Image Credit: BCCI X
मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को कड़ी हार का सामना करना पड़ा है। IND vs AUS का ये 4th टेस्ट मैच था। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने सिरीज को जीतकर 2-1 की बढ़त बना ली है। पांचवा मैच 3 जनवरी को सिडनी मे होगा। आस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद टीम की WTC के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है। भारत के स्टार बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से टीम को इस टेस्ट सीरीज में सफलता नहीं मिल पाई। रोहित शर्मा हो या विराट कोहली सभी का प्रदर्शन मैच में निराशाजनक रहा।
IND vs AUS 4th टेस्ट मैच मे ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
IND vs AUS Test Series के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी को खेला और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दौरान भारत को ₹184 रन से मात दी। इस टेस्ट मैच के दौरान मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लिए 340 रन का टारगेट सेट किया था लेकिन भारतीय टीम मात्र 155 रन ही बना सकी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी Ind vs Aus का आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी 2025 को सिडनी में खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC के फाइनल में अपनी जगह बना लेगी।
How good is Test match cricket 🔥#AUSvIND pic.twitter.com/LlvjMGZC0z
— Cricket Australia (@CricketAus) December 30, 2024
ऑस्ट्रेलियन बोलर्स का दबदबा
मेलबर्न टेस्ट की आखिरी दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स का दबदबा देखने को मिला। इस सेशन के दौरान भारतीय टीम के तीन विकेट गए। केएल राहुल ने तो एक भी रन नहीं बनाए। वहीं धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गए और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया का दबाव भारत पर बन गया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 33 रनों में भारत के तीन विकेट ले लिए। मिचेल स्टार्क की बॉलिंग के दौरान विराट कोहली का कैच उस्मान ख्वाजा ने लिया। ऑस्ट्रेलिया की शानदार बोलिंग की वजह से ही टीम ने इस सीरीज को जीता।
2018-19 और 2020-21 में भारतीय टीम ने रचा था इतिहास
72 years and the wait is over! A historic series victory sees India win a Test Series for the first time in Australia!
CHAMPIONS!!!#TeamIndia 🇮🇳🇮🇳 #AUSvIND pic.twitter.com/LYXQVGvVyi
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 7, 2019
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम ने वर्ष 2018-19 और वर्ष 2020-21 में टेस्ट सीरीज जीती थी और एक इतिहास रचा था। दोनों ही मौके पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2-1 से हराया था। बात करें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तो इसमें अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है जिसमें 10 टेस्ट सीरीज भारत ने जीती है और ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज मे जीत मिली है। एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ भी हुई थी।
Ind vs Aus t20 मे इंडिया ने मारी बाजी
ऐसा नहीं है कि इंडियन टीम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा निराशाजनक रहा है। 2024 में खेले जाने वाली T20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी इस दौरान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी भी खेली थी। 20 ओवर में 7 विकेट पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मात्र 181 रन ही बना पाए जबकि इंडिया ने 205 रनों का टारगेट रखा था।
यह भी पड़े: Border Gavaskar Trophy आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया कमाल
क्या भारत WTC में पहुँच पायेगा?
4th टेस्ट के दौरान भारतीय टीम को जो हार मिली है उसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शायद ही पहुंच पाए। टीम को अब तक 52.78% पॉइंट्स मिले हैं और अभी टीम तीसरी पोजीशन पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 61.46% पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका की टीम 66.67% पॉइंट के साथ WTC के फाइनल में पहुंच चुकी है।
WTC फाइनल में पहुँचने का रास्ता नही है आसान
चौथे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया का हाल RCB और पाकिस्तान जैसा ही हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि WTC मे पहुँचने के लिए भारत को सिडनी के पांचवें टेस्ट मैच को जितना होगा। अगर भारतीय टीम 5th टेस्ट मैच को हार जाती है तो WTC के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। अगर 5th टेस्ट मैच ड्रॉ हो जाता है तो भी भारतीय टीम WTC के फाइनल्स में नहीं जा पाएगी।
इतना ही नहीं अगर भारतीय टीम सिडनी का टेस्ट जीत लेती है तो भी WTC फाइनल तक पहुँचने के लिए इंडिया को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज पर भी नजर रखनी होगी। अगर श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीतेगी तभी टीम इंडिया का चांस होगा WTC फाइनल में पहुंचने का। फिलहाल ऐसा होना आसान नहीं दिख रहा।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
2 thoughts on “IND vs AUS: बॉक्सिंग डे में ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त जीत, 2-1 की बढ़त से भारत की मुश्किलें बढ़ीं”