Pushpa 2 OTT Release: देखने को मिलेगी 10 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज, फैन्स हुए खुश

Pushpa 2 OTT Release देखने को मिलेगी 10 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज, फैन्स हुए खुश
---Advertisement---

Image: X

Pushpa 2 मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जो तहलका मचाया है शायद ही कोई इसे भूल पाये। इसी बीच मेकर्स की तरफ से एक नया अनाउंसमेंट किया गया है जिससे फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। Pushpa 2 OTT Release के संबंध में एक नई खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार OTT की Pushpa 2 में 10 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज भी ऐड की जाएगी। इस खबर ने फैन्स की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। आईए जानते हैं पुष्पा 2 OTT पर कब रिलीज होने वाली है?

Pushpa 2 OTT Release होगी इस दिन

न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो Pushpa 2: The Rule को 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। कुछ न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी में ये मूवी OTT पर रिलीज की जा सकती है। ये मूवी हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषा में Stream करेगी। आपको बता दे अभी कुछ ही दिनों पहले मेकर्स की तरफ से स्पष्ट किया गया था की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के 56 दिनों से पहले नहीं आएगी 29 जनवरी को इस फिल्म के रिलीज होने के 56 दिन पूरे हो रहे हैं इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि 30 जनवरी 2025 तक ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ सकती है।

Pushpa 2 OTT Release के बाद बनायेगी नये रिकॉर्ड्स

पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 24: OTT रिलीज़ डेट पर मेकर्स का खुलासा

Pushpa 2 OTT Release के बारे में ये खबर भी वायरल हो रही थी कि इसमें दर्शकों को 10 मिनट की अतिरिक्त मूवी देखने को मिलेगी इसलिए दर्शक काफी एक्साइटेड है। ऐसा माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स तोड़ने के बाद अब यह मूवी पूरी तरह से तैयार है OTT पर झंडा गाड़ने के लिए। हालांकि डेट के बारे में अभी और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि अभी डेट के संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

Allu Arjun Pushpa मूवी है कमाल की

Cinema Halls में जब से पुष्पा 2 को रिलीज किया गया था तब से प्रशंसकों का खूब प्यार इस मूवी को मिला। वीकेंड हो या वीक डेज हाउसफुल ही नजर आए। Allu Arjun Pushpa के 2 इनिंग में काफी डैशिंग लुक के साथ आए। इस मूवी में रश्मिका के साथ उनकी जोड़ी की प्रशंसा जमकर की गई। एक हफ्ते में ही मूवी ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ डाले। 

Allu Arjun Pushpa 2 Box Office Collection

Allu Arjun Pushpa Box Office Collection की बात करें तो अब तक मूवी ने ₹ 1735.4 करोड़ की वर्ल्ड वाइड कमाई कर ली है। हिंदी वर्जन ने भी 800+ करोड़ की कमाई कर ली है। आपको बता दे इस फिल्म में रश्मिका मंदांना, अल्लू अर्जुन, और फहद फाजिल अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा इसमें आपको धनंजय, जागपति राव, रमेश सुनील और अनसूया भारद्वाज जैसे सह कलाकार भी देखने को मिलेंगे। Allu Arjun Pushpa 2 को निर्देशित किया है सुकुमार ने और इसके को प्रोड्यूसर है नवीन यरनेनी और वाई।

यह भी पढ़ें: Dev Joshi हुए Engaged, मंगेतर के साथ Pics देखकर फैन्स हुए खुश

पुष्पा 2 ने सेट किए रिकॉर्ड

Pushpa 2 OTT Release से पहले ही बहुत सारे रिकॉर्ड सेट कर चुकी है। रिपोर्ट्स की माने तो ये मूवी एक मात्र ऐसी मूवी है जिसने इतनी जल्दी World-Wide 1500 करोड़ की कमाई कर ली है। इस मूवी के शुरुआती 17 दिन बहुत ही जबरदस्त थे और फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगातार देखी गई। इस तरह से देखा जाए तो ये फिल्म साल 2024 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है।

हालांकि अभी देखना है कि Pushpa 2 OTT Release के बाद क्या कमाल दिखा पाएगी। फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि कब यह फिल्म OTT पर रिलीज होती है और कब वो इस फिल्म को देख पाएंगे। ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि जल्द ही इस फिल्म की OTT Release के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

Join WhatsApp

Join Now