Jio Unlimited 5G के शानदार प्लान की खासियतों के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। अगर आप भी जिओ यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए कमाल की साबित हो सकती है क्योंकि अब आपको मात्र 601 रुपए में पूरे एक साल तक 5G Data का आनंद उठाने का मौका मिल रहा है। मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ की तरफ से Jio यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान लॉन्च किया गया है। इस प्लान की कीमत मात्र 601 रुपए है। ये प्लान न सिर्फ अनलिमिटेड डाटा के साथ आता है बल्कि इसमें और भी बहुत से बेनिफिट्स मिलने वाले हैं। आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स…
Jio Unlimited 5G Plan है किफायती
न्यू ईयर की मौके पर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ की तरफ से ग्राहकों को एक बड़ा ऑफर दिया गया है। 2025 के आने से पहले कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक बड़ा धमाका किया है, जिसके तहत मात्र 601 रुपए में ग्राहक पूरे साल तक 5G Data का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें इस समय पूरे देश में Jio के लगभग 49 करोड़ यूजर्स हैं जिनकी सहूलियत के लिए कंपनी की तरफ से ये प्लान लॉन्च किया गया है।
601 प्लान की शर्त
601 प्लान के लिए शर्त सिर्फ इतनी है कि आपके पास पहले से कोई जिओ रिचार्ज प्लान होना चाहिए। आप 601 रुपए के अनलिमिटेड डाटा प्लान का इस्तेमाल तभी कर सकते हैं जब आपके जिओ नंबर पर पहले से डेढ़ जीबी प्रतिदिन वाला डाटा प्लान उपलब्ध होगा।
यानि कि अगर आप Jio 5G के 601 रुपए वाले प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको अपने जियो के नंबर पर 239, 299 या 199 रुपए या इससे ऊपर वाले Plans का रिचार्ज करना होगा, इसके बाद ही आप 601 रुपये वाले Jio Unlimited 5G Plan का फायदा उठा सकते हैं।
Read this also: Vivo Y29 5G हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स और लांग लस्टिंग बैटरी
Jio Unlimited 5G है वाउचर प्लान
अगर आप ये प्लान खरीदना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध My Jio एप्लीकेशन पर जाकर इस प्लान को वाउचर के जरिए लेना होगा। एप्लीकेशन पर 12 अनलिमिटेड 5G अपग्रेड वाउचर दिए गए हैं। इस प्लेन को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप वाउचर के जरिए इसे अपने दोस्तों परिवारों को गिफ्ट भी कर सकते हैं।
मिलेंगे बहुत से बेनेफिट्स
अगर आप 601 रुपए का जिओ 5G गिफ्ट वाउचर ख़रीदते हैं तो आपको इसके साथ मिलेंगे 12 अपग्रेड वाउचर। आप एक-एक करके My Jio एप्लीकेशन के जरिए इसे Redeem करा सकते हैं। एक वाउचर एक ही बार एक्टिवेट होगा। इसके तहत यूजर्स अनलिमिटेड 5G Data और हर दिन मिलने वाले 3 GB/Day अतिरिक्त 4G Data का आनंद उठा सकते हैं।
वाउचर उतने ही दिनों तक वैलिड रहेगा जितना आपका मौजूद प्लान है। आपके हर वाउचर की मैक्सिमम वैलिडिटी 30 दिन की है। उदाहरण के लिए अगर आपका बेस प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है तो आप अनलिमिटेड 5G Data का लाभ भी 28 दिनों तक उठा सकते हैं। कुल 12 वाउचर मौजूद है इसलिए आप 12 महीनों तक इसका लाभ उठा सकते हैं।
Jio Unlimited 5G Plan; इस तरह से करें रिचार्ज
अनलिमिटेड जिओ के डाटा प्लान को रिचार्ज करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट या My Jio एप्लीकेशन के जरिए 601 रुपए का डाटा वाउचर खरीदना होगा। इसमें आपको 12 वाउचर मिलेंगे जिसके तहत आप हर महीने अनलिमिटेड डाटा का बेनिफिट ले सकते हैं। इन वाउचर को My Jio एप्लीकेशन पर उपलब्ध ‘My Vouchers’ के Section पर जाकर Redeem कराया जा सकता है।
Further Read: Thrilling Squid Game Season 2: Release Date in India: जाने कब होगी स्ट्रीमिंग
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.