCOX7Pro5G#Flipkart pic.twitter.com/CiEVq48g0B
— POCO India (@IndiaPOCO) January 9, 2025
When your dreams are limitless, it’s time to wake up #XceedYourLimits #POCO #POCOX75G#Flipkart pic.twitter.com/Y8vBVdV9xL
— POCO India (@IndiaPOCO) January 9, 2025
Poco X7 के स्पेसिफिकेशन
- डिस्पले: Poco X7 5G का डिस्प्ले भी 6.67 इंच की 1.5K Amoled है। इसका रिफ्रेश रेट 120HZ होने वाला है।
- प्रोसेसर: Poco X7 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 का अल्ट्रा चिपसेट प्रोसेसर होगा।
- कैमरा: Poco X7 5G के स्मार्टफोन में 50 एमपी का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है। यह कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आयेगा। प्राइमरी कैमरे को सपोर्ट करेंगे 8 एमपी और 2 एमपी के दो अन्य कैमरे। इसमें 20 एमपी का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है।
- बैटरी: Poco X7 5G के इस स्मार्टफोन में 5110 mAh की कैपेसिटी वाली बैटरी हो सकती है। इसके साथ आपको 45W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सुविधा भी देखने को मिल सकती है।
इस प्लेटफॉर्म पर होगी बिक्री
पोको इंडिया के Official X पोस्ट की माने तो लांच होने के बाद इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर होने वाली है। लांच होने के बाद इसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। लॉन्चिंग में अभी कुछ ही समय शेष है। युजर्स का Excitement बढ़ता जा रहा है। .
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “Poco X7 5G हुआ लॉन्च, यूजर्स को मिलेंगे शानदार फीचर्स, अभी देखे”