Final Destination: Bloodlines, 14 साल बाद वापसी ⏐ फोटो: X
Final Destination:Bloodlines का Trailer रिलीज हो चुका है। जिसकी एक से बढ़कर एक Suspenseful Scenes देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में बहुत से Haunted Scenes हो सकते हैं। आपको बता दे हॉलीवुड की सबसे क्रीपी और अजीबोगरीब फिल्म है फाइनल डेस्टिनेशन। इसका पहला पार्ट वर्ष 2000 में रिलीज किया गया था, ये फिल्म काफी रोमांचक थी। Final Destination: Bloodlines इस Movie Series का 6th Part होगा। आइए जानते हैं कब होगी यह रिलीज और कहां देख सकते हैं इसका ट्रेलर?
Final Destination: Bloodlines Trailer
हाल ही मे Final Destination के 6th Part का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इसमे बहुत से व्यूज आए हैं। इस ट्रेलर को इंग्लिश भाषा के साथ-साथ हिंदी में भी देखा जा सकता है। ट्रेलर से स्पष्ट हो रहा है कि इस मूवी को हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर में आपको यूनिक स्टोरी लाइन के साथ-साथ काफी डरावने सीन्स भी देखने को मिल सकते हैं। ट्रेलर की शुरुआत होती है एक टैटू आर्टिस्ट के साथ जो अपना काम काफी मन लगाकर कर रहा होता है, तभी अचानक ट्विस्ट आता है और चीजें बिगड़ने लगती है, जिससे टैटू आर्टिस्ट की जान चली जाती है।
इस ट्रेलर की लेंथ है 2 मिनट 25 सेकंड की हैं लेकिन शुरू से ही कहानी रोमांच पकड़े हुए हैं जिस कारण व्यूवर्स के लिए इससे नजर हटाना मुश्किल हो गया है। इस फिल्म का ट्रेलर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है यह ट्रेलर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में है और दोनों को ही अलग अलग प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया है।
Final Destination: Bloodlines Trailer in English
The first trailer for ‘FINAL DESTINATION: BLOODLINES’ has been released.
In theaters on May 16. pic.twitter.com/zSTXbEYbkb
— DiscussingFilm (@DiscussingFilm) February 3, 2025
Final Destination: Bloodlines Trailer in Hindi
कब होगी Movie Release
Tony Todd की Movie Final Destination का 6th पार्ट 16 May 2025 तक सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। इस फिल्म को चार भाषाओं में रिलीज किया जाएगा हिंदी, इंग्लिश, तेलुगू और तमिल। ऐसा माना जा रहा है फिल्म के मेकर्स दर्शकों कोऔर भी ज्यादा अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए इसे IMAX Version पर भी Release कर सकते हैं। फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतज़ार है।
क्या होगी Final Destination स्टार कास्ट?
Final Destination के Director हैं Zach Lipovsky और Adam B. Stein. इस Movie की Star Cast की बात करें तो इसमें आपको Tony Todd के साथ साथ Richard Harmon, Brec Bassinger और Teo Briones अहम किरदार निभाते हुए दिखेंगे। इस Movie Series के Writers हैं Lori Evans Taylor और Guy Busick.
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 OTT Release: देखने को मिलेगी 10 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज, फैन्स हुए खुश
2011 मे 5th पार्ट हुआ था रिलीज
Final Destination का 5th पार्ट 2011 में रिलीज किया गया था। इसे भी लोगों ने काफी पसंद किया था। ऐसा माना जाता है कि 5th पार्ट की तरह 6th पार्ट भी काफी लोकप्रिय होने वाला है। आपको बता दें पहले ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि फाइनल डेस्टिनेशन के सिर्फ पांच ही पार्ट बनाए जाएंगे। लेकिन व्यूवर्स डिमांड पर इसका 6th पार्ट 14 साल बाद रिलीज किया जा रहा है जो अपने आप में एक काफी बड़ी बात है।
किसे देखनी चाहिए Final Destination Bloodlines
Final Destination ka trailer जैसे ही रिलीज हुआ इस फिल्म को तगड़े Views आने लगे। इसे देखते हुए हम यह अंदाजा लगा सकते हैं की फिल्म रिलीज होने के बाद सिनेमाघर में छा जाएगी। फाइनल डेस्टिनेशन के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। इस फिल्म के ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म भी सारे पार्ट की तरह बहुत पसंद की जायेगी। 90s के किड्स को ये फिल्म काफी पसंद आई थी।
इतना ही नही Gen-g को भी इस फिल्म के साथ साथ इसके किरदार ने काफी प्रभावित किया था। आज की यंग जनरेशन के लिए ये फिल्म Highly Recommended है। यदि आपको एक्साइटमेंट के साथ-साथ सस्पेंस और हॉरर पसंद है तो आपको जरूर दिखानी चाहिए Final Destination: Bloodlines। मौत को चकमा देने वाली इस कहानी को कमजोर दिल वालों को बिल्कुल भी नहीं देखनी चाहिए।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
2 thoughts on “Final Destination: Bloodlines Trailer रिलीज: 16 मई को सिनेमाघरों में आएगा जबरदस्त हॉरर थ्रिलर!”