Hrithik Roshan War 2 Updates: अपने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स ने Hrithik Roshan War 2 पर Updates दे दिए हैं। 6 सालों बाद सिनेमाघरों में War 2 रिलीज होने जा रही हैं। कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि शूटिंग के दौरान Hrithik Roshan को चोट लग गई थी, जिसके कारण शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ गया था। जिसके चलते फैंस काफी निराश हो गए थे लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी साल यह मूवी बड़े पर्दे पर हम सब को देखने को मिलेगी।
Hrithik Roshan War 2 Release Date
Ayan Mukherjee के निर्देशन में बनी War 2 साल 2025 में ही बड़े पर्दे में नजर आएगी। 2019 में रिलीज हुई War मूवी ने दर्शकों का खूब दिल जीता था, तभी से फैंस बेसब्री से पार्ट 2 का इंतजार कर रहे थे और अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार Hrithik Roshan War 2 August 14, 2025 को बड़े पर्र्दे पर रिलीज होने जा रही है लेकिन रिलीज होने के पहले ही फिल्म की मार्केटिंग टीम ने इसका प्रमोशन शुरू कर दिया है।
फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी भी मार्केटिंग टीम ने अलग अंदाज में दी है। OCD Times के ट्वीट को quote करते हुए Yash Raj Films ने कुछ यूं ऐलान किया है।
Must say… you have set it up brilliantly even before we have started our marketing of #War2 🔥😎💥😱💪 … there will be mayhem in cinemas on 14 August 2025, worldwide… 😈⚠️‼️🚨🤯 https://t.co/eVmQRLLJtG
— Yash Raj Films (@yrf) March 16, 2025
Hrithik Roshan War 2 Cast
आपको जानकर हैरानी होगी 200 करोड़ के बजट में बन रही War 2 में कई बड़े सितारे देखने को मिलेंगे। जहां एक तरफ Hrithik Roshan के साथ Kiara Advani लीड रोल में दिखेंगी तो वहीं साउथ के सुपरस्टार Jr. NTR भी इस फिल्म में ऋतिक रोशन से लड़ते हुए अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार है। इनके अलावा John Abraham और Shabir Ahluwalia भी इस फिल्म में अपना किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि War Film, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, में Tiger Shroff के साथ-साथ Vaani Kapoor ने लीड रोल निभाया था लेकिन इस बार सीक्वल में उनकी जगह कुछ नए लोगों को मौका दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Anurag Dwivedi Net Worth 2025: करोड़ों के मालिक हैं Anurag, जानें फर्श से लेकर अर्श तक पहुंचने की कहानी!
Hrithik Roshan War 2 Fees
खबरों की माने तो War 2 स्टारर Hrithik Roshan ने इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा फीस चार्ज की है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक Hrithik Roshan को War 2 के लिए ₹48 करोड़ रूपये दिए जा रहे हैं। ऋतिक रोशन के साथ-साथ फिल्म के निर्देशक आयान मुखर्जी को भी ₹32 करोड़ रूपये मिलने की खबरें सामने आई हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन के ओपोजिट कास्ट किए गए Jr. NTR को भी लगभग ₹45 करोड़ के आस-पास फीस दी गई है। हालांकि Lok Bharat Times इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
Hrithik Roshan War 2 Updates: साउथ की मूवी से होगा क्लास
जनता को उम्मीद है कि War की तरह War 2 भी बड़े पर्दे पर शानदार कमाई करेगी लेकिन बता दें कि रिलीज होने के पहले ही एक खबर ये भी सामने आ रही है कि मेकर्स ने फिल्म के OTT Rights बेच दिए हैं। जानकारी के मुताबिक ये OTT Rights कुल ₹120 करोड़ में बेचे गए हैं। हालांकि War 2 के लिए बॉक्स ऑफिस में शानदार कमाई करना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है, क्योंकि इसी दिन बड़े पर्दे पर साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘Coolie’ भी रिलीज होने जा रही है। अब देखना होगा कि आखिर कौन शी फिल्म लोगों के दिलों में ज्यादा जगह बनाती है।
यह भी पढ़ें👇
New OTT Releases This Week: इस हफ्ते की टॉप 6 वेब सीरीज और फिल्में
Hrithik Roshan War 2 Updates के मुताबिक अब देखना ये होगा कि Spy Universe की सीरीज में जुड़ी ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरती है या नहीं। फैंस अपने पसंदीदी स्टार्स को कितना प्यार देते हैं ये तो वक्त ही बताएगा। इस Movie Clash को लेकर आपकी राय क्या है हमें कमेंट में जरूर बताइएगा।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.