Image Source: BCCI X
Rishabh Pant भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन के दौरान ये भी नहीं देखते कि उनको कहाँ कहाँ चोटे लग रही हैं। मैदान पर वो अपनी छाप छोड़कर जाते हैं। Ind vs Aus के इस मैच के दूसरे सेशन में ऋषभ पंत को कई बार चोटे लगी। चोटे भी साधारण नहीं थी एक समय तो फिजियो को भी मैदान पर आना पड़ा लेकिन अपनी टीम को उन्होंने बिल्कुल नहीं छोड़ा। चोट खाने के बावजूद वो एक योद्धा की तरह मैदान पर डटे रहे और दिलेरी दिखाते हुए ऐसा छक्का जड़ा कि लोग हैरान रह गए।
ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक बॉलिंग की वजह से लगी चोट
Rishabh Pant News के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हो रही आक्रामक बोलिंग की वजह से सिडनी टेस्ट मैच के दौरान Rishabh Pant को कभी हाथों पर तो कभी हेलमेट पर चोट आई। बोलिंग इतनी अक्रामक थी कि उनके हाथों में खून के थक्के जम गए लेकिन उनका हौसला नहीं टूटा। Ind vs Aus 5th Test 2025 ऋषभ पंत का हौसला तोड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जो रणनीति बनाई थी वो भी बुरी तरह से विफल रही।
ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक बॉलिंग पर Rishabh Pant की बल्लेबाजी उस समय भारी पड़ी जब सिडनी टेस्ट के दौरान उन्होंने भारतीय पारी का पहला छक्का जड़ा। भारत की ओर से ये साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला छक्का था। उन्होंने ब्यू वेब्स्टर की गेंद पर छक्का लगाया। छक्का इतना जोरदार था की गेंद लाने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल करना पड़ा। इसे देखकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया।
RISHABH PANT SMASHED THE FIRST SIX OF 2025 FOR INDIA. 🥶🇮🇳pic.twitter.com/ZyWrt116el
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2025
स्टार्क की गेंद पर हुए थे जख्मी
ऑस्ट्रेलिया के तेज तर्रार गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर Rishabh पंत जख्मी हो गए। लेकिन इस समय वह भारत के अंगद बने हैं उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है क्योंकि Ind vs Aus 5th Test 2025 मे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आने वाली हर चुनौती का बखूबी जवाब दे रहे हैं। Rishabh Pant News के अनुसार चोटिल होने के बावजूद टीम इंडिया के लिए वो रक्षक बनाकर मैदान में उतरे हैं। स्टार्क की गेंद उनके हाथ पर जाकर टकराई जिससे उनके हाथ में खून का थक्का जम गया। दर्द काफी था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और देश के लिए विपक्षी टीम से लगातार लड़ रहे हैं।
Rishabh Pant took a number of heavy hits to the body.#AUSvIND pic.twitter.com/TdyJ1qhm9C
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2025
भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल
Ind vs Aus 5th Test 2025 की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का यह आखिरी टेस्ट मैच है 4 विकेट के नुकसान पर पहले दो सेशन में टीम इंडिया की तरफ से 107 रन बनाए गए सिडनी की पिच पर घास होने की वजह से भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किलें पैदा हो रही हैं। पिच पर पड़ने के बाद बल्लेबाजों को गेंद की डायरेक्शन समझ में नहीं आ रही है, जो उनके लिए परेशानी का कारण है। इस वजह से बहुत सी गेंद ऋषभ पंत के शरीर पर भी जाकर लगी हैं। Rishabh Pant News के अनुसार वो 2 से 3 बार चोटिल हुए हैं जिस वजह से मैच को रोकना भी पढ़ रहा है।
Ind vs Aus 5th Test 2025 में चार बल्लेबाज लौटे पवेलियन
सिडनी में चल रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के टॉप 4 धुरंधर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। टीम इंडिया के लिए ये समय काफी भारी पड़ रहा है। विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और मात्र 17 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं गिल भी 20 रन पर आउट हुए। पारी की शुरुआत की थी के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने जो केवल 4 और 10 रन पर आउट हो गए। टीम इंडिया पर रन बनाने और विकेट बचाने का दबाव बढ़ रहा है। अब देखना ये है कि Ind vs Aus 5th Test 2025 में Rishabh Pant क्या कमाल दिखा पाएंगे।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “Rishabh Pant: हाथों में चोट लगने की बावजूद जड़ा जोरदार 6, हैरान रह गए लोग”