Photo Credit │Zee Studios│YouTube
Ram Charan Most Awaited Film गेम चेंजर Box Office पर रिलीज कर दी गयी है। Ram Charan Fans ने First Day First Show Dekha। भले ही मूवी की कहानी मे दम न हो लेकिन Ram Charan की Acting ने वाकई में गेम चेंज कर दिया। 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली सारी फिल्मो में Game Changer Movie Box Office Collection सबसे ज्यादा रहा। आइये जानते हैं Game Changer की अब तक का कमाई कितनी है?
Game Changer Movie Box Office Collection
10 जनवरी 2025 को Game Changer को World Wide Release किया गया था। इस फिल्म में रामचरण के साथ एसजे सूर्य और कियारा आडवाणी नजर आए क्रिटिक्स और सोशल मीडिया की तरफ से इस फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाएगी इस पर सभी की नजरें हैं। मेकर्स की तरफ से गेम चेंजर का वर्ल्डवाइड डाटा रिलीज किया गया है, इसके बाद फैन्स के रिएक्शंस आने लगे हैं।
किसी ने इस मूवी को रियल गेम चेंजर कहां तो किसी ने ब्लॉकबस्टर कहा। मेकर्स की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया था जिसमें दिख रहा था “Shankar’s Game Changer Blockbuster 186+ CR GBOC WorldWide On Day 1”। इस पोस्ट पर सिनेमा प्रेमियों ने जमकर रिएक्शंस दिए। इस पोस्ट से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाकई में मूवी कमाल कर रही है।
Game Changer Day 1 Collection; कमाएं करोड़ों
Game Changer मूवी 2025 की ऐसी मूवी है जिसने पहले ही दिन रिलीज होने के बाद सबसे ज्यादा कमाई की है। इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस भी इसी तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं। कोई लिख रहा है कि अभी 1000 करोड़ आने बाकी है। तो कोई यूजर लिख रहा है कि आ गया है बॉक्स ऑफिस का मॉन्स्टर। इस फिल्म को अनप्रिडिक्टेबल बताया जा रहा है। यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में यह मूवी पुष्पा 2 को बीट कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Game Changer Release Date: इस दिन आएगी रामचरण की धांसू मूवी, ट्रेलर आया सामने
कैसा रहा गेम चेंजर का पहला दिन?
रामचरण की मूवी का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे और जैसे ही ये मूवी रिलीज हुई मानो फैंस का भी सब्र टूट गया और सभी निकल पड़े सिनेमा हॉल की तरफ गेम चेंजर का गेम चेंज करने। इंडिया के साथ-साथ बाहर भी रामचरण के फैंस काफी ज्यादा है। उन्हें देखने के लिए अधिकतर लोग थियेटर गए। अलग-अलग भाषाओं में फिल्म ने कमाई की है।

तेलुगु भाषा से 42 करोड़, हिंदी भाषा से 7 करोड़, तमिल भाषा से 2.1 करोड़, कन्नड़ भाषा से 1 लाख और मलयालम भाषा से 5 लाख की कमाई हुई है। गेम चेंजर मूवी बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल कर रही है। इस मूवी की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की पूरी रिपोर्ट आपको sacnilk.com की वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी तो आप यहां पर देख सकते हैं।
कैसी रही Game Changer Movie Hit Or Flop?
गेम चेंजर के निर्देशक S Shankar ने कोई कसर नहीं छोड़ी इस मूवी को ब्लॉकबस्टर बनाने में। फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी बिल्कुल नॉर्मल थी लेकिन रामचरण की वजह से इस कहानी में जो जान आई है वो वाकई में काबिले तारीफ है। कहानी में काफी ट्विस्ट और टर्न हैं। Game Changer Hit Or Flop की बात करें तो ओवरऑल ये मूवी ब्लॉकबस्टर हो सकती है। Kiara Advani और Ram Charan की जोड़ी स्क्रीन पर काफी खूबसूरत लगी।
एसजे सूर्या का रोल भी बहुत पसंद किया गया। बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल का है और गाने के विजुअल भी शानदार हैं। निर्देशन की बात करें तो ये पहली बार है जब डायरेक्टर एस शंकर ने तेलुगू फिल्म का निर्देशन किया है। इससे पहले उन्होंने इंडियन 2 का निर्देशन किया था, जिसका बजट था 250 करोड रुपए। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन रामचरण ने Game Changer की ग्रिपिंग अच्छी रखी है।
इसमें आपको इमोशनल डेप्थ भी देखने को मिलेगी, जिस वजह से ये फिल्म वास्तव में काफी अच्छी है। शुरुआत कमजोर होने के बावजूद इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। आप इस वीकेंड पर अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ देखने जा सकते हैं।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
2 thoughts on “Game Changer Movie Box Office Collection रहा करोड़ों में, पहले दिन पलट गयी बाजी”