Photo Credit│YouTube│Zee Studios
Fateh Movie Box Office Collection की बात करें तो पहले दिन ये मूवी ज्यादा Collection नहीं कर पाई है और इसका कारण 10 जनवरी को ही रिलीज होने वाली रामचरण की गेम चेंजर को माना जा रहा है। सोनू सूद (Sonu Sood) के निर्देशन में बनी ये पहली फिल्म है। फिल्म के जरिए लगभग 2 साल बाद सोनू ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। आखरी बार उन्हें सम्राट पृथ्वीराज में देखा गया था जो 2022 में आई थी।
इसमें लीड रोल निभाया था अक्षय कुमार ने। फतेह फिल्म में निर्देशन के साथ-साथ सोनू सूद ने लीड रोल भी निभाया है। Fateh Movie Box Office Collection की बात करें तो पहले दिन ये मूवी ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई है। आईए जानते हैं इसका पहले दिन का कलेक्शन कैसा रहा:
दर्शको को पसन्द आई Fateh Movie
Fateh Movie Trailer Release होने के बाद ऐसा लग रहा था कि मानो ये बॉक्स ऑफिस पर आने के बाद कोई नया धमाका कर सकती है। ओपनिंग डे में Sonu Sood New Movie की टिकट की कीमत मेकर्स की तरफ से घटाकर केवल 99 रुपए रख दी गई थी जिस कारण ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इस मूवी को देखा और अब fateh movie box office collection सामने आ चुका है।
रिपोर्ट की माने तो पहले दिन फतेह मूवी ने लगभग तीन करोड़ का बिजनेस किया है, लेकिन प्रेडिक्शन था कि पहले दिन यह मूवी ज्यादा कमाई कर सकती है। शुरुआत धीमी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये मूवी जल्द ही अपने मेकिंग बजट को पार कर लेगी। आने वाले दिनों में इस कलेक्शन को और बढ़ता हुआ देखा जा रहा है।
Fateh Movie Review And Budget
Sonu Sood New Movie Fateh के मेकिंग बजट की बात करें तो इस मूवी के निर्माण में लगभग 25 करोड रुपए खर्च हुए थे। हालांकि अभी तक इस मूवी ने फिल्म मेकिंग में खर्च होने वाले बजट का एक तिहाई भी नहीं कमाया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही ये मूवी इस आंकड़े को पार कर लेगी। मूवी की कहानी बहुत अच्छी है और सोनू सूद ने इस मूवी में अच्छा रोल प्ले किया है। Sonu Sood के फैंस के लिए यह मूवी काफी स्पेशल होने वाली है क्योंकि पूरे 2 साल बाद इस मूवी से सोनू सूद ने बड़े पर्दे पर वापसी की है।

Game Changer से है Competition
Fateh Movie की सीधी टक्कर Game Changer से हो रही है। रामचरण की फिल्म Game Changer को काफी पसंद किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो साउथ की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा पसंद किया जाता है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि रामचरण की मूवी गेम चेंजर, फतेह से आगे निकल जाएगी। सोनू की मूवी को भी कम नहीं आंका जा सकता क्योंकि सोशल मीडिया पर इस मूवी को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
Game Changer Movie Box Office Collection रहा करोड़ों में, पहले दिन पलट गयी बाजी
पलट सकती है बाजी
कमाई की बात करें तो इस समय भले ही गेम चेंजर की कमाई Sonu Sood New Movie फतेह से ज्यादा हो लेकिन आने वाले दिनों में कभी भी यह डाटा पलट सकता है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि Fateh Movie जल्द ही उछाल मार सकता है। अगर आप भी Fateh Movie Box Office Collection Day 1 देखना चाहते हैं तो आप sacnilk.com की इस वेबसाइट पर मूवी का लाइव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Toxic Release Date: Teaser Out होने के बाद फैन्स में दिखी बेताबी
Fateh Movie Story
Fateh movie में Sonu Sood ने डायरेक्शन के साथ-साथ एक्टिंग भी की है। उन्होंने एक रिटायर्ड स्पेशल ऑपरेशन ऑफिसर Fateh का किरदार निभाया है, जो बहुत शांत है लेकिन बहुत से Challenges की वजह से उनके जीवन में उथल-पुथल मच जाती है, एक बार वो फिर से इस दुनिया में चले जाते हैं जहां से वो एक समय में बाहर आए थे। जैकलिन फर्नांडीज ने इस मूवी में “हैकर खुशी” का किरदार निभाया है, जो सोनू सूद यानि फतेह के साथ मिलकर अंडरवर्ल्ड से भिड़ती है। इस दौरान बहुत से राज सामने आते हैं, जो देखना दिलचस्प होगा।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “Fateh Movie Box Office Collection: पहले दिन ही कर दिया कमाल, सोनू उतरे डायरेक्शन की फील्ड में”