Image Credit: BCCI X
मेलबर्न में होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 184 रनों से हरा दिया है। टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय 2-1 की बढ़त पर है। Border Gavaskar Trophy की सिरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के आगे 340 रनों का टारगेट सेट किया था लेकिन इंडियन टीम मात्र 155 रनों में ऑल आउट हो गई। क्या भारत WTC में अपनी जगह बना पायेगा? चलिए जानते हैं
Border Gavaskar Trophy: अंपायर का विवादित फैसला
Ind vs Aus 5th test match का मुकाबला अभी बाकी है। दोनों टीमें हर तरह के दांव पेंच खेल रही है। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों की किस्मत साथ नहीं दे रही है। अब यशस्वी जायसवाल को ही ले लीजिए, जिन्होंने भारत के लिए 208 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली लेकिन थर्ड अंपायर ने एक विवादित फैसला दे दिया जिसके चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। दरअसल थर्ड अंपायर ने उन्हें तब आउट किया जब स्निको मीटर में कोई भी हलचल नहीं हुई थी। आपको बता दे मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल के अलावा भारत के लिए किसी भी बल्लेबाज ने 30 रन का आंकड़ा पार नहीं किया था।
Tea on Day 5 of the 4th Test.
Yashasvi Jaiswal and Rishabh Pant have stitched a 79*-run partnership between them 🙌🙌
Scorecard – https://t.co/njfhCncRdL… #AUSvIND pic.twitter.com/awnP0GnKRz
— BCCI (@BCCI) December 30, 2024
ऑस्ट्रेलिया 2-1 की बढ़त पर
Border Gavaskar Trophy की सिरीज में दूसरे सेशन के मैच के दौरान भारत के सिर्फ तीन विकेट हुए थे लेकिन आखिरी सेशन में कंगारूओं ने बाजी पलट दी और 7 विकेट लेकर भारत को 369 रनों पर ही ढेर कर दिया। दूसरी पारी को 155 स्कोर पर ही समेट कर ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से ये मैच जीत लिया और 2-1 की बढ़त बना ली।
इंडियन बैट्समैन नही दिखा पाए कमाल
मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर भारी रही। ऋषभ पंत ने 30 रन बनाए और खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। उनका विकेट ट्रेविस हेड ने लिया और इसके बाद पूरा मैच पलट गया। जहां दूसरे सेशन में भारतीय टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया, वहीं तीसरे सत्र में मात्र 24 रन पर टीम के सातों विकेट चले गए।
Rohit Sharma 9 रन बनाकर आउट हो गए। के एल राहुल ने तो खाता ही नहीं खोला। विराट कोहली सिर्फ 5 रन पर आउट हुए। इस तरह से भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से भारतीय फैंस बल्लेबाजों से ना खुश रहे खासकर ऋषभ पंत से उनके खराब शॉट खेलने की वजह से और इसी कारण टीम तीसरे सेशन के दौरान हार गई।
सभी फैंस की ऋषभ पंत के उसे खराब शॉर्ट को लेकर अलग-अलग राय थी जो कि उन्होंने पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सांझा की है।
Travis Head celebration after dismissing Rishabh Pant. pic.twitter.com/KLcTss0VFh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 30, 2024
ऑस्ट्रेलिया जीती बॉक्सिंग डे टेस्ट सीरीज
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉक्सिंग टेस्ट डे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीत लिया है। हालांकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीतने के लिए अभी उसे मेहनत करनी होगी। मेलबर्न के पांचवें दिन के दौरान भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन आस्ट्रेलिया के लिए जीत की वजह बनी। ऑस्ट्रेलिया टीम के पैंट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने भारतीय टीम के तीन-तीन विकेट लिए। जबकि ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। वही भारत के दो विकेट लेकर नाथन लियोन ने इस जीत में अपनी योगदान दिया।
यह भी पड़े: नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट में लगाया शानदार शतक, पुष्पा की तरह मनाया जश्न
आखिर क्यो हारी भारतीय टीम?
मेलबर्न Border Gavaskar Trophy सीरीज में भारत की हार हुई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और पहली पारी में 474 रन बनाये। भारत की ढीली गेंदबाजी की वजह से इतना बड़ा टार्गेट सेट हुआ। पहली पारी के दौरान मोहम्मद सिराज ने 23 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 122 रन दिये। जब भारतीय टीम ने बैटिंग की तो पहली पारी में मात्र 369 रन ही बना पायी। रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और ऋषभ पंत की लचर बल्लेबाजी की वजह से पहली पारी के दौरान टीम टार्गेट नही तक नही पहुँच पायी। ऐसा माना जा रहा है कि बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
खेल जगत की हर बड़ी खबर और ताजा अपडेट सबसे पहले पाने के लिए अभी Lok Bharat Times से जुड़ें! नोटिफिकेशन बैल दबाएं और हर अपडेट सीधे अपने इनबॉक्स में पाएं।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
2 thoughts on “Border Gavaskar Trophy आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया कमाल”