Photo Credit: BINGED/X
Rifle Club बॉक्स ऑफिस की एक धमाकेदार मूवी थी यह मूवी थिएटर में रिलीज हो चुकी है लेकिन दर्शक Rifle Club OTT पर देखने के लिए बेकरार है। निर्देशक आशिक अबू ने घोषणा कर दी है कि Rifle Club OTT पर कब रिलीज होने जा रही है। Rifle Club OTT Release Date की बात करें तो यह मूवी आज OTT पर रिलीज की जा चुकी है। यह मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर मूवी है। तो अगर आपको भी एक्शन मूवी पसंद है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है। यह मूवी 1991 की राइफल क्लब के इर्द-गिर्द घूमती है। आईए जानते हैं इस मूवी को कब OTT पर रिलीज किया जाएगा:
किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी मूवी?
Rifle Club की Streaming OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर हो रही है। Rifle Club OTT मे आपको कमाल के एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। भारतीय सिनेमाघरों में इसका प्रीमियर 19 दिसम्बर को हुआ था। ये मूवी एक्शन लवर्स के लिए कमाल की हो सकती है। Netflix ने मूवी के OTT Rights ख़रीदे हैं। अगर आपके पास भी नेटफ्लिक्स का पेड सब्सक्रिप्शन है तो आप इसे घर बैठे अपने मोबाइल पर देख सकते हैं।
कैसा ही Rifle Club का Story-Plot?
Rifle Club OTT Release Date आज है। ये मूवी बहुत ही एंटरटेनिंग है और इसमें भरपूर एक्शन भी दिया गया है। एंटरटेनमेंट और एक्शन का कोंबो है राइफल क्लब। स्टोरी प्लॉट की बात करें तो इस मूवी में आपको राइफल क्लब से संबंधित 1991 के इंसिडेंस देखने को मिलेंगे। आप इसमें रायवरली, कंपटीशन और अप्रिशिएसन जैसे सीन्स देख सकते हैं। इस फिल्म में एक शिकारी की दुनिया देखने को मिलेगी। मूवी का हर एक कैरेक्टर शिकारी के लिए जीता और मरता है।
यह भी पढ़ें: Jailer 2 मे दमदार Performance करते दिखेंगे रजनीकांत, Teaser है जबरदस्त, झंडे गाड़ेगी फिल्म
मूवी की कास्ट
Rifle Club OTT में आपको वानी विश्वनाथ, दिलेश पोथन, हनुमान काइंड और विनीत कुमार की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिलेगी। बॉलीवुड फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप इस मूवी के जरिये मलयालम मूवीज में डेब्यू कर रहे हैं। अनुराग कश्यप के अलावा आपको इस मूवी में दिनेश पोथन और हनुमान काइंड भी एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे। जब यह फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी तो दर्शकों से खूब सराहा था और ऐसी उम्मीद की जा रही है की OTT पर भी इसे उतना ही प्यार मिलेगा। अगर आपने अभी तक यह मूवी नहीं देखी है तो देर किस बात की नेटफ्लिक्स पर यह मूवी स्ट्रीम हो रही है आप इसे वहां देख सकते हैं।
कैसा है OTT Performance?
Rifle Club का इंगेजिंग कंटेंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें काफी बेहतरीन कलाकार नजर आ रहे हैं। जिस वजह से अभी तक का इसका OTT परफॉर्मेंस अच्छा है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में ये मूवी अच्छा रिस्पांस दे सकती है।
किसके लिए होगा बेस्ट एक्सपीरिएंस
अगर आपको अच्छी लगती है टावर तोड़ गोलियां वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म तो आपके लिए यह एक अच्छी मूवी हो सकती है। इसमें आपको शिकारी के सटीक और गजब के डायलॉग देखने को मिलेंगे। एक से बढ़कर एक Scene इस फिल्म में फिल्माए गए हैं। यह फिल्म पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी कामयाबी के झंडा गाड़ आई है और अब ये OTT पर तहलका मचा रही है। इस मूवी में आपको अंडरवर्ल्ड और जिस्मफरोशी की गुमनाम गलियां भी देखने को मिलेगी। इस मूवी को हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ सहित कई भाषाओं में डब किया गया है।
बॉक्स ऑफिस पर जब यह मूवी रिलीज की गई थी तो उसने बहुत अच्छी कमाई की। यह मूवी अब तक 21 करोड़ की कमाई कर चुकी है जो अपने आप में एक अच्छा रिकॉर्ड है और ऐसा माना जा रहा है की OTT पर भी यह मूवी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “Rifle Club OTT Release: नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू, जानें मूवी की कहानी और स्टार कास्ट”