Top OTT Release This Week: इस हफ्ते OTT पर आई है ये धमाकेदार वेब सीरीज, देखना ना भूले

Top OTT Release This Week इस हफ्ते OTT पर आई है ये धमाकेदार वेब सीरीज, देखना ना भूले
---Advertisement---

अगर आप भी शौकीन है OTT पर वेब सीरीज या Movies देखने के तो ये खबर आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। Top OTT Release This Week की लिस्ट मे जो वेब सीरीज शामिल है उनके बारे में जानकर आप खुश हो जाएंगे। एक से बढ़कर एक वेब सीरीज आपको पूरे हफ्ते करेंगी Entertain। इस हफ्ते disney+ हॉटस्टार, अमेजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, G5 और लायंस गेट प्ले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये मूवी और वेब सीरीज रिलीज की गई है। आईए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी मूवीज़ और Web Series तहलका मचाएगी? 

Paatal Lok Season 2

Top OTT Release This Week: Paatal Lok Season 2 जयदीप अहलावत जारी रखेंगे आगे की कहानी
Image: X

January OTT Release में सबसे पहले उस मूवी का नाम आता है जो कल रिलीज़ हो गयी है। 17 जनवरी 2025 को अमेजॉन प्राइम पर Paatal Lok Season 2 रिलीज हो गयी है। इस मूवी में आपको बहुत से Twists और Turns देखने को मिलेंगे। इसका दूसरा सीजन पूरे 5 साल बाद रिलीज हुआ है। इसमें आपको जयदीप अहलावत हाथीराम चौधरी का दमदार किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। वो एक बार फिर से हाई प्रोफाइल हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए नजर आएंगे। उनके साथ इस मूवी में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और अनुराग अरोड़ा जैसे कलाकार लीड रोल निभाएंगे।

The Roshans

Top OTT Release This Week: The Roshans
Image: X / Netflix

अगर आप रोशन परिवार के फैन हैं तो आपको January OTT Release की लिस्ट में 17 जनवरी को रिलीज हुई The Roshans वेब सीरीज को जरुर शामिल करना चाहिए। रोशन फैमिली बॉलीवुड की सबसे प्रभावशाली फैमिली में से एक है। यह एक डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज की कहानी शुरू होती है रोशन परिवार के हेड और महान संगीतकार रोशन लाल नागरथ से। उसके बाद धीरे-धीरे कहानी में राकेश रोशन, राजेश रोशन और रितिक रोशन के जिंदगी के सफर को भी आप देख सकेंगे। 

Power of Paanch

 

Top OTT Release This Week: Power of Paanch
Image: X/Samina Shaikh

अगर आपके पास disney+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है तो उसपर कल 17 जनवरी 2025 को Power of Paanch रिलीज हुई है। इसमें आपको दोस्तों की कहानी देखने को मिलेगी जिनकी जिंदगी उस समय पूरी तरह से बदल जाती है जब उन्हें इस बात का पता चलता है कि उनके पास सुपर पावर आ चुकी है। शुरुआत में तो बहुत अच्छा लगता है। लेकिन जब उनके ऊपर जिम्मेदारी आती है तो उन्हें बहुत ही ज्यादा चिढ़ होती है। इसमें आपको जयवीर जुनेजा, रवि अरोड़ा, आदित्य अरोड़ा और यश सहगल जैसे एक्टर किरदार निभाते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: Rifle Club OTT Release: नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू, जानें मूवी की कहानी और स्टार कास्ट

Pani

अगर आपको मलयालम एक्शन थ्रिलर देखना पसंद है तो आपको “पानी (Pani)” जरूर देखनी चाहिए। इसकी कहानी आधारित है केरल के त्रिशूर के अंडरवर्ल्ड पर। इस मूवी की कहानी गिरी(जोजू जॉर्ज) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो न सिर्फ एक खतरनाक डॉन है बल्कि रियल एस्टेट का मालिक भी है। यह मूवी 15 जनवरी 2025 को OTT Platform Sony Liv पर रिलीज हो चुकी है।

Unstoppable

अमेजॉन प्राइम पर एक से बढ़कर एक OTT रिलीज हो रही है। प्राइम वीडियो (Prime Video) पर 15 जनवरी को Unstoppable भी रिलीज हो चुकी है जिसमें आपको देखने को मिलेगी एंथोनी रॉबिंस की कहानी। ये मूवी सच्ची कहानी पर आधारित है। एंथोनी एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जो पैर से कुश्ती करते हैं। एंथोनी का किरदार इस मूवी में जेरेल जेरोम ने निभाया है।

कहानी शुरू होती है एंथनी के हाई स्कूल के स्ट्रगल भरे दिनों से जब उन्होंने मना कर दिया था कि वो कृत्रिम पैरों का उपयोग नहीं करेंगे लेकिन अपनी मेहनत और टैलेंट की बदौलत वो राष्ट्रीय चैंपियन बनते हैं। अगर आपके पास भी प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन है तो आप इस मूवी को एचडी क्वालिटी में जाकर देख सकते हैं। 

With Love, Meghan

Meghan अपने मोंटेसिटो के घर में दर्शकों को आमंत्रित करती है।  With Love, Meghan में आप Meghan की असल जिंदगी की झलक देख पाएंगे। इस वेब सीरीज में टोटल 8 एपिसोड है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 15 जनवरी 2025 को रिलीज की गई थी। यह वेब सीरीज बहुत ही एंटरटेनिंग है। इसमें आप सस्टेनेबल लाइफ के टिप्स, इंटरेस्टिंग रेसिपी और जिंदगी जीने के कुछ खास टिप्स देख सकते हैं।

तो ये थी वो Top OTT Release This Week की लिस्ट जो इस हफ्ते OTT पर रिलीज होने जा रही है या रिलीज हो चुकी है। तो अपने पूरे हफ्ते को बनाए एंटरटेनमेंट से भरपूर या वीकेंडपर करे इसे बिंज वॉच।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Top OTT Release This Week: इस हफ्ते OTT पर आई है ये धमाकेदार वेब सीरीज, देखना ना भूले”

Leave a Comment