Delhi Voting Percentage: दोपहर 3 बजे तक दिल्ली की Voting रही Average, क्या कहते हैं आकड़े?

Delhi Voting Percentage दोपहर 3 बजे तक दिल्ली की Voting रही Average, क्या कहते हैं आकड़े
---Advertisement---

Delhi Voting Percentage: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का इलेक्शन युद्ध शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच में है कांटे की टक्कर। 8 तारीख को इस वोटिंग का रिजल्ट निकलेगा लेकिन वोटिंग की स्थिति काफी दयनीय है। आइये जानते हैं क्या बताते हैं आकड़े? 

3 बजे तक दिल्ली में वोटिंग की स्थिति

आपको बता दें दिल्ली के चुनाव मैदान पर इस समय 699 उम्मीदवारों में टक्कर हो रही है। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है, लेकिन Voting Booths में इतनी शांति देखी जा रही है कि दोपहर 3:00 बजे तक 50% वोट भी नहीं पड़ पाए। 70 विधानसभा सीटों के लिए दोपहर 3:00 बजे तक 46.5% ही वोटिंग की गई। स्थिति चिंता जनक है लेकिन ये उम्मीद की जा रही है कि शाम 6:00 बजे तक वोटिंग डाटा अच्छा हो जाएगा।

Delhi Elections Exit Poll 2025: कौन बनेगा दिल्ली का CM? देखें Survey Reports

क्या है अभी तक का Delhi Voting Percentage?

Delhi Vidhan Sabha Election 2025 की Data Reports दिल्ली में वोटिंग की स्थिति बयां कर रही है। NDTV इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार ये है दिल्ली की वोटिंग स्थिति:

S.No.

Area

Voting Percentage(%)

1

सदर बजार (19)

44.20 

2

बुराड़ी (2)46.25

3

बल्लीमारान54.67

4

मटिया महल47.10

5

करोल बाग39.05
6तिमारपुर (3)

41.53

7चांदनी चौक

39.64

8बदरपुर

44.79

9 जंगपुरा 

44.07

यह डाटा NDTV की ऑफिशल वेबसाइट पर दोपहर 3:50 पर शेयर किया गया था। इससे पहले एनडीटीवी के द्वारा कि की गई पोस्ट के मुताबिक 3:00 बजे तक कुल 46.55% वोटिंग की गई थी। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 6:00 बजे तक सभी मतदाता अपना वोट डाल देंगे।

उत्तर पूर्वी क्षेत्र में सबसे ज्यादा हुआ मतदान

Jagran.com की ऑफिशल वेबसाइट के डाटा की माने तो 3:52 पर शेयर की गई लाइव न्यूज़ के अनुसार दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान हो रहा है। ये मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है जहां अभी तक 55 से 56 फीसदी मतदान हो चुका है। आपको बता दें ओखला और मुस्तफाबाद जैसी जगहों पर असदुद्दीन ओवैसी के पार्टी के प्रत्याशी खड़े हैं और यहां उनका जमकर सपोर्ट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Delhi Election Voting Latest Updates: मनीष सिसोदिया का दावा दिल्ली में पार्टी लगाएगी हैट्रिक!

ज्यादा से ज्यादा किये जाए मतदान- Rajiv Shukla

Delhi Chunav Live न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक Congress Party के सांसद राजीव शुक्ला ने दोपहर 3:37 पर बयान दिया कि “समय रहते लोगों को बाहर जाकर वोट डालना चाहिए।” राजीव ने चुनाव आयोग से रिक्वेस्ट की की जल्द से जल्द मतदान प्रतिशत की घोषणा की जाए। चुनाव आयोग को मतदान समाप्त होने के बाद ये जानकारी सामने लानी चाहिए की कितने प्रतिशत वोट(Voting Percentage in Delhi) पड़े हैं। दिल्ली में आम जनता से समय-समय पर रिक्वेस्ट भी की जा रही है कि आज के दिन अपना बहुमूल्य मत जरूर दें ताकि दिल्ली को मिल सके एक मजबूत सत्ताधारी।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Delhi Voting Percentage: दोपहर 3 बजे तक दिल्ली की Voting रही Average, क्या कहते हैं आकड़े?”

Leave a Comment