Jurassic World Rebirth Release Date in India: जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद काफी Popular हो रहा है। Jurassic World फ्रेंचाइजी की ये सातवीं फिल्म है जो 3 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में डर का माहौल पैदा करने के लिए आ रही है। एक्शन और सस्पेंस से भरपूर ये फिल्म जिसकी हर इंस्टॉलमेंट देखने के बाद दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ जाता है। यह फिल्म इंडिया में कब रिलीज होगी चलिए जानते हैं।
क्या होगी Jurassic World Rebirth Release Date in India
ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों में उत्साह था ये जानने का कि जुरासिक वर्ल्ड की सातवीं इंस्टॉलमेंट कब रिलीज की जाएगी। आपको बता दें कि US में ये फिल्म 2 जुलाई 2025 को रिलीज हो रही है, लेकिन भारत में इस फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है कि US में रिलीज होने के बाद इस फिल्म को जल्द ही भारत में भी रिलीज किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: Jurassic World Rebirth Cast And Crew: आपके फेवरिट किरदार फिर से नज़र आयेंगे सिनेमाघरों मे!
कैसा है ट्रेलर?
Jurassic World Rebirth Trailer देखते ही आप एक रोमांचक यात्रा में निकल पड़ेंगे। आपको बता दें कि जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन (Jurassic World Dominion) मे जो घटनाएं दिखाई गई थी उनके 5 साल के बाद की कहानी दिखाई जाएगी-जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ में। इस इंस्टॉलमेंट में आप देख सकते हैं कि जो डायनासोर बचे हुए हैं वो कुछ खास इलाकों तक सीमित रह गए हैं, जहां उनके लिए अनुकूल वातावरण है लेकिन उनके DNA में कुछ ऐसे रहस्य छिपे हैं जो इंसानों को बचा सकते है। पूरी कहानी बेहद रोमांचक होने वाली है। आईए देखते हैं इसका ट्रेलर।
बेहद रोमांचक होगा जुरासिक वर्ल्ड का ये सफर
आपको बता दें कि जुरासिक वर्ल्ड के सारे पार्ट्स को काफी पसंद किया गया है। ये 31 साल पुरानी फ्रेंचाइजी है जिसका पहला पार्ट आज से 31 साल पहले 1993 में रिलीज किया गया था। पूरी दुनिया के दर्शकों की तरफ से इस मूवी को काफी पसंद किया गया। यदि आप Jurrasic World का कोई भी पार्ट देखेंगे तो आपको अगला पार्ट देखने की उत्सुकता बढ़ जाएगी। लंबे समय से Viewers जुरासिक वर्ल्ड की सातवीं किस्त का इंतजार कर रहे थे जो कि 2025 जुलाई में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Ramayana The Legend of Prince Rama Review: 4K में देखिए रामायण की अद्भुत कहानी
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.