Delhi Election Voting: विधानसभा वोटिंग 2025 की Breaking News के अनुसार दिल्ली में चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। आम जनता के साथ-साथ दिल्ली के उम्मीदवार भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस बार दिल्ली के 1.56 Voters वोट डालकर दिल्ली की सरकार निश्चित करेंगे। ये विधानसभा चुनाव बेहद रोमांचक है आईए जानते हैं क्यों?
मनीष सिसोदिया ने कही बड़ी बात
इस बार दिल्ली का विधानसभा चुनाव बहुत ही धमाकेदार होने वाला है। मनीष सिसोदिया ने तो दावा तक कर डाला की AAP को प्रचंड बहुमत हासिल होगा और दिल्ली में उनकी पार्टी हैट्रिक मारेगी। वहीं भाजपा की तरफ से भी दावा किया जा रहा है कि उनकी पार्टी UT की सत्ता को हासिल करेगी। आईए जानते हैं रिपोर्टर से क्या बोले मनीष सिसोदिया?
#WATCH दिल्ली: AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, “दिल्ली के लाखों लोग आज अपने कल्याण, अपने विकास और दिल्ली के भले के लिए वोट करेंगे। मैंने प्रार्थना की है कि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाए और हम हर तरह से… https://t.co/TapemtaAYG pic.twitter.com/iZcGehU0Tw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
राष्टृपति ने डाला वोट
राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सुबह 8:45 बजे प्रेजिडेंट इस्टेट के Central School जाकर उन्होंने वोट डाला। नीचे दिए गए ANI की ट्विटर पोस्ट में आप साफ देख सकते हैं।
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu casts her vote for #DelhiElection2025 at Dr. Rajendra Prasad Kendriya Vidyalaya, President’s Estate. pic.twitter.com/FQHq4Yqq0C
— ANI (@ANI) February 5, 2025
पूर्व CEC ने वोट डालकर रिपोर्टर्स से काही ये बात
सुबह 11:11 बजे पूर्व CEC सुशील चंद्रा ने Delhi Assembly Election के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बाहर आकर उन्होंने अपना बयान देते हुए कहा “व्यवस्थाएं अच्छी हैं – मतदान केंद्रों पर हर बुनियादी सुविधा उपलब्ध है। चुनाव आयोग हर बूथ को आदर्श बूथ बनाने की कोशिश कर रहा है। मैं दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है”
#WATCH | After casting his vote for #DelhiAssemblyElection2025, former Chief Election Commissioner Sushil Chandra says, “The arrangements are good – every basic facility is available at the polling booths. The election commission tries to build every booth a model booth. I appeal… pic.twitter.com/XZ87rYZLEq
— ANI (@ANI) February 5, 2025
इस दिन आएगा Delhi Election Exit Poll Result
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 आज शाम के 6:00 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। उसके बाद विभिन्न सर्वे एजेंसी या और न्यूज़ चैनल विधानसभा चुनाव के लिए जारी करेंगे Delhi Election Exit Poll Result। इस संबंध में विभिन्न चैनलो पर लाइव आंकड़े दिखाए जा सकते हैं और अंदाजा लगाया जा सकता है कि रुझान किस तरफ है। हालांकि असली रिजल्ट क्या रहेगा वह तो 8 फरवरी को वोट्स की गिनती होने के बाद ही पता चल पाएगा।
Delhi Election Result Date
699 उम्मीदवारों की किस्मत का ताला बंद है 13766 वोटिंग सेंटर पर जहां पर दिल्ली के करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। Delhi Election Voting Results की बात करें तो यह 8 फरवरी को सामने आएंगे, इसके बाद पता चलेगा कि दिल्ली की सत्ता किसके हाथों में जाती है।
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: Breaking News जारी किया गया पहला आकड़ा, यहां पड़े सबसे कम वोट!
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “Delhi Election Voting Latest Updates: मनीष सिसोदिया का दावा दिल्ली में पार्टी लगाएगी हैट्रिक!”