Delhi Election 2025 Latest Updates: क्या दिल्ली में हो रही है फर्जी वोटिंग? जानिए DCP ने क्या कहा?

Delhi Election 2025 Latest Updates क्या दिल्ली में हो रही है फर्जी वोटिंग जानिए DCP ने क्या कहा
---Advertisement---

Delhi Election 2025 Latest Updates: एनडीटीवी की ऑफिशल वेबसाइट पर Delhi Vidhan Sabha Chunav Live Updates Share की जा रही है। दोपहर 2:59 पर ये न्यूज़ शेयर की गई कि सलीमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार फर्जी वोटिंग करा रहे हैं और AAP के उम्मीदवारों ने इस मुद्दे पर कार्यवाही करने की नारेबाजी भी की। आईए जानते हैं क्या है सच?

पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

जैसे ही AAP के उम्मीदवारों की तरफ से नारेबाजी शुरू की गई वैसे ही पुलिस अधिकारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसी कोई भी स्थिति नहीं है। उन्होंने झगड़े को सुलझाया और अभी स्थिति नियंत्रण में है।

Delhi Voting Percentage: दोपहर 3 बजे तक दिल्ली की Voting रही Average, क्या कहते हैं आकड़े?

क्या था DCP का बयान?

दिल्ली के दक्षिण पूर्व इलाके के DCP रवि कुमार सिंह को भी जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से शिकायत मिली थी कि “भाजपा के चार अतिरिक्त टेबल लगे हुए हैं वहां कैश बाटकर वोट ख़रीदे जा रहे हैं। DCP ने कहा कि “जब हम वहां गए तो ऐसा कुछ नहीं था। वहां चार टेबल तो लगे हुए थे लेकिन ये टेबल अलग-अलग प्रत्याशियों के थे, जिसमें से एक निर्दलीय और दो अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशियों के टेबल थे। सारी टेबल का “टेबल क्लॉथ” एक ही तरह था इसलिए ऐसा भ्रम हुआ कि शायद बीजेपी के ही ये चारों टेबल है।”

इतना नहीं FST टीम की तरफ से एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट भी वहाँ वेरिफिकेशन करने गए और कैश बांटने के आप का खंडन किया। इस समय भ्रम दूर हो चुका है और वहां शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। नीचे दिए वीडियो में देखिए DCP का बयान


यह भी पढ़ें: Delhi Election Voting Latest Updates: मनीष सिसोदिया का दावा दिल्ली में पार्टी लगाएगी हैट्रिक!

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment