लोकसभा में New Income Tax Bill 2025 को पेश करने से पहले ही इसकी ड्राफ्ट कॉपी सामने आ गई है। ये ड्राफ्ट 622 पन्नो का हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पुराने इनकम टैक्स एक्ट की अपेक्षा नया इनकम टैक्स बिल आसान भाषा में हो सकता है। इनमें कई शब्दों को हटाया जा सकता है। नए इनकम टैक्स के ड्राफ्ट में ये नजर आ रहा है कि अब पूरे 12 महीने को टैक्स इयर (Tax Year) कहा जाएगा जबकि पहले इसे एसेसमेंट ईयर(Assessment Year) कहा जाता था। इसके अलावा ड्राफ्ट में दी गई जानकारी बता रही है की स्टैंडर्ड डिडक्शन से लेकर कैपिटल गैन टैक्स तक सभी में कुछ ना कुछ बदलाव किये गए हैं।
New Income Tax Bill 2025: 1 अप्रैल से होगा लागू
New Income Tax Bill 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगा जिसमें ड्राफ्ट के 622 पन्नों में 536 Section है। इसे एसेसमेंट ईयर को टैक्स ईयर के रूप में परिभाषित किया गया है जो 12 महीनों का होगा। इतना ही नहीं New Income Tax Bill Draft में शेयर बाजार के लिए शॉर्ट टर्म कैपिटल गैन की समय सीमा में कोई भी बदलाव नहीं किए गए हैं। Section 101 (b) के अंतर्गत 12 महीने तक की समय सीमा को ही शॉर्ट टर्म कैपिटल गैन कहा जायेगा।
1 April से शुरु होगा Tax Year
जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि न्यू इनकम टैक्स बिल में अब एसेसमेंट ईयर की जगह टैक्स ईयर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी ड्यूरेशन 1 अप्रैल से 31 मार्च तक रहेगी। यदि कोई नया बिजनेस या रोजगार शुरू किया जाता है तो उस बिजनेस का टैक्स ईयर बिजनेस स्टार्ट के साथ ही शुरू हो जायेगा और फाइनेंशियल ईयर के साथ खत्म होगा। इससे पहले एसेसमेंट ईयर की अवधारणा के अनुसार पिछले फाइनेंशियल ईयर की कमाई को भी शामिल किया जाता था लेकिन टैक्स रिपोर्टिंग प्रणाली में पारदर्शिता और आसानी के लिए इसमें Changes किए गए है।
New Income Tax Bill 2025: आसान भाषा में होगा परिभाषित
New Income Tax Bil को Easy Language मे तैयार करने के लिए इसकी लीगल लैंग्वेज को छोटा रखा गया है। पहले वाला Income Tax Bill 823 पन्नो का था लेकिन इस बार इसमें केवल 622 पन्ने ही देखे जा सकते हैं, लेकिन चैप्टर पहले की तरह 23 ही हैं। इसमें Section बढ़ाकर 536 कर दिए गए हैं, पहले Sections 298 ही थे। New Income Tax Bill के Schedules 16 कर दिये गए है जबकि पहले के Bill मे Schedule की संख्या 14 थी।
यह भी पढ़ें: Budget 2025: क्या Tax Payers को मिली राहत, संशोधित आयकर सीमा मैं हुई बढ़ोतरी?
Digital Transactions और Crypto Assets के नये नियम
New Income Tax Bill 2025 में Virtual Digital Assets के संबंध में कड़े नियम बनाये गये हैं। अनडिस्क्लोज्ड इनकम मे अब नकदी ज्वैलरी और बुलियन के साथ साथ क्रिप्टोअसेस्ट्स भी आयेंगे। ऐसा इसलिए किया गया ताकि Digital Transaction में Transparency लाई जा सके। New Bill में टैक्सपेयर चार्टर को भी Include किया गया है, इससे टैक्स पेयर्स के Rights Protected रहेंगे और टैक्स भरने में पारदर्शिता आयेगी। टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए लाया गया ये नियम नए वित्त वर्ष से चालू होगा।
New Income Tax Bill: इस तरह से होगा लागू
कैबिनेट ने पहले ही New Income Tax Bill को मंजूरी दे दी थी और इसे जल्द ही लोकसभा में पेश किया जाएगा। ये संभावना है कि नए बिल को लोकसभा में एक स्थायी संसदीय समिति को भेजा जाए। जब इस बिल को स्थायी संसदीय समिति की सिफारिशें मिल जाएगी तब सरकार बिल संबंधित संशोधनों के बारे में सोचेगी। संशोधन के बाद नए बिल को दोबारा संसद में भेजा जाएगा जहां इसे मंजूरी दी जाएगी इसके बाद इस बिल पर राष्ट्रपति की मोहर लगेगी फिर आधिकारिक तौर पर New Income Tax Bill 2025 लागू किया जाएगा।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “New Income Tax Bill 2025: बिल की कॉपी आई सामने, जानिए क्या है नए बदलाव?”