Game Changer Release Date Ramcharan’s Dhansu Movie Trailer Will Come On This Day Revealed (Source: Zee Studios Youtube)
S Shankar द्वारा निर्देशित की गयी फ़ेमस एक्टर रामचरण की फिल्म Game Changer Trailer आखिरकार सामने आ ही गया है। बहुत दिनों से इस फिल्म के ट्रेलर की प्रतीक्षा की जा रही थी। ये एक राजनीतिक एक्शन ड्रामा होने वाला है। Game Changer Release Date 10 जनवरी होने वाली है। ट्रेलर से ही फिल्म के बारे में काफी कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है। ट्रेलर देखने के बाद प्रशंसकों की उत्साह दो गुना हो गया है। रामचरण का ये अवतार फैंस के लिए काफी नया है। आइये जानते हैं इस मूवी में क्या-क्या खास देखने को मिलेगा?
धमाकेदार है Game Changer Trailer
भले ही Game Changer Release Date 10 जनवरी को है, लेकिन जबसे Game Changer Trailer रिलीज हुआ है दर्शकों की खुशी का ठिकाना नही रहा। पहले इस मूवी को 2024 में ही रिलीज किया जाना था लेकिन मेकर्स ने अपना फैसला बदल दिया और अब इसे 10 जनवरी को रिलीज करके वो दर्शकों को नए साल का तोहफा देना चाहते हैं। फिलहाल इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 2 जनवरी को इस फिल्म का ट्रेलर शाम 5:04 पर स्ट्रीम किया गया था। ट्रेलर देखने के बाद रामचरण के फैंस काफी तारीफें कर रहे हैं। विदेशों में भी मोस्ट अवेटेड मूवी “Game Changer” के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
प्री रिलीज इवेंट होगा शानदार
जब विजयवाड़ा में गेम चेंजर फिल्म का इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था उस समय फिल्म मेकर दिल राजू की तरफ से ये बताया गया था कि गेम चेंजर का प्री रिलीज इवेंट काफी शानदार होने वाला है। अमेरिका में इसका प्री रिलीज इवेंट काफी सक्सेसफुल रहा। अब तेलुगू राज्यों में एक बड़ा इवेंट ऑर्गेनाइज होने वाला ही। ऐसा माना जा रहा है कि इस इवेंट में आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी शामिल हो सकते हैं।
Game Changer Trailer में दिखा राम चरण का धांसू अवतार
शंकर के डायरेक्शन में बनी गेम चेंजर मूवी में लोगों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इस मूवी में रामचरण का रोल दर्शकों के दिल जीत लेगा। इसमें रामचरण डबल रोल करते नजर आएंगे। रामचरण के अपोजिट कियारा आडवाणी होगी। Game Changer Trailer में राम चरण भृष्टाचार के खिलाफ लड़ते नजर आये।
यह भी देखें: Bigg Boss 18 Contestants: अविनाश को चाहत की माँ ने लिया आड़े हाथ
Game Changer Budget
फिल्म के बजट की बात करें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि Game Changer Budget करीब 450 करोड़ का है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गेम चेंजर में केवल चार गाने हैं, जिसका बजट 75 करोड़ रुपए है। सोशल मीडिया यूजर्स भी इन गानों का बजट देखकर हैरान रह गए। इस मूवी में ग्राफिक्स के साथ-साथ एक्शन सीन पर काफी ध्यान दिया गया है। मूवी में रामचरण की फीस सबसे ज्यादा है। रामचरण के अपोजिट किरदार निभाया है कियारा आडवाणी ने। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस पूरी मूवी के लिए 5 से 7 करोड रुपए चार्ज किए हैं।
RRR की सफलता के बाद राम चरण ने बढ़ायी फ़ीस
Game Changer Budget राम चरण की फीस के बाद बढ़ गया है। रिपोर्ट्स की माने तो RRR मूवी में मिली सफलता के बाद रामचरण एक फिल्म के लिए 100 करोड रुपए चार्ज करते हैं लेकिन Game Changer Release Date आगे बढ़ाने की वजह से रामचरण ने इस फिल्म की फीस में कटौती की है। इस फिल्म को उन्होंने 65 करोड रुपए चार्ज किए हैं। वही फिल्म के निदेशक एस शंकर ने फिल्म के लिए 35 करोड रुपए चार्ज किए हैं।
फैन ने दी धमकी
साउथ एक्टर्स के फैन भी Do or Die वाला एटीट्यूड रखते हैं। हाल ही में रामचरण के फैन की तरफ से मेकर्स को एक अजीबोगरीब लेटर लिखा गया था। इसमें धमकी थी कि अगर अगले साल मूवी का ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया तो वो खुद को मार देंगे। फिर क्या था रामचरण और मेकर्स ने डिसाइड किया कि साल की शुरुआत में ही मूवी का ट्रेलर रिलीज करके फैंस को खुश किया जाए।
यह भी पड़े: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 24: OTT रिलीज़ डेट पर मेकर्स का खुलासा
इसी तरह एंटरटेनमेंट जगत की हर छोटी-बड़ी अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए जुड़े Lok Bharat Times के साथ और अभी बैल आइकन को प्रेस करके नोटिफिकेशंस को चालू करें।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
3 thoughts on “Game Changer Release Date: इस दिन आएगी रामचरण की धांसू मूवी, ट्रेलर आया सामने”